Monday, February 22, 2021

पातेपुर के खड़गपुर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या विरोध में महुआ ताजपुर मार्ग जाम


संवाददाता पातेपुर(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स,

पातेपुर के तीसीऔता थाना क्षेत्र के निलोरुकुन्दपुर पंचायत के खड़गपुर टोले में रविवार की देर रात खाना खा रहे एक युवक को घर से दरवाजे पर बुलाकर बाइक सवार दो अपराधियो द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार की अहले सुबह से महुआ ताजपुर मार्ग के डभैच्छ चौक पर मृतक के शव को सड़क के बीचों बीच रख कर जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना एवं घटना से आक्रोशित लोगो की जुटी भीड़ को देखते हुए जाम स्थल पर महुआ, पातेपुर एवं तीसीऔता थाने की पुलिस के साथ पुलिस लाइन से भी भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया है।

 जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात तीसीऔता थाना क्षेत्र के निलोरुकुन्दपुर पंचायत के खड़गपुर टोला निवासी शम्भू यादव के 21 वर्षीय पुत्र एवं जाप नेता गौतम यादव का चचेरा भाई राजा कुमार की खाना खाने के दौरान दरवाजे पर बुलाने के बाद अपराधियो ने राजा कुमार को काफी नजदीक से सटाकर सीने में गोली मारकर हत्या करने के बाद आसानी से निकल गए। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने गोली लगने से घायल राजा कुमार को आनन फानन में लेकर महुआ के किसी अस्पताल में लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची तीसीऔता थाने की पुलिस ने लोगो से पूछताछ करने में जुट गई थी। स्थानीय लोगो के अनुसार हत्या का कारण किसी लड़की से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा दो को हिरासत में लेकर तहकीकात की जा रही है। इधर घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम है। वही घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम के दौरान पुलिस से अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बबाल काटा। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण मौके पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने को लेकर डटे रहे। वही सड़क जाम के कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा  मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा है। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

ग्रामीण चिकित्सको ने टीoवीo रोगी खोज अभियान का किया शुभारंभ

                               सारण( ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर  एएनएम ट्रेनिग सेंटर पर सभी ग्रामीण चिकित्सकों को टीoबीo रोगी से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण डॉ राकेश अमन के साथ टीoवीo सुपरवाइजर डॉ इंद्रजीत कुमार द्वारा प्रशिक्षण सोमवार को दिया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार सचिव सह निर्देशक ग्रामीण चिकित्सक कल्याण विकास संस्थान तथा संचालन राजीव कुमार प्रदेश अध्यक्ष ,ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान ,जिला संयोजक सारण अशोक कुमार अनुज ,प्रखंड संयोजक अजय कुमार के देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सभी 40 ग्रामीण चिकित्सक को प्रशिक्षण देकर टीoवीo रोगी को खोजने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना किया गया वहीं उपस्थित ग्रामीण चिकित्सको को विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ राकेश अमन ने बताया कि टीबी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए विभाग प्रयासरत है। सरकार द्वारा 2025 तक देश सहित जिला को टीबी रोग से मुक्त करने का निश्चय किया गया है। अनुमंडल क्षेत्र में निश्चय पोर्टल के माध्यम से रोगियों से संबंधित सभी डेटा अपलोड किया जा रहा है। मरीजों का नाम जोडऩे के बाद टीबी रोगियों को सात अंकों की एक डिजिटल आईडी मिल रही है। इससे मरीजों का पता लगाने में विभाग को काफी सुविधा हो रही है। इससे विभाग को यह भी पता चल रहा है कि मरीज ने समय पर दवा ली या नहीं। इसके अलावा इस आईडी के जारी होने के बाद रोगी देश में कहीं से भी अपनी  दवा ले सकेंगे। दवा के पैकेट के साथ एक टोल फ्री नंबर भी है। जिसका नंम्बर 1800116666 है जिस पर यह बताना होगा कि मरीज ने दवा ले ली है। अगर दवा नहीं ली या मरीज की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो स्थानीय आशा और एरिया के टीबी फील्ड वर्कर मरीज के घर पहुंच कर विस्तृत जानकारी लेते हैं। दरअसल लंबे समय तक दवा चलती है और दवा लेने के दौरान बीच में मरीज को थोड़ी परेशानी भी होती है। इसलिए मरीज बीच में दवा छोड़ते हैं। चिकित्सक के मुताबिक अगर दवा बीच में छोड़ दी जाए यह गंभीर हो सकता है । इसलिये दवा मरीजों को नही छोड़नी चाहिये ।वही टीoबी o सुपरवाइजर इंद्रजीत कुमार ने कहा कि टीबी बीमारी होने पर घबराना नहीं चाहिए। बल्कि, लक्षण दिखते ही स्थानीय स्वास्थ्य संस्थान में जाँच करानी चाहिए। दरअसल, यह एक सामान्य बीमारी है और समय पर जाँच कराने से आसानी के साथ बीमारी से स्थाई निजात मिल सकती है। इसके लिए अस्पतालों में मुफ्त समुचित जाँच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसलिए, किसी भी को इलाज के लिए खर्च की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा सरकार द्वारा सहायता राशि भी दी जाती है। नवजात शिशुओं को बीसीजी का टीका लगवाएं,सक्रिय मामले पता लगने पर जल्द से जल्द उनका इलाज करना चाहिए,दवा का सेवन नियमित रूप से करें वरना ड्रग रेसिस्टेंस  की संभावना  है,संक्रमित व्यक्ति को खाते समय अपने मुंह पर कपड़ा रखना चाहिए ,साफ-सफाई का ध्यान रखें और भीड़ वाले स्थान पर ना थूकें ,ताजे फल सब्जियों के साथ संतुलित आहार का सेवन करें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं ।

