Tuesday, February 23, 2021

सोनपुर एलेवन स्टार ने प्रशाशन टीम को 37 रनों से क्रिकेट मैच में किया पराजित

                                  पुलिस प्रशासन हमेशा पब्लिक के साथ है- थानाध्यक्ष अकिल अहमद 

सारण(ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स                       सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद जी के द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह 2021 के मौके पर सोनपुर के डाकबंग्ला मैदान  में पुलिस और पब्लिक के बीच क्रिकेट खेल का आयोजन मंगलवार को किया गया। खेल की शुरुआत सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने टॉस करा के खेल का शुरूआत किये। इस क्रिकेट खेल के माध्यम से समाज में यह संदेश दिया जा रहा है की पुलिस प्रशासन हमेशा पब्लिक के साथ है। पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी हो बाढ या कोई और आपदा हो. पुलिस हमेशा पब्लिक की सेवा करने के लिए तैयार रहती है। पुलिस और पब्लिक के आपसी सामंजस्य से ही एक सुंदर सामाज का निर्माण किया जा सकता है।  इस आयोजन में सोनपुर प्रशासन और सोनपुर एलेवन स्टार के बीच क्रिकेट मैच सोनपुर के डाक बंगला मैदान में खेला गया ।  जिसमें प्रशासन के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया । वहीं प्रशासन पहले बैटिंग करते हुए 10 ओभर में 83/5  विकेट खोकर 83 रन बनाए । इस खेल में सोनपुर प्रशासन की ओर से सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने 14 बॉल में 21 रन बनाए जब कि शेखर कुमार 14 बॉल में 18 रन संजय कुमार 11 बॉल में 13 रन बनाए वहीं सोनपुर 11 स्टार की टीम ने लक्ष्य को पीछा करते हुए 10 ओवर में 120/ 4 विकेट खोकर अपना परचम लहराया वहीं प्रशासन की टीम 37 रन से पराजित हुआ । इस अवसर पर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने जीते व हारे हुए टीम को  कप प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर उन्होंने  कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच एक मित्रता के साथ रह कर  सामाजिक बुराइयों, जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ समाज में हो रहे अपराध पर काबू पाने के लिए प्रशासन और पब्लिक के बीच सीधा संवाद हो ,तभी समाज में भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। प्रशासन सदैव समाज के मित्र होते हैं । इस मौके पर उपस्थित रहे शिक्षक राजेश सुभंगी ,समाजसेवी अजय बाबा, सौरभ सोलंकी ,सोनू कुमार ,कुंदन कुमार ,छोटू कुमार ,अनूप कुमार, संजय कुमार, रोहित कुमार, मदन भगत के साथ अनेक प्रशाशन व आम जनता उपस्थित होकर हो रहे क्रिकेट खेल का आनन्द लिया ।

श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का दूसरे दिन अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ का हुआ शुभारंभ

                                                                     सारण(ब्युरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स,                 सोनपुर हरिहरनाथ के पावन भूमि पर श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम मे चल रहे श्रीब्रह्मोत्सव महायज्ञ के दुसरे दिन मंगलवार को पँचाँग पुजन मण्डप प्रवेश एवँ अग्निमन्थन के द्वारा श्री अग्नि नारायण भगवान प्रकट हुए। इसके साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मण्डप की परिक्रमा की उसके बाद मात्र पाँच मिनट मे निराकार अग्नि धर्षण के द्वारा यज्ञमण्डप मे भक्तोँ के बीच प्रकट हुए। इस अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं को सम्वोधित करते हुए स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी ने कहा कि 24 .2 को श्री वैष्णव एवं बैदिक सम्मेलन होगा ,25.2 को भव्य श्री रथ यात्रा सोनपुर होते हुए हाजीपुर तक जायेगी 26.2 दिव्य महाभिषेक एवं रात्रि में विवाह महोत्सव जब कि 27.2 को महा पूर्णाहुति एवं भण्डारा का आयोजन होगा वही उन्होंने यह भी अग्नि चार प्रकार की है। एक बडबाग्नि दुसरा जठराग्नि तीसरा योगाग्नि चौथा स्मशाग्नि यज्ञाग्नि । यज्ञाग्नि के द्वारा यज्ञ का हवन होता है। बडबाग्नि समुद्र मे होता है उससे भी प्रकट होता है। पेट मे जठराग्नि भोजन पकाने का काम करता है। योगाग्नि योग के द्वारा प्रकट होता है और पाँचवी स्मशान अग्नि जो चित मे होता है। अग्नि कल्याण कारी एवँ विनाश कारी भी है। जो भक्त अग्नि को नारायण रुप मे पुजते है उनके लिए कल्याणकारी है। इस अवसर पर धर्ममँच का पुजन हुआ एवँ डा. निर्मल शास्त्री पुज्य कुशेश्वर चौधरी श्री जनार्दन दीक्षित व्यास पुज्य श्री बिष्णुचित् जी महाराज झारखंड पीठाधीश्वर जी महाराज के द्वारा दिव्य प्रवचन भी हुआ। इस अवसर पर एडीजी सुपौल आलोक पाठक यज्ञ यजमान ,दिलीप झा ,फूलबाबू झा इन्दौर आशा पाठक ,राजकली देवी ,सुधाँशु सिह ,निर्मला तिवारी एवँ ज्योतिषाचार्य नन्दकिशोर तिवारी ,आचार्य पवन शास्त्री आचार्य राजीव झा आचार्य विनोद तिवारी ,आचार्य चन्द्र कान्त झा विवेकानंद शास्त्री वाल्मीकि शास्त्री एवँ दर्जनाधिक विद्वान उपस्थित थे।

