पातेपुर(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स
पातेपुर के निलोरुकुन्दपुर गांव के खड़गपुर गांव निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद जदयू नेत्री पुर्व विधायक प्रेमा
चौधरी ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। वही इस मामले में वरीय पदाधिकारी से बात कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।
मंगलवार की शाम पातेपुर के पूर्व विधायक सह जदयू नेत्री प्रेमा चौधरी पातेपुर के निलोरुकुन्दपुर गांव के खड़गपुर गांव में बीते रविवार की देर रात्रि बाइक सवार दो अपराधियो द्वारा खाना खा रहे जाप नेता के चचेरे भाई राजा कुमार दरवाजे पर बुलाने के बाद गोली मार कर हत्या की जानकारी मिलने पर मृतक के पहुंची थी. मृतक के घर पहुंची श्रीमती चौधरी ने पीड़ित परिवार से मिलकर रोते बिलखते परिजन को ढांढस बंधाया वही गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ी रहने की बात कही। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि इस मामले में मैं पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द अपराधियो की गिरफ्तारी एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही। इस दौरान मृतक राजा कुमार की मां से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा कहा कि राजा की मौत के जिम्मेवार लोगो को किसी भी हाल में बकसा नही जाएगा। इस दौरान मौके पर युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष श्रवण पटेल, अजंत कुमार समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।