Tuesday, February 23, 2021

विधुत फ्रेंचाइजी के द्वारा वशूली का पैसा ससमय उपभोक्ता के बिल में पोस्टिंग नही होने से उपभोक्ता खासे नाराज : जगमोहन पंडित


वैशाली(ब्युरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली जिले के चेहराकला प्रखण्ड के विधुत प्रशाखा के करहटिया बुजुर्ग पंचायत के विधुत फ्रेंचाइजी ने विधुत विभाग के असिस्टेंट आईटी मैनेजर ,सहायक विधुत अभियंता,कणीय अभियंता, समेत अनोको वरीय अधिकारियों को वाट्सएप के माध्यम से पत्र लिख कर अवगत कराते हुए कहा कि हमलोग जब कोई उपभोक्ता का बिजली बिल का वशूली कर रसीद जारी करते है तो सप्ताह से ज्यादा समय तक बिजली उपभोक्ता के बिल पर पोस्टिंग नही किया जाता है जिस कारण से राजस्व बशूली में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कभी कभी तो उपभोक्ता का कोप भाजन का शिकार होना पड़ता है। वही उपभोक्ता ऑनलाइन बिल भुगतान करता है तो दूसरे दिन ही बिल में पोस्टिंग हो जाता है और आर आर एफ बिजली बिल भुगतान करता है तो सप्ताह क्या कहे पखबारा बित जाता है लेकिन बिल में पैसा पोस्टिंग नही हो पाता है। ये हमलोगो के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता हैं।

श्री पंडित से सभी विधुत विभाग के वरीय अधिकारियों से पत्र के माघ्यम से अवगत कराते हुए ठोस कदम उडाने की मांग की है।

Monday, February 22, 2021

हाजीपुर रामअशीष चौक के समीप परीक्षार्थी को लगा वाहन से ठोकर सदर अस्पताल में किया गया भर्ती,किया पीएमसीएच रेफर,रास्ते मे मौत गांव में पसरा सन्नाटा

बिहार (ब्युरो चीफ-अखिलेश कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मौदह डीह ग्राम के सविंद्र सिंह के 16 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार को रविवार को हाजीपुर के रामअशीष चौक पर अज्ञात वाहन से जोरदार ठोकर मरते हुए वाहन चालक गाड़ी लेकर फरहरा हो गया,स्थानीय लोगो ने आनन फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया प्राथामिकी उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।पीएमसीएच में भर्ती करते ही डॉक्टर ने उक्त बालक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में परिजन के पहुंचने के बाद  अस्पताल प्रशासन ने कागज़ी करवाई करते हुए शव को परिजन को सौप दिया गया। परिजन शव को अपने गांव लेकर सोमवार को सुबह दाहसंस्कार कर दिए।

मालूम हो कि मनीष कुमार इस बार मैट्रिक परीक्षा देने हाजीपुर के सतेंदर नरायण सिंह महाविद्यालय में हाजीपुर कमरा किराये पर लेकर रोजाना परीक्षा देने जाता था रविवार को छुट्टी समझकर कमरा से बाहर रामअशीष चौक सब्जी खरीदने के निकला था कि अचानक अज्ञात वाहन से ठोकर लग गया और घायल हो गया। और इलाज के दौरान मौत हो गया।

    मालूम हो कि  गांव मौदह डीह में मनीष की मौत से कोहराम मच गया है  परिजनों का रो रो का बुरा हाल हो गया है। परिजनों से मिलने लगातार रिस्तेदारों पहुँच रहे है। कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी पहुँच परिजनों को सांत्वना दिए।

स्काउट गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन एवं लेडी पावेल के जन्मदिवस को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया

  राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र' दैनिक अयोध्या टाइम्स।

स्काउट गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के संयुक्त जन्म दिवस के अवसर पर राजापाकर प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालयों में भारत स्काउट गाइड वैशाली के जिला सलाहकार सह बीआरपी राजापाकर प्रमोद कुमार के कुशल नेतृत्व में विश्व चिंतन दिवस एवं विश्व स्काउट दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी मध्य एवं उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों के सहयोग से विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच में चित्रकला, भाषण, रंगोली, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए मध्य विद्यालय राजापाकर में जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी ने कहा कि " सदा हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा, सदा ईमान हो सेवा के पथ" पर हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए।साथ ही साथ विश्व पर्यावरण को संतुलित करने के लिए भी प्लास्टिक टाईड टर्नर पर भी कार्य करने के लिए संदेश दिया। उन्होंने सामाजिक कुरीतियां एवं विभिन्न प्रकार के अंधविश्वासों को दूर भगाने के लिए बच्चों एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई।विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया है। सभी विद्यालयों के स्काउट्स गाइड्स के साथ साथ मध्य विद्यालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी, गाइड्स रोशनी, मनीषा भारती, अंजली ,रूपा ,अफसाना, सोनाली वर्मा , स्काउट्स राहुल कुमार मुकेश कुमार, रंजन कुमार, अमित कुमार ,शिक्षक शिव शंकर प्रसाद सिंह, अरशद आलम सभी संकुल समन्वयक तथा स्काउट गाइड के सभी नामित शिक्षकों आदि सभी ने आज के कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।

प्रतिमा विसर्जन में अश्लील गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में बीती हुई मारपीट की घटना

राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

.रंजिश में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के आने जाने वाले रास्ते को बांस बल्ला लगाकर घेरा     

 थाना क्षेत्र के बखरी बराई गांव में बीती रात मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाने बजाने को लेकर  दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई । वही घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष नौशाद आलम सुरक्षाबलों के साथ मौके पर पहुंचे एवं लोगों को समझाया बुझाया तथा मामले को शांत कराया तथा थाने में आकर दोनों पक्षों को आवेदन देने की बात कही। मालूम  हो कि बखरी बराई पैक्स में बीते 15 फरवरी को हुए हुए थे। पैक्स चुनाव के रंजिश को भी लेकर भी इस विवाद को जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें एक समुदाय (जाति) के लोगों ने दूसरे समुदाय( जाति) के आने जाने का रास्ता बांस बल्ला लगाकर बंद कर दिया।स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बतायी गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि  घटनास्थल पर विवाद की सूचना पाकर सुरक्षा बलों के साथ पहुंचे थे।

 दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। दोनों पक्षों के लोगों को थाने पर आकर आवेदन देने की बात कही गई है तथा थानाध्यक्ष ने कहा कि फिर भी विवाद बढ़ता तो लोगों की पहचान  कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।