विधुत फ्रेंचाइजी के द्वारा वशूली का पैसा ससमय उपभोक्ता के बिल में पोस्टिंग नही होने से उपभोक्ता खासे नाराज : जगमोहन पंडित


वैशाली(ब्युरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली जिले के चेहराकला प्रखण्ड के विधुत प्रशाखा के करहटिया बुजुर्ग पंचायत के विधुत फ्रेंचाइजी ने विधुत विभाग के असिस्टेंट आईटी मैनेजर ,सहायक विधुत अभियंता,कणीय अभियंता, समेत अनोको वरीय अधिकारियों को वाट्सएप के माध्यम से पत्र लिख कर अवगत कराते हुए कहा कि हमलोग जब कोई उपभोक्ता का बिजली बिल का वशूली कर रसीद जारी करते है तो सप्ताह से ज्यादा समय तक बिजली उपभोक्ता के बिल पर पोस्टिंग नही किया जाता है जिस कारण से राजस्व बशूली में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कभी कभी तो उपभोक्ता का कोप भाजन का शिकार होना पड़ता है। वही उपभोक्ता ऑनलाइन बिल भुगतान करता है तो दूसरे दिन ही बिल में पोस्टिंग हो जाता है और आर आर एफ बिजली बिल भुगतान करता है तो सप्ताह क्या कहे पखबारा बित जाता है लेकिन बिल में पैसा पोस्टिंग नही हो पाता है। ये हमलोगो के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता हैं।

श्री पंडित से सभी विधुत विभाग के वरीय अधिकारियों से पत्र के माघ्यम से अवगत कराते हुए ठोस कदम उडाने की मांग की है।

Monday, February 22, 2021

हाजीपुर रामअशीष चौक के समीप परीक्षार्थी को लगा वाहन से ठोकर सदर अस्पताल में किया गया भर्ती,किया पीएमसीएच रेफर,रास्ते मे मौत गांव में पसरा सन्नाटा

बिहार (ब्युरो चीफ-अखिलेश कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मौदह डीह ग्राम के सविंद्र सिंह के 16 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार को रविवार को हाजीपुर के रामअशीष चौक पर अज्ञात वाहन से जोरदार ठोकर मरते हुए वाहन चालक गाड़ी लेकर फरहरा हो गया,स्थानीय लोगो ने आनन फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया प्राथामिकी उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।पीएमसीएच में भर्ती करते ही डॉक्टर ने उक्त बालक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में परिजन के पहुंचने के बाद  अस्पताल प्रशासन ने कागज़ी करवाई करते हुए शव को परिजन को सौप दिया गया। परिजन शव को अपने गांव लेकर सोमवार को सुबह दाहसंस्कार कर दिए।

मालूम हो कि मनीष कुमार इस बार मैट्रिक परीक्षा देने हाजीपुर के सतेंदर नरायण सिंह महाविद्यालय में हाजीपुर कमरा किराये पर लेकर रोजाना परीक्षा देने जाता था रविवार को छुट्टी समझकर कमरा से बाहर रामअशीष चौक सब्जी खरीदने के निकला था कि अचानक अज्ञात वाहन से ठोकर लग गया और घायल हो गया। और इलाज के दौरान मौत हो गया।

    मालूम हो कि  गांव मौदह डीह में मनीष की मौत से कोहराम मच गया है  परिजनों का रो रो का बुरा हाल हो गया है। परिजनों से मिलने लगातार रिस्तेदारों पहुँच रहे है। कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी पहुँच परिजनों को सांत्वना दिए।