Monday, February 22, 2021

22 वाँ श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की निकली गयी कलशयात्रा

     सारण( ब्यूरो चीफ ) दैनिक अयोध्या टाइम्स                     सोनपुर के पावन भूमि हरिहर क्षेत्र में श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम नौलखा मन्दिर सोनपुर का कलशयात्रा पारम्परिक विधि विधान से विद्वानों द्वारा वैदिक मँत्रोँ का उच्चारण करते हुए सोमवार को 22 वाँ श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज प्रारम्भ हुआ। इस  कलशयात्रा मे  पीतबस्त्र धारण किये हुए शिर पर कलश लिए माताये बहनेँ गोविंद जय जय गोपाल जय का सँकीर्तन करते हुए आगे बढ रही थी। हरिहरनाथ मन्दिर होते हुए समस्त सोनपुर नगर की परिक्रमा करते हुए चिडिया बाजार होते हुए श्रीगजेन्द्रमोक्ष धाट पर आकर जलमातृका थलमातृका स्थलमातृका वरुण देवता का पुजन कर मँगलगायन करते हुए यज्ञशाला की परिक्रमा करते कलश स्थापित किये गये। कलशयात्रा मे यज्ञ यजमान दिलीप झा ,रतन कुमार कर्ण इन्दौर के फूलबाबू झा ,निर्मला तिवारी, राजकली देवी ,सुधाँशु सिह चल रहे थे साथ ही भोला सिह अमरनाथ सिह ,पँ0 नन्दकिशोर तिवारी ,पवन शास्त्री शिवनारायण शास्त्री डा0 नारायणाचार्य एवँ सन्तो्ँ की टोलियां चल रही थी। अन्त मे समस्त कलश यात्रियों को सम्बोधित करते हुए स्वामी लक्ष्मणाचार्य ने कहा कि मानव जीवन मे जल का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जल नही तो जन्म नही। जल से मनुष्य पवित्र होता है। गर्भ धारण से अन्तेष्टी पर्यन्त जल की आवश्यकता है। यज्ञोँ मे भी विना जलयात्रा जलाहरण का कोई कार्य नही होता। मानव जीवन मे जल अति महत्वपूर्ण अँग है।इसलिए सभी मे वरुणदेव प्रधान है।

नाला नही मानो स्वर्ग में जाने का रास्ता हो,मुखिया वार्ड के ऐसा कारनामा जानकर हैरान मत होना

बेतिया( ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स,सेमरी पंचायत के वॉर्ड संख्या 05 के विकास को देखकर तो खुद विकास भी शरमा जाये। इस वॉर्ड  की ख़ूबसूरती यहां आने के बाद ही पता चलता है, मानो जैसे स्वर्ग में आए हो ,हंसिए नहीं सोचिए, इस वॉर्ड में नाला न होने से बहुत परेशानी हुआ करता था। जैसे-तैसे करके नाला पास भी हुआ और बन भी गया और बना भी तो इतना उच्च स्तर का बना कि अभी मुखिया जी और वॉर्ड सदस्य जी बदले भी नहीं कि नाला निर्माण होने के लिए कब से तैयार है।

ख़ैर इससे आपको क्या करना मेरे बोलने से थोड़े ही कुछ होने वाला है शायद ये पढ़ने के बाद आपको लगे कि आपके साथ बुरा हो रहा है लेकिन ये ज़्यादा दिनों के लिए नहीं, बस कुछ ही दिनों बाद मुखिया जी, पंच जी, सरपंच जी और वॉर्ड सदस्य जी लोग आपके घर जाकर कुछ अनोखे- अनोखे कार्य गिनाएंगे जैसा कि उन्होंने अपने जेब से ख़र्च किया हो। और आप उनके मीठे-मीठे बातों में आ जाएंगे और फिर उन्हीं को वोट देंगे जो फिर आने वाले 5 सालों तक आपको दिखाई नहीं देंगे।

यहां मैं सेमरी पंचायत वार्ड संख्या 5 की कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं जिसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विकास की सीमा क्या है?

