Tuesday, February 23, 2021

निलोरुकुन्दपुर गांव पहुंचे पूर्व विधायक प्रेम चौधरी गोलीकांड में मृतक के परिजन से मिलकर दिए सांत्वना

पातेपुर(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स 

पातेपुर के निलोरुकुन्दपुर गांव के खड़गपुर गांव निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद जदयू नेत्री पुर्व विधायक प्रेमा

चौधरी ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। वही इस मामले में वरीय पदाधिकारी से बात कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।


                  मंगलवार की शाम पातेपुर के पूर्व विधायक सह जदयू नेत्री प्रेमा चौधरी पातेपुर के निलोरुकुन्दपुर गांव के खड़गपुर गांव में बीते रविवार की देर रात्रि बाइक सवार दो अपराधियो द्वारा खाना खा रहे जाप नेता के चचेरे भाई राजा कुमार दरवाजे पर बुलाने के बाद गोली मार कर हत्या की जानकारी मिलने पर मृतक के पहुंची थी. मृतक के घर पहुंची श्रीमती चौधरी ने पीड़ित परिवार से मिलकर रोते बिलखते परिजन को ढांढस बंधाया वही गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ी रहने की बात कही। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि इस मामले में मैं पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द अपराधियो की गिरफ्तारी एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही। इस दौरान मृतक राजा कुमार की मां से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा कहा कि राजा की मौत के जिम्मेवार लोगो को किसी भी हाल में बकसा नही जाएगा। इस दौरान मौके पर युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष श्रवण पटेल, अजंत कुमार समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

पूर्व जिला पार्षद सह निजी स्कूल संचालक निकला शराब कारोबारी, साथियों के साथ कई आर्म्स और लाखों कैश के साथ गिरफ्तार

मुज़फ़्फ़रपुर(वरीय संवाददाता) दैनिक अयोध्या टाइम्स।जिले में बीते दिनों जहरीली शराब से हुई 5 लोगों की मौत के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस अब अवैध शराब के खिलाफ एक्टिव मोड में आ गई है इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिले के सरैया और करजा थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं द्वारा एक बड़ी डील की जा रही है जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर सिटी एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में रवाना किया इस टीम में सिटी एसपी के साथ-साथ सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा तथा एसटीएफ और एसआईटी की टीम में मोर्चा संभाला और चार शराब माफियाओं को धर दबोचा एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है जिसमें चार शराब माफियाओं को पकड़ा गया है पकड़े गए चारों शराब माफियाओं में राहुल कुमार और वीरेंद्र ठाकुर जो जिले के रसूलपुर गांव के करजा थाना क्षेत्र के रहने वाले वही अभयानंद शर्मा उर्फ टिंकू शर्मा जो जिले के सरैया थाना क्षेत्र के पोखरैरा के हैं रहने वाले तथा आलोक रंजन उर्फ भोला जो दुबियाही गांव के जैतपुर ओपी क्षेत्र के रहने वाले इन सभी के पास से पुलिस ने एक देशी राइफल दो देसी पिस्टल तीन मैगजीन दो जिंदा गोली और 26 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ-साथ कई अन्य चीजें भी बरामद की है साथ ही कहा कि पकड़े गए शराब माफियाओं के निशानदेही पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की विशेष टीम छापेमारी कर रही है जल्द ही और इनसे जुड़े सिंडिकेट का खुलासा होगा तथा कहा कि बिहार ही नहीं बिहार से बाहर भी इन सभी का अवैध शराब का नेटवर्क जुड़ा हुआ है और यह सभी लोग कैश और चेक के माध्यम से भी अवैध शराब का कारोबार करते हैं कई भरे अपराध कर्मियों और शराब कारोबारियों का इनके साथ जुड़ाव है सभी की पूरी कुंडली पुलिस खंगाल रही है फिलहाल पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान में एक बड़े सिंडिकेट का पता चल गया है । वही प्राप्त सूचनाओं के अनुसार अभयानंद शर्मा उर्फ रिंकू शर्मा जिले के सदर क्षेत्र और सरैया क्षेत्र में एक बड़े निजी स्कूल राइजिंग इंडिया पब्लिक स्कूल के संचालक भी हैं तथा इनकी पत्नी जिला परिषद भी रह चुकी हैं । अब ऐसे में यह अंदाजा लगा पाना पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी थी कि अपराधी तो छोड़ समाजसेवी तथा स्कूल संचालक भी शराब माफिया बन गए है ।

