Wednesday, February 24, 2021

ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस कला-संस्कृति सेल की प्रदेश अध्यक्ष बनी हैप्पी श्रीवास्तव


हैप्पी श्रीवास्तव के बहुमुखी प्रतिभा को देखते हुए कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने किया मनोनयन 

सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार ) दैनिक अयोध्या टाइम्स, 

सोनपुर ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने बिहार की सुप्रसिद्ध पार्श्व एवं लोक गायिका हैप्पी श्रीवास्तव को कांफ्रेंस के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ का बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। मूलत: गोपालगंज की रहने वाली हैप्पी श्रीवास्तव वर्तमान में सारण जिला के नगरा प्रखंड स्थित बीबी राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संगीत शिक्षिका के पद पर है। ये अब तक बिहार सहित अन्य प्रदेशों में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों अपनी गायिकी एवं नृत्य का जलवा बिखेर चुकी है। ये वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित बिग मेम साहब प्रतियोगिता में अपनी गायिकी एवं नृत्य की प्रतिभा के बदौलत कई महिला प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए क्राउन विजेता का ताज अपने सर पर धारण की थी। इसके अलावे पटना में बिग गंगा चैनल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में भी ये सफलता का परचम लहरा चुकी है। साथ ही विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के मंच पर भी बेहतरीन गायिकी एवं नृत्य के लिए वर्ष 2017 में सारण के तत्कालीन जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने इन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया था। मिलनसार स्वभाव एवं मृदुभाषी हैप्पी श्रीवास्तव के गाए गीतों के कई कैसेट्स बाजार में आ चुके है। गायन एवं नृत्य के अलावें हैप्पी श्रीवास्तव को अभियन के क्षेत्र में भी महारत हासिल है। ये सारण जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता पर बनाए गए डेक्यूमेंट्री फिल्म में बेहतरीन अभियन कर समाज को जागरूक करने का काम की है। उनकी बहुमुखी प्रतिभा को देखते हुए ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने उन्हें सह जिम्मेवारी सौंपी है। इनके मनोनयन पर कांफ्रेंस के कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव कुमार लाल, बिहार प्रदेश  सचिव संजना सिन्हा,प्रेरणा श्रीवास्तव,अनिल सिन्ह, उपाध्यक्ष वीणा वर्मा ,गोविंद बल्लभ ,           सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

वाहन अधिनियम को पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को थानाध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए नियमो को पालन करने की दी नसीहत

          सारण(ब्युरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स,               

 सोनपुर पुलिस की गांधीगिरी देख हर कोई मुरीद हो गया। तल्ख और सख्त लहजे में पेश आने वाली पुलिस न सिर्फ नरम दिख रही थी बल्कि नियम तोड़ने वालों को बुधवार को फ़ूल मला पहनाकर उन्हें स्वागत करते हुए यातायात के नियमों को पालन करने की भी नसीहत देते हुए अपने को सुरक्षित के साथ परिवार वालों को भी उनपर भरोसा दिलाने के साथ सही से गाड़ियों का परिचालन करने के नियम के कई गुर भी थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने सिखाए  । दरअसल बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन जन जागरूकता अभियान के तहत हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से वचाव व सुरक्षित वाहनों का परिचालन करने को लेकर शहर के सोनपुर स्टेशन से होते हुए गौतम चौक गोला बाजार के समीप थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने बिना हेलमेट,एक मोटरसाइकिल पर 3 ओभर लोड बाइक सवारों को रोककर माला पहनाकर व गुलाब के फूल देने के साथ-साथ हेलमेट पहनने की नसीहत दे रहे थे। पुलिस के बदले अंदाज को देख बाइक सवार और सड़क पर चल रहे राहगीर थोड़ी देर के लिए हैरत में पड़ गए। थानाध्यक्ष अकिल अहमद अपने  पुलिस जवानों के साथ पूरे सड़क मार्ग पर वाहन चालकों को रुकवा रहे थे। बाइक चालक सोच रहे थे कि उनका चालान पक्का है, लेकिन पुलिस उन्हें फ़ूल और माला देकर हेलमेट पहनने की नसीहत दे रही थी। सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने वाहन चालकों से कहा कि इस बार आपको चालान नहीं, गुलाब दिया जा रहा है ताकि अगली बार जरूर हेलमेट पहनें और हमेशा इस फ़ूल की तरह हमेशा खुश रहें। वहीं, मोपेड-स्कूटी सवार महिलाओं-छात्राओं को भी महिला पुलिसकर्मियों ने गुलाब दिए। इस दौरान महिलाओं को पीछे बिठाकर ले जा रहे एक बाइक सवार को पुलिस अधिकारी ने खुद माला पहनाकर सचेत किया। इस जन जागरूकता अभियान में शामिल रहे शिक्षक राजेश शुभांगी ,समाजसेवी अजय बाबा,राजीव कुशवाहा के साथ के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