सेमरी पंचायत के सभी वार्डों समस्याओं को मैं एक-एक कर चुनाव से पहले अपने इस कलम के माध्यम से उजागर करने की कोशिश करूंगा।

सड़क मार्ग के निर्माण नही होने व पैसा के बंदरबाट होने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण

                                सारण (ब्यूरोचीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स।                       सोनपुर प्रखंड के नया गांव मकरा में पंचम राज्य वित्त आयोग द्वारा स्वीकृत योजना के नाम पर लाखों रुपए की अग्रिम राशि के उठाव के बाद कार्य नहीं कराए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए हो गये। आक्रोशित ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी के विरुद्ध नारे लगाते हुए कहा कि यहां पूर्व में नरेगा से ईट्टीकरण का कार्य तथा विधायक फंड से ढलाई का कार्य हो चुका है इसके बावजूद घोटाला करने के लिए इसी सड़क पर जिला परिषद पंचम राज्य वित्त आयोग की ओर से रुपए का उठाव कर लिया गया है। यह सरासर गलत है।पंचायती राज विभाग द्वारा कार्य पूर्ण करने का समय सीमा दो माह का दिया गया था। परन्तु कनीय अभियंता अवधेश कुमार द्वारा सरकारी राशि का उपयोग अपने निजी कार्य में किया गया है।इस प्रकार इतनी लम्बी अवधि तक सरकारी राशि उठाने के बावजूद सम्बंधित अधिकारी द्वारा कार्य नहीं कराया जाना परोक्षतः सरकारी राशि का दुरुपयोग कनीय अभियंता अवधेश कुमार द्वारा किया गया है।इसमें अन्य अधिकारियों का मौन रहना भी संदेह उत्पन्न करता है। इस प्रकार से यह भी कहा जा सकता है कि पंचायत चुनाव होने से पूर्व सरकारी राशि का बन्दर बाँट करने का योजना बन रहा है।

बता दें कि ग्राम पंचायत राज डुमरी बुजुर्ग के वार्ड संख्या पांच में सुरेश राय के जमीन से हवलदार राय के जमीन तक पीसीसी कार्य का भी पैसा का उठाव पूर्व में हो गया है लेकिन सड़क अभी तक नहीं बन पाया इसके अलावा डुमरी बुजुर्ग पंचायत भवन से रेलवे ढाला तक एवं पीसीसी का भी कार्य आधा अधूरा ही हो पाया है।

इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय अभियंता अवधेश कुमार ने बताया है कि रविवार को जिला परिषद महोदय से बात हुई है वह साइड चेंज करने की बात कह रहे हैं। उठाए गए रुपए से दूसरे योजना में कार्य कराया जाएगा या पैसा वापस किया जायेगा ।

पातेपुर के खड़गपुर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या विरोध में महुआ ताजपुर मार्ग जाम


संवाददाता पातेपुर(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स,

पातेपुर के तीसीऔता थाना क्षेत्र के निलोरुकुन्दपुर पंचायत के खड़गपुर टोले में रविवार की देर रात खाना खा रहे एक युवक को घर से दरवाजे पर बुलाकर बाइक सवार दो अपराधियो द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार की अहले सुबह से महुआ ताजपुर मार्ग के डभैच्छ चौक पर मृतक के शव को सड़क के बीचों बीच रख कर जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना एवं घटना से आक्रोशित लोगो की जुटी भीड़ को देखते हुए जाम स्थल पर महुआ, पातेपुर एवं तीसीऔता थाने की पुलिस के साथ पुलिस लाइन से भी भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया है।

 जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात तीसीऔता थाना क्षेत्र के निलोरुकुन्दपुर पंचायत के खड़गपुर टोला निवासी शम्भू यादव के 21 वर्षीय पुत्र एवं जाप नेता गौतम यादव का चचेरा भाई राजा कुमार की खाना खाने के दौरान दरवाजे पर बुलाने के बाद अपराधियो ने राजा कुमार को काफी नजदीक से सटाकर सीने में गोली मारकर हत्या करने के बाद आसानी से निकल गए। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने गोली लगने से घायल राजा कुमार को आनन फानन में लेकर महुआ के किसी अस्पताल में लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची तीसीऔता थाने की पुलिस ने लोगो से पूछताछ करने में जुट गई थी। स्थानीय लोगो के अनुसार हत्या का कारण किसी लड़की से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा दो को हिरासत में लेकर तहकीकात की जा रही है। इधर घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम है। वही घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम के दौरान पुलिस से अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बबाल काटा। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण मौके पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने को लेकर डटे रहे। वही सड़क जाम के कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा  मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा है। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।