सहदेई(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।
वैशाली जिला के सहदेई बुजुर्ग थाना के चकफ़ैज़ पंचायत के ग्राम रामपुर कुम्हारकोल के पासवान टोला में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी । जिसमें बारह झोपड़ी जलकर राख हो गई। इसमें रखा पूरा समाने जल कर राख हो गया है।वही समूहों से लिया गया ऋण के रूप में एक लाख बीस हजार रुपये, जेवरात, सारी कागजात, अनाज,एक दूकान, कपड़े आदि सभी सामान जलकर राख हो गई। लगभग दस लाख की क्षति हुई है।दो दमकल पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही ग्रामीणो का कहना है की दो महिला लापता हैं राधा देवी पति चंदन पासवान, प्रीती देवी पति मंतोष पासवान। एक व्यक्ति बेहोश जिनका नाम मंतोष पासवान है ।घर जलने वाले व्यक्ति का नाम दीनदयाल पासवान, रणधीर पासवान, संतोष पासवान, मंतोष पासवान, चंदन पासवान, पूजन पासवान , शिवपूजन पासवान, बलीराम पासवान, फूडना पासवान, मंटू पासवान आदि है।