Saturday, February 6, 2021

नियामतपुर चैम्बर ने नियामतपुर फांड़ी प्रभारी का किया स्वागत


नियामतपुर : नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स के तरफ से नियामतपुर फाडी के नये प्रभारी मो सैयद अब्दुल अहसान का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं साल ओढाकर किया गया।

साथ ही चेंबर द्वारा मिष्ठान्न देकर बधाइयां दी गयी।

   चेंबर सचिव गुरविंदर सिंह और फांड़ी प्रभारी के साथ चेंबर सदस्यों के उपस्थिति में ट्राफिक व्यवस्था और भी समस्या को लेकर बातचीत हुआ।

    इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव गुरविंदर सिंह, किशोर पटेल, प्रकाश विश्वकर्मा, निर्मल गुप्ता मध्यदेशिया, नारायण ठाकुर उपाध्यक्ष अमन अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थें।

पुरुलिया के अनाड़ा में पुरुलिया जिला तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के बैठक का आयोजन हुआ


नितुरिया : पुरुलिया जिला तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रकोष्ठ की ओर से अनाड़ा के एक लॉज में हिंदी भाषा वासियों की समस्याओं को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया

    जिसमें राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य के हिंदी भाषा भाषियों को किस तरह से सहायता प्रदान की जा रही है इस विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पश्चिम बंगाल तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने कहा इन दिनों राज्य में हिंदी के विकास के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सैकड़ों स्कूल निर्माण करने की घोषणा की है। जिसमें पुरुलिया जिला भी शामिल है। पुरुलिया जिले में भी लाखों की संख्या में हिंदी भाषा भाषी लोग निवास करते हैं। उनके लिए शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह से और भी विकास किया जाए इस पर जिला के तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव को जिम्मेवारी दी गई है। उन्होंने इस बीच हिंदी भाषा भाषियों के विकास के लिए हिंदी शिक्षा के विकास के लिए विद्यालयों के निर्माण के साथ-साथ अन्य तरह की सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव दिया है। जिस पर प्रकोष्ठ द्वारा विचार विमर्श कर जल्द ही यहां हिंदी के लिए नए स्कूल का निर्माण कार्य आरंभ होगा।

विवेक गुप्ता ने कहा कि राज्य में 11 करोड़ आबादी में से सवा करोड़ हिंदी भाषा भाषी के लोग हैं जो राज्य भर में फैले हुए हैं। हम लोग हर जगह जाते हैं ताकि उनसे मिलने का मौका मिले और उनकी समस्याएं भी जान सकें।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य की जनता के लिए स्वास्थ साथी या इसी तरह की अन्य  योजनाएं चालू करती हैं जो पूरी राज्य की जनता के लिए होता है। पर उन्हें लगता है कि हिंदी भाषा वासी उनसे नाराज हैं या उनका समर्थन नहीं करते हैं।इसे लेकर उन्होंने लोगों से संक्षिप्त में उनकी समस्याएं सुनी ताकि उनका निराकरण करने के लिए मुख्यमंत्री तक यह पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि माकपा सरकार से मैंने हिंदी में प्रश्न पत्र चालू करवाने के लिए 10 साल लड़ाई लड़ी पर उन्होंने हिंदी में प्रश्न पत्र शुरू नहीं किया। जब ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी तब 2011 में 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रश्न पत्र हिंदी में शुरू करवाएं। उन्होंने कहा कि 2011 में 1000 भी हिंदी माध्यमिक स्कूल नहीं थे। पर फिलहाल सोलह सौ हिंदी माध्यम के स्कूल हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि पूरे भारतवर्ष में दूसरा हिंदी का महाविद्यालय पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बन रहा है। उन्होंने कहा कि 10 साल में काफी काम कर लिए गए हैं। अभी और काम करने बाकी हैं।  उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि हर गांव में स्कूल चालू करें। गर्ल्स स्कूल और हॉस्टल भी हों। 

 इस दौरान कुछ लोगों ने हिंदी से जुड़ी समस्याओं को रखा। उनमें थानों के नाम बोर्ड पर हिंदी में लिखे जाने की सिफारिश की तथा कहा कि थानों में हिंदी में आवेदन लिए जाने की व्यवस्था होनी चाहिए। 

