वैशाली(ब्युरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स।
वैशाली जिले के चेहराकला प्रखण्ड के विधुत प्रशाखा के करहटिया बुजुर्ग पंचायत के विधुत फ्रेंचाइजी ने विधुत विभाग के असिस्टेंट आईटी मैनेजर ,सहायक विधुत अभियंता,कणीय अभियंता, समेत अनोको वरीय अधिकारियों को वाट्सएप के माध्यम से पत्र लिख कर अवगत कराते हुए कहा कि हमलोग जब कोई उपभोक्ता का बिजली बिल का वशूली कर रसीद जारी करते है तो सप्ताह से ज्यादा समय तक बिजली उपभोक्ता के बिल पर पोस्टिंग नही किया जाता है जिस कारण से राजस्व बशूली में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कभी कभी तो उपभोक्ता का कोप भाजन का शिकार होना पड़ता है। वही उपभोक्ता ऑनलाइन बिल भुगतान करता है तो दूसरे दिन ही बिल में पोस्टिंग हो जाता है और आर आर एफ बिजली बिल भुगतान करता है तो सप्ताह क्या कहे पखबारा बित जाता है लेकिन बिल में पैसा पोस्टिंग नही हो पाता है। ये हमलोगो के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता हैं।
श्री पंडित से सभी विधुत विभाग के वरीय अधिकारियों से पत्र के माघ्यम से अवगत कराते हुए ठोस कदम उडाने की मांग की है।