Sunday, February 21, 2021

रामपुर कुम्हरकोल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण चार घर समेत एक दुकान जलकर खाक होने की सूचना


सहदेई(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 वैशाली जिला के सहदेई बुजुर्ग थाना के    चकफ़ैज़ पंचायत के ग्राम रामपुर कुम्हारकोल के पासवान टोला में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी । जिसमें बारह झोपड़ी जलकर राख हो गई। इसमें रखा पूरा समाने जल कर राख हो गया है।वही समूहों से लिया गया ऋण के रूप में एक लाख बीस हजार रुपये, जेवरात, सारी कागजात, अनाज,एक दूकान, कपड़े आदि सभी सामान जलकर राख हो गई। लगभग दस लाख की क्षति हुई है।दो दमकल पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही ग्रामीणो का कहना है की दो महिला लापता हैं राधा देवी पति चंदन पासवान, प्रीती देवी पति मंतोष पासवान। एक व्यक्ति बेहोश जिनका नाम मंतोष पासवान है ।घर जलने वाले व्यक्ति का नाम दीनदयाल पासवान, रणधीर पासवान, संतोष पासवान, मंतोष पासवान, चंदन पासवान, पूजन पासवान , शिवपूजन पासवान, बलीराम पासवान, फूडना पासवान, मंटू पासवान आदि है।

बिहार संस्थान के तत्वावधान में बजत बढ़ाओ असमानता घटाओ अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन


 पातेपुर(वैशाली)संवाददाता मोहम्मद एहतेशाम पप्पू दैनिक अयोध्या टाइम्स.

पातेपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर के सभागार में राईट टू एजुकेशन जिला ईकाई वैशाली के द्वारा जागो बिहार संस्थान के तत्वावधान में बजत बढ़ाओ असमानता घटाओ अभियान के तहत बालिका शिक्षा की वर्तमान स्थिति और चुनौतियों विषयक पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर स्थानीय जिला पार्षद सदस्य तारक चौधरी,जागो बिहार संस्थान के सचिव चंद्र किशोर सिंह, मुखिया पवन पासवान,राम बाबू चौधरी, पुर्व मुखिया रामजुगुत राय, विनोद कुमार सिंह, सरपंच बालदेव राम,उप मुखिया नरेश कुमार राय आदि ने संयुक्त रूप से किया। सेमिनार की अध्यक्षता विद्यालय की शिक्षिका अंशु लता ने की संचालन संस्था के सचिव चंद्र किशोर सिंह के द्वारा किया गया।इस अवसर पर आरटीई फारम के प्रांतिय संयोजक अनिल राय बिहार बाल आवाज मंच सह राईट टू एजुकेशन फोरम, बिहार प्रांतिय प्रतिनिधि राजीव रंजन कुमार सिंह सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि आन लाइन नामांकन, उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी, शौचालय का आभाव, पुस्तकों की समय पर अनुपलब्धता, हमारे समाज के बालिकाओं को शिक्षा से वंचित कर रहा है।इस अवसर पर रवि आनंद, अवधेश पासवान,रुबी कुमारी, सुरेश प्रसाद सिंह,नीलम कुमारी, पैक्स अध्यक्ष अनील कुमार सिंह, बचपन बचाओ आंदोलन के सचिव रवि कुमार, विनोद गोस्वामी,अरुण झा आदि उपस्थित थे।

प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन


मोतिहारी(ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स।उद्भव पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं सह प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन घोड़ासहन प्रखंड के बालापुर ग्राम में किया गया. इस आयोजन में बेटियों के क्षिक्षा पर विशेष जोड़ दिया गया. इस कार्यक्रम में नारी क्षिक्षा के महत्व तथा समाज पर इसके अच्छे परिणाम पर वक्ताओं के द्वारा परिचर्चा किया  गया. इस आयोजन में बच्चियों के बिच पेंटिंग का कम्पटीशन का भी आयोजन भी किया गया. पेंटिंग में बेहतर चित्रांकन करने वाले छात्राओं को पसास्ति पत्र तथा मैडल दे कर सम्मानित किया गया. संस्था के संस्थापक तथा लेखक अनिल कुमार ने बतलाया की इस तरह के आयोजन से समाज में बेटिओं के बिच एक नए तरह के ऊर्जा का प्रवाह होता हैं और पढ़ लिख कर एक समाज के लिए मिशाल कायम करने के प्रेरणा भी मिलती है. इस कार्यक्रम का मंच संचालन ब्रजेश कुमार ने किया तथा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनोज कुमार सह का सहयोग प्राप्त हुआ. इस कार्यक्रम में दुर्गा, पूजा, रागनी, प्रिय, राधा, विज्यन्ति, सुभिरानी, उर्मिला, ममता, पूनम, प्रतिभा, अंजलि, अंशु, चंचल, गुड़िया, नेहा, चांदनी, रूपकली, विनीता, अम्बिका, मीरा, पूजा, बेबी, अनिशा, शिल्पी, आरती, जूही, आशा,अर्चना, संगीता, नीतू, माला, शोभा, रीता, रेशमा कुमारी आदि को प्रशस्तिपत्र और मेडल दे कर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में, परमानन्द सह, प्रेमचंद्र प्रसाद, गगनदेव यादव, मोहन महतो, पुनदेव महतो, रामबिस्वाश प्रसाद यादव, बच्चू सह, नवल प्रसाद, इंद्रदेव प्रसाद, केदार सह, जगत नारायण प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, लखींद्र पासवान नगीना साह आदि ग्रामीणों के उपस्थिति में आयोजन किया गया.

सानवी का मना पहला जन्मदिन, परिवार में खुशी की लहर,जन्मदिन पर पठन-पाठन सामग्री का वितरण


मोतिहारी(ब्युरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स।सानवी का पहला जन्मदिन  छोटा बरियारपुर स्थित त्रिपाठी निकेतन में मनाया गया। इस अवसर पर पूजा पाठ एवं बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। वही पत्रकार शशांक त्रिपाठी ने बताया कि बच्चियां हर क्षेत्र में आगे निकल रही है। चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो ,खेल का क्षेत्र हो, नौकरी का क्षेत्र हो इसके साथ साथ सभी क्षेत्रों में बच्चियां आगे निकल रही है। जिससे अपने परिवार के साथ साथ गांव ,जिला, राज्य ,देश का नाम रोशन कर रही है। बच्चे को सही संस्कार अगर दिया जाए तो वह अवश्य ही अपने समाज का नाम रोशन करेगा। बच्चे देश के भविष्य होते हैं। इसलिए माता पिता का भी कर्तव्य है कि बच्चों को सही संस्कार ,सही दिशा दे। मौके पर ज्ञानेश्वरी देवी ,अमित तिवारी, कुमारी स्नेह लता, नितेश्वर दुबे ,नीतू दुबे ,कशिश दुबे ,आकृति कुमारी, नमन कुमार, मनीषा त्रिपाठी ,अशोक तिवारी, रजनी तिवारी, श्रीयांसी ,दिव्यांशी, मिस्टी, निक्कू गौतम, दीपक गौतम, दिवाकर गौतम, ओम सहित परिवार के सदस्य और बच्चे उपस्थित थे।