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पातेपुर के नीलो रुकुंदपुर गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया

पातेपुर( वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पुलिस तंत्र पूरी तरह फेल हो चुकी है।आये दिन बिहार में सरेआम लोगो की हत्या हो रही है मासुम बच्चियों के बलात्कार हो रहा है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है। श्री यादव मंगलवार को पातेपुर के नीलो रुकुंदपुर गांव में मृतक राजा कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।

श्री यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए सबालिया अंदाज में कहा कि अगर बिहार में शराब बंदी है तो सरकार को मैं खुला चैलेंज करता हूँ कि तीन महीने की भीतर सभी नेता, विधायक, पुलिस प्रशासन का ब्लड जांच कराई जाए पता चल जाएगा कि कहां शराब बंदी हुई है। अगर शराब बंन्द है तो करोड़ो का शराब कारोबार कैसे हो रहा है। शराब कारोबारी पकड़े जाते है तो उनपर क्या कार्रवाई होती है। कुछ दिन पहले ही हरियाणा व पंजाब से करोड़ो का कारोबार करने वाला शराब माफिया को पकड़कर बिहार लाया गया।अबतक क्यो नही उस कारोबारी का बैंक अकाउंट सील किया गया।शराब बंदी के नाम पर सरकार सिर्फ घोषणा करती है कार्रवाई के नाम पर कारोबार में बड़े बड़े ओहदेदार का पैसा होने के कारण सरकार व प्रशासन खानापूर्ति कर चुप हो जाती है। युवक की हत्या के संबंध में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस हत्या का मुख्य कारण प्रशासन की लापरवाही है।उन्होंने घटना की जांच एसआईटी से कराने की मांग करते हुए सरकार से मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआबजा देने की मांग की।वही दो सप्ताह के भीतर मामले का खुलासा करने एवं छह महीने के भीतर स्पीडी ट्रायल कर दोषी को सजा देने की मांग की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर प्रशासन इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही करती है तो पार्टी स्तर पर इस मामले में परिवार के साथ खड़े होकर आंदोलन किया जाएगा। मृतक राजा कुमार के परिजनों से मिलकर श्री यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया एवं इस विकट घड़ी में साथ खड़े होने की बात कही इस मौके पर जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह कुशवाहा, गुलशन राठौर, जाप नेता गौतम यादव समेत दर्जनो नेता व सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

निःशुल्क आँख जाँच का लगाया गया शिविर

 सारण(ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स।सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत भवन के प्रांगण में अनवर ज्योति आई अस्पताल चकनुर दिघवारा के सौजन्य से मंगलवार के दिन निशुल्क आंख जांच का शिविर लगाया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ कल्याणपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती रेणु देवी ने की जब कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार राय व संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया । इस मौके पंचायत के ग्रामीण  महिलाओं और पुरुषों ने अपने -अपने आंखों का जांच कराया । जिसमें कुल 150 लोगों को आंख जांच की गई उसमें 60 लोगों को मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किया गया अन्य लोगों को दवा और चश्मा लेने के लिए प्रेरित किया गया वही समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वैसे मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन की जाएगी जिन्हें आयुष्मान भारत की कार्ड है।  वैसे लोगों को पटना में निशुल्क ऑपरेशन की जाएगी अन्य लोगो को लैंस लगाने पर पैसा देना होगा । ऑपरेशन फ्री में कई जायेगी जिन्हें आयुष्मान भारत के कार्ड से वंचित हैं । इस मौके पर  कल्याणपुर पंचायत के सरपंच ,वार्ड सदस्य समिति ,अन्य लोग उपस्थित रहे।