सारण(ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स।सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत भवन के प्रांगण में अनवर ज्योति आई अस्पताल चकनुर दिघवारा के सौजन्य से मंगलवार के दिन निशुल्क आंख जांच का शिविर लगाया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ कल्याणपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती रेणु देवी ने की जब कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार राय व संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया । इस मौके पंचायत के ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने अपने -अपने आंखों का जांच कराया । जिसमें कुल 150 लोगों को आंख जांच की गई उसमें 60 लोगों को मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किया गया अन्य लोगों को दवा और चश्मा लेने के लिए प्रेरित किया गया वही समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वैसे मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन की जाएगी जिन्हें आयुष्मान भारत की कार्ड है। वैसे लोगों को पटना में निशुल्क ऑपरेशन की जाएगी अन्य लोगो को लैंस लगाने पर पैसा देना होगा । ऑपरेशन फ्री में कई जायेगी जिन्हें आयुष्मान भारत के कार्ड से वंचित हैं । इस मौके पर कल्याणपुर पंचायत के सरपंच ,वार्ड सदस्य समिति ,अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tuesday, February 23, 2021
सहदेई मे हिन्दूस्तान क्रिकेट क्लब का फाइनल टूर्नामेंट जीता मदारी इलेवन चकेयाज ने खिताब
सहदेई बुजुर्ग(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स।
सहदेई बुजुर्ग प्रखण्ड के चकेयाज कृषि फार्म में स्थित मैदान में खेले गय हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीत कर मदारी इलेवन चकेयाज ने खिताब अपने नाम कर लिया।विजेता एवं उपविजेता टीम को जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह ने कप प्रदान किया एवं खिलाड़ियों को मेडल आदि देकर सम्मानित किया।
प्रखण्ड के चकेयाज कृषि फार्म स्थित मैदान में खेले गए हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मदारी इलेवन चकेयाज एवं अल्लीपुर के बीच खेला गया।टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुय अल्लीपुर की टीम ने निर्धारित 20 ऑभर में पांच विकेट खोकर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।अल्लीपुर की ओर से सर्वाधिक 68 रन मनीष ने बनाया।जबाब में खेलने उतरी मदारी इलेवन चकेयाज की टीम ने 17 ऑभर 05 गेंद पर 07 विकेट खोकर 228 रन बनाकर यह मुकाबला जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया।विजेता एवं उप विजेता टीम को जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह एवं भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कप प्रदान किया एवं खिलाड़ियों को मेडल आदि देकर सम्मानित किया।विजेता एवं उप विजेता टीम की ओर से कप्तान क्रमशः अभिषेक सिंह एवं रविरंजन ने कप प्राप्त किया।इस मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब मदारी इलेवन टीम के रौनक को दिया गया।रौनक ने 25 गेंद पर सात छक्कों एवं दो चौकों की मदद से 61 रन बनाया।मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मदारी इलेवन टीम के नवीन सिंह को दिया गया।इस मौके पर मनीन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है।जरूरत केवल प्रतिभाओं को तराशने एवं उचित अवसर देने की है।उन्होंने कहा कि प्रखण्ड में सभी सुविधाओं से सम्पन्न एक स्टेडियम की जरूरत है।जो स्टेडियम बनाया गया वह आज खिलाड़ियों के काम नही आ रहा है।क्योंकि यहां खिलाड़ियों के लिये मूलभूत सुविधाओं की कमी है।इस मैच के अंपायर सोनू सिंह एवं मोनू सिंह थे।टूर्नामेंट के आयोजक गोलू सिंह,राजा सिंह,सचिन सिंह एवं धीरज सोलंकी थे। मैच के उदघोषक शिवम कुमार एवं स्कोरर राजा कुमार थे।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह,जगदीश कुमार सिंह,प्रखण्ड भाजपा अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह,मयंक मोहन सिंह,दीपक कुमार सिंह,आदित्य राज सिंह,रुस्तम सिंह,शिवम कुमार आदि उपस्थित रहे।
