हैप्पी श्रीवास्तव के बहुमुखी प्रतिभा को देखते हुए कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने किया मनोनयन
सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार ) दैनिक अयोध्या टाइम्स,
सोनपुर ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने बिहार की सुप्रसिद्ध पार्श्व एवं लोक गायिका हैप्पी श्रीवास्तव को कांफ्रेंस के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ का बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। मूलत: गोपालगंज की रहने वाली हैप्पी श्रीवास्तव वर्तमान में सारण जिला के नगरा प्रखंड स्थित बीबी राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संगीत शिक्षिका के पद पर है। ये अब तक बिहार सहित अन्य प्रदेशों में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों अपनी गायिकी एवं नृत्य का जलवा बिखेर चुकी है। ये वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित बिग मेम साहब प्रतियोगिता में अपनी गायिकी एवं नृत्य की प्रतिभा के बदौलत कई महिला प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए क्राउन विजेता का ताज अपने सर पर धारण की थी। इसके अलावे पटना में बिग गंगा चैनल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में भी ये सफलता का परचम लहरा चुकी है। साथ ही विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के मंच पर भी बेहतरीन गायिकी एवं नृत्य के लिए वर्ष 2017 में सारण के तत्कालीन जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने इन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया था। मिलनसार स्वभाव एवं मृदुभाषी हैप्पी श्रीवास्तव के गाए गीतों के कई कैसेट्स बाजार में आ चुके है। गायन एवं नृत्य के अलावें हैप्पी श्रीवास्तव को अभियन के क्षेत्र में भी महारत हासिल है। ये सारण जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता पर बनाए गए डेक्यूमेंट्री फिल्म में बेहतरीन अभियन कर समाज को जागरूक करने का काम की है। उनकी बहुमुखी प्रतिभा को देखते हुए ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने उन्हें सह जिम्मेवारी सौंपी है। इनके मनोनयन पर कांफ्रेंस के कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव कुमार लाल, बिहार प्रदेश सचिव संजना सिन्हा,प्रेरणा श्रीवास्तव,अनिल सिन्ह, उपाध्यक्ष वीणा वर्मा ,गोविंद बल्लभ , सहित कई लोगों ने बधाई दी है।