 मौके पर पुरुलिया जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव, पश्चिम बर्दवान तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज यादव, सुरेंद्र राम, पुलक बनर्जी, संजय शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

बराकर में आधुनिक मेडी क्लिनिक का हुआ उद्घाटन


बराकर : बराकर व आस पास के इलाकों के लोगो को बेहतर चिकित्सा के लिए शहर से दूर दराज जाना पड़ता है। जिसमें उनका पैसा अधिक व समय भी अधिक लगने के साथ साथ परेशानी भी उठानी पड़ती है । जिसे देखते हुए मेडी क्लीनिक आरम्भ करने का निश्चय किया। उक्त बाते मेडी क्लीनिक के उद्घाटन समारोह के अवसर पर क्लिनिक के संयोजक मिलन शर्मा ने कहा । उन्होंने कहा इस क्लीनिक के खुलने पर आज के बाद से किसी को भी इलाज के लिए अब कही इधर उधर भटकना नही पड़ेगा। उन्होंने बताया कि क्लीनिक मे कार्डियोलाजिस्ट, गेस्ट्रो, नियुरोलाजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, नेफ्रो लाजिस्ट, ऑर्थोपेडिक के अलावे अन्य बड़े चिकित्सा की सुविधा होगी। उन्होंने बताया भविष्य मे हमारी योजना है कि इस क्लीनिक के माध्यम से गरीब तबके के लोगो का सप्ताह मे एक दिन निःशुल्क चेक उप कर सही उपचार का मार्गदर्शन किया जाएगा। इसके पूर्व इलाके के गणमान्य लोगों एवं चिकित्सको को मंच पर बैठाकर फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने वालों मे नियुरो सर्जन डॉ एस एन सिंह, गेस्ट्रो डॉ गौतम भूमिक, गायनोलॉजिस्ट डॉ महुआ दत्ता, ईएनटी डॉ एस राय, फ़िरोज़ अंसारी सहित कई एमआर मुख्य रूप से उपस्थित थे तथा मंच के माध्यम से अपने अपने बिचार को रखा।

राघोपुर में बिजली चोरी करते पकड़े गए 11 लोग जेई ने दर्ज कराई प्राथमिकी

 राघोपुर(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स। राघोपुर प्रखंड के मोहनपुर, रामपुर श्यामचंद एवं फतेहपुर पंचायत में कनीय विद्युत अभियंता के नेतृत्व में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर बिजली चोरी पकड़ी गई। राघोपुर विद्युत कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार ने बताया कि वरिय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार बिजली जांच अभियान चलाया गया जिसमें 3 पंचायत के 11 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया सभी के खिलाफ आर्थिक दंड लगाते हुए राघोपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में वैसे लोगों का कनेक्शन जल्द ही काटा जाएगा जिनके ऊपर बिजली बिल बकाया है।उन्होंने प्रखंड के सभी उपभोक्ताओं से अभिलंब बिजली बिल जमा करने की अपील किया।कनीय अभियंता ने बताया कि छापेमारी के दौरान फतेहपुर पंचायत के अजय सिंह के उपर 2545, बिट्टू सिंह 2658, अविनाश सिंह 1994, नवनीत कुमार 3323, मनोज सिंह 14769, मनोज राय 1329, एवं रामपुर श्यामचंद के रंजीत ठाकुर 3988, अवधेश ठाकुर 3988, रवि कांत राय 1994 एवं मोहनपुर पंचायत के रविंद्र शाह 5760 एवं रामनाथ राय पर 3223 रुपए का आर्थिक जुर्माना लगाया गया।उक्त सभी लोग डायरेक्ट एलटी से टोका फंसा कर बिजली जला रहे थे. उन्होंने बताया कि उर्जा चोरी कर अपने घरेलू उपयोग सेवा ले रहे थे जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। छापेमारी दल में कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार के साथ श्री कुमार बसंत नारायण मानव बल सुदेश कुमार शिवनाथ राय मंटू कुमार रमेश कुमार शामिल थे।