अल्टो कार की ठोकर से बच्चे की मौत विरोध में सड़क जाम


पातेपुर( वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स,

पातेपुर बाजार से पुरब तेल डीपु के समीप पातेपुर गणौर चौक मार्ग पर उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के अल्टो कार की ठोकर से सात वर्षीय एक बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई घटना से आक्रोशित लोगों ने पुरे बाजार के चौक चौराहों पर बांस बल्ला लगाकर एवं सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की लगभग 11 बजे के करीब महुआ- ताजपुर मार्ग डभैच चौक पर जाम होने के कारण  उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बहुआरा के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार अपने अल्टो कार से पातेपुर बाजार होकर बहुआरा शाखा में ड्युटी करने जा रहे थे । जैसे ही वे अपनी कार से बाजार से पुरब तेल डीपु के समीप पहुंचे की उनकी कार से लहलादपुर गांव निवासी रामजी पासवान के सात वर्षीय पुत्र हरीश कुमार को ठोकर लग गई जिससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी । बताया जाता है कि शाखा प्रबंधक ही घायल बच्चे को लेकर पीएचसी गये जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया बताया जाता है कि बच्चे का पिता रामजी पासवान बाजार में चाउमिन का ठेला लगाता है। घटित घटना से आक्रोशित लोगों ने पातेपुर बाजार के मुख्य चौराहे शहीद मौजी सहनी स्मारक के समीप टायर जलाकर एवं बाजार के अन्य रास्ते पर बांस बल्ला लगाकर बाजार की नाकेबंदी कर सड़क जाम कर दिया। बताया जाता है कि बच्चे की मौत के बाद शाखा प्रबंधक ने स्वयं थाने पर जाकर सवंयको पुलिस के हवाले कर दिया।आपसी समझौते के बाद लगभग चार घंटे के बाद बाजार में यातायात व्यवस्था चालु हुआ।

Sunday, February 21, 2021

रामपुर कुम्हरकोल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण चार घर समेत एक दुकान जलकर खाक होने की सूचना


सहदेई(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 वैशाली जिला के सहदेई बुजुर्ग थाना के    चकफ़ैज़ पंचायत के ग्राम रामपुर कुम्हारकोल के पासवान टोला में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी । जिसमें बारह झोपड़ी जलकर राख हो गई। इसमें रखा पूरा समाने जल कर राख हो गया है।वही समूहों से लिया गया ऋण के रूप में एक लाख बीस हजार रुपये, जेवरात, सारी कागजात, अनाज,एक दूकान, कपड़े आदि सभी सामान जलकर राख हो गई। लगभग दस लाख की क्षति हुई है।दो दमकल पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही ग्रामीणो का कहना है की दो महिला लापता हैं राधा देवी पति चंदन पासवान, प्रीती देवी पति मंतोष पासवान। एक व्यक्ति बेहोश जिनका नाम मंतोष पासवान है ।घर जलने वाले व्यक्ति का नाम दीनदयाल पासवान, रणधीर पासवान, संतोष पासवान, मंतोष पासवान, चंदन पासवान, पूजन पासवान , शिवपूजन पासवान, बलीराम पासवान, फूडना पासवान, मंटू पासवान आदि है।