सहदेई बुजुर्ग मे दूसरे चरन के तहद 32 लोगो को लगा कोरोना का टिका
सहदेई बुजुर्ग(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 के टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार को की गई।इस चरण में कोरोना का पहला टीका लेने वाले लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। प्रथम दिन 32 लोगों को टीका की दूसरी डोज दिया गया।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीका की दूसरी डोज लगाने की शुरुआत सोमवार को की गई।प्रथम दिन कुल 32 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई।इसके पूर्व 483 लक्ष्य के विरुद्ध 418 लोगों को कोविड-19 टीका की पहली डोज दी जा चुकी है।सभी 32 लोगों को एएनएम सुशीला कुमारी और रश्मि कुमारी ने टीका लगाया।जबकि डाटा ऑपरेटर अविनाश कुमार,राकेश कुमार,दिलीप कुमार,आदित्य कुमार,लेखपाल रितेश कुमार के साथ आंगनबाड़ी एवं आशा फैसिलिटेटर ने लाभार्थी की जांच आदि में सहयोग दिया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 के टीकाकरण का अभियान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार केसरी के निर्देशन एवं प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार दुबे के देखरेख में चल रहा है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में डॉ अनिता चौधरी एवं डॉ जीएन पांडेय ने कोविड-19 का टीका लगने के बाद पड़ने वाले विपरीत प्रभावों पर लगातार नजर रखते हुय टिका लगने वाले का ध्यान रखा जाता है।
सोनपुर एलेवन स्टार ने प्रशाशन टीम को 37 रनों से क्रिकेट मैच में किया पराजित
पुलिस प्रशासन हमेशा पब्लिक के साथ है- थानाध्यक्ष अकिल अहमद
सारण(ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद जी के द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह 2021 के मौके पर सोनपुर के डाकबंग्ला मैदान में पुलिस और पब्लिक के बीच क्रिकेट खेल का आयोजन मंगलवार को किया गया। खेल की शुरुआत सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने टॉस करा के खेल का शुरूआत किये। इस क्रिकेट खेल के माध्यम से समाज में यह संदेश दिया जा रहा है की पुलिस प्रशासन हमेशा पब्लिक के साथ है। पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी हो बाढ या कोई और आपदा हो. पुलिस हमेशा पब्लिक की सेवा करने के लिए तैयार रहती है। पुलिस और पब्लिक के आपसी सामंजस्य से ही एक सुंदर सामाज का निर्माण किया जा सकता है। इस आयोजन में सोनपुर प्रशासन और सोनपुर एलेवन स्टार के बीच क्रिकेट मैच सोनपुर के डाक बंगला मैदान में खेला गया । जिसमें प्रशासन के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया । वहीं प्रशासन पहले बैटिंग करते हुए 10 ओभर में 83/5 विकेट खोकर 83 रन बनाए । इस खेल में सोनपुर प्रशासन की ओर से सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने 14 बॉल में 21 रन बनाए जब कि शेखर कुमार 14 बॉल में 18 रन संजय कुमार 11 बॉल में 13 रन बनाए वहीं सोनपुर 11 स्टार की टीम ने लक्ष्य को पीछा करते हुए 10 ओवर में 120/ 4 विकेट खोकर अपना परचम लहराया वहीं प्रशासन की टीम 37 रन से पराजित हुआ । इस अवसर पर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने जीते व हारे हुए टीम को कप प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच एक मित्रता के साथ रह कर सामाजिक बुराइयों, जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ समाज में हो रहे अपराध पर काबू पाने के लिए प्रशासन और पब्लिक के बीच सीधा संवाद हो ,तभी समाज में भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। प्रशासन सदैव समाज के मित्र होते हैं । इस मौके पर उपस्थित रहे शिक्षक राजेश सुभंगी ,समाजसेवी अजय बाबा, सौरभ सोलंकी ,सोनू कुमार ,कुंदन कुमार ,छोटू कुमार ,अनूप कुमार, संजय कुमार, रोहित कुमार, मदन भगत के साथ अनेक प्रशाशन व आम जनता उपस्थित होकर हो रहे क्रिकेट खेल का आनन्द लिया ।