आयकर दाता किसानों को पीएम किसान निधि का पैसा लौटाने का निर्देश

राजापाकर वैशाली(संवाद सूत्र),दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 जिला कृषि कार्यालय हाजीपुर द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों के आयकर दाता जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं  वैसे लाभुकों को शीघ्र पैसा वापस करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी महास्वेता घोष ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के  विभिन्न पंचायतों के 75 किसानों के लिस्ट जिले द्वारा जारी की गई है जो किसान इनकम टैक्स अदा करते हैं फिर भी पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं जबकि इस योजना का लाभ सिर्फ किसानों को ही दिए जाने थे।  सरकार का स्पष्ट निर्देश था कि जो आयकर दाता है वह इसका लाभ नहीं ले सकते फिर भी अनेक आयकर दाता लोगों ने भी इस योजना का लाभ उठाया है जो की इस योजना के निर्देश का उल्लंघन है। प्रत्येक पंचायत में कृषि सलाहकारों को आयकर दाताओं की लिस्ट दी गई है जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने जो भी राशि अभी तक उठाई है उसे कृषि निदेशक बिहार सरकार पटना के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते पर जमा करने का निर्देश दिया गया है। विस्तृत जानकारी अपने पंचायत के कृषि सलाहकार से प्राप्त करें ।पैसा वापस लोग नहीं करते हैं तो विधि संवत आवश्यक कानूनी करवाई   की जाएगी।

Tuesday, February 23, 2021

निलोरुकुन्दपुर गांव पहुंचे पूर्व विधायक प्रेम चौधरी गोलीकांड में मृतक के परिजन से मिलकर दिए सांत्वना

पातेपुर(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स 

पातेपुर के निलोरुकुन्दपुर गांव के खड़गपुर गांव निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद जदयू नेत्री पुर्व विधायक प्रेमा

चौधरी ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। वही इस मामले में वरीय पदाधिकारी से बात कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।


                  मंगलवार की शाम पातेपुर के पूर्व विधायक सह जदयू नेत्री प्रेमा चौधरी पातेपुर के निलोरुकुन्दपुर गांव के खड़गपुर गांव में बीते रविवार की देर रात्रि बाइक सवार दो अपराधियो द्वारा खाना खा रहे जाप नेता के चचेरे भाई राजा कुमार दरवाजे पर बुलाने के बाद गोली मार कर हत्या की जानकारी मिलने पर मृतक के पहुंची थी. मृतक के घर पहुंची श्रीमती चौधरी ने पीड़ित परिवार से मिलकर रोते बिलखते परिजन को ढांढस बंधाया वही गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ी रहने की बात कही। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि इस मामले में मैं पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द अपराधियो की गिरफ्तारी एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही। इस दौरान मृतक राजा कुमार की मां से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा कहा कि राजा की मौत के जिम्मेवार लोगो को किसी भी हाल में बकसा नही जाएगा। इस दौरान मौके पर युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष श्रवण पटेल, अजंत कुमार समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।