राघोपुर(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स। राघोपुर प्रखंड के मोहनपुर, रामपुर श्यामचंद एवं फतेहपुर पंचायत में कनीय विद्युत अभियंता के नेतृत्व में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर बिजली चोरी पकड़ी गई। राघोपुर विद्युत कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार ने बताया कि वरिय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार बिजली जांच अभियान चलाया गया जिसमें 3 पंचायत के 11 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया सभी के खिलाफ आर्थिक दंड लगाते हुए राघोपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में वैसे लोगों का कनेक्शन जल्द ही काटा जाएगा जिनके ऊपर बिजली बिल बकाया है।उन्होंने प्रखंड के सभी उपभोक्ताओं से अभिलंब बिजली बिल जमा करने की अपील किया।कनीय अभियंता ने बताया कि छापेमारी के दौरान फतेहपुर पंचायत के अजय सिंह के उपर 2545, बिट्टू सिंह 2658, अविनाश सिंह 1994, नवनीत कुमार 3323, मनोज सिंह 14769, मनोज राय 1329, एवं रामपुर श्यामचंद के रंजीत ठाकुर 3988, अवधेश ठाकुर 3988, रवि कांत राय 1994 एवं मोहनपुर पंचायत के रविंद्र शाह 5760 एवं रामनाथ राय पर 3223 रुपए का आर्थिक जुर्माना लगाया गया।उक्त सभी लोग डायरेक्ट एलटी से टोका फंसा कर बिजली जला रहे थे. उन्होंने बताया कि उर्जा चोरी कर अपने घरेलू उपयोग सेवा ले रहे थे जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। छापेमारी दल में कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार के साथ श्री कुमार बसंत नारायण मानव बल सुदेश कुमार शिवनाथ राय मंटू कुमार रमेश कुमार शामिल थे।
Saturday, February 6, 2021
राघोपुर वीडियो ने सामुदायिक शौचालय के लिए मांगी ₹50000 घूस, महिला ने की डीएम से शिकायत
राघोपुर(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।वीडियो ललन चौधरी के द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु ₹50000 घूस मांगे जाने एवं महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।जिसमें महिला ने लिखित शिकायत डीएम वैशाली से की है।फतेहपुर पंचायत के खुदगाश टोला निवासी मैथुर भगत की पत्नी मैघनी देवी नेवीडियो ललन चौधरी पर सामुदायिक शौचालय निर्माण में ₹50000 घूस मांगने एवं नहीं देने पर प्रखंड कार्यालय से धक्का देकर बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए डीएम वैशाली से शिकायत की है। महिला ने वीडियो ललन चौधरी पर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।महिला ने बताया कि फतेहपुर पंचायत के अनुसूचित जाति टोला में सामुदायिक शौचालय के लिए 5 धुर जमीन हमने दिया था।बीते 27 जनवरी को प्रखंड कार्यालय द्वारा शौचालय के लिए एनओसी दिया गया था।इसी बीच बीते 3 फरवरी को वीडियो ललन चौधरी अपने कार्यालय में बुलाएं मैं वीडियो से मिलने अपने पति मैथूर भगत के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंची। वीडियो ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए ₹50000 घूस देना होगा।इतना सारा रकम देने में असमर्थता जाहिर करने पर वीडियो ने भद्दी भद्दी गाली देकर कार्यालय से धक्का देकर बाहर निकाल दिया।बोला कि आज अगर कार्यालय पहुंची तो किसी मामले में फसा दूंगा।वीडियो ने बताया कि अगर घुस की राशि नहीं दी तो पंचायत के ही शिक्षक रविंद्र कुमार के जमीन में शौचालय बनवा दिया जाएगा। महिला ने बताई की रविंद्र कुमार शिक्षक का जमीन बगल के चांदपुरा पंचायत में है।मालूम हो कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में दलित बस्ती में बन रहे सामुदायिक शौचालय की शिकायत जनप्रतिनिधि एवं आम लोगों ने पूर्व में भी डीएम से किया था।जिसमें प्रखंड कार्यालय की मिलीभगत से घटिया ईट सीमेंट गिट्टी से सामुदायिक शौचालय बनाए जाने की शिकायत की गई थी।ज्ञात हो कि सामुदायिक शौचालय निर्माण की जानकारी प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि को भी प्रखंड कार्यालय द्वारा नहीं दी गई।जिसके कारण कई जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत किया था लेकिन प्रखंड के वरिय पदाधिकारी के दबाव में जनप्रतिनिधि शांत बैठ गए।और प्रखंड के मिलीभगत से जैसे-तैसे घटिया सामग्री लगाकर सामुदायिक शौचालय का निर्माण जारी है।
राजापाकर में जेएसवाई द्वारा अजोला पीट तैयार करने का प्रशिक्षण दिलाने में जुटी जीविका कर्मी
राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स
प्रखंड की राजापाकर दक्षिणी पंचायत में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित लाभार्थी के निजी भूमि एवं नादों में पशु चारे की कमियों को दूर करने के लिए अजोला पीट को तैयार करने का तरीका इन दिनों धनरूआ पटना से आई पशु सखी ममता देवी व वर्षा रानी बता रही हैं। उन्होंने बताया कि लक्षित परिवार अपने घरों के आसपास छोटे-छोटे गड्ढे में तथा नादों में प्लास्टिक डालकर गोबर व मिट्टी में अजोला के बीच डाल दिए जाते हैं और यह कुछ ही हफ्ते में तैयार हो जाता है। राजापाकर दक्षिणी की एमआरपी रिंकू कुमारी अपने लक्षित एसजेवाई दीदियों के लिए काफी उत्साह के साथ अजोला पीट के निर्माण में रुचि दिखा रही हैं। साथ ही बीआरपी सुनीता कुमारी ने अजोला के फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि पोषक तत्वों के साथ यह अद्भुत पौधा पशु चारे के रूप में वरदान साबित हो रहा है। एमआरपी रिंकू कुमारी ने इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि अजोला जल स्तर पर मुक्त रूप में तैरने वाला फर्न है। यह प्रोटीन अमीनो अम्ल विटामिन विकास वर्धक अब तक कैल्शियम फॉस्फोरस मैग्नीशियम से भरपूर है होता है।
मुज़फ़्फ़रपुर में कार्यालय छोड़ कर फरार पदाधिकारियों पर होगी कार्यवाई : एसडीएम
मुज़फ़्फ़रपुर(व.स.)दैनिक अयोध्या टाइम्स, ज़िले के पश्चिमी एसडीएम डॉ. अनिल कुमार दास ने शनिवार को कांटी प्रखंड और कई पंचायतों का किया औचक निरीक्षण । कांटी प्रखण्ड के बीडीओ अपने कार्यालय छोड़ कर फरार मिली वही दूरभाष पर पूछे जाने पर जिस प्रखण्ड क्षेत्र की बात की वहां भी एसडीएम निकले लेकिन बीडीओ नदारद मिली । पुनः आसपास के कई पंचायतों में निरीक्षण शुरू किया जिसमें कांटी के शाहपुर पंचायत कार्यालय भी पहुँचे जहां पंचायत सचिव नदारत मिली । मामले में पूछे जाने पर डॉ. दास ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगातार कम्प्लेन मिल रही थी कि पंचायत में कई काम नही हो पा रहा है पंचायत सचिव समयानुसार नदारद रहती है जिसके बाद आज औचक निरीक्षण किया गया है जिसमे अनुपस्थित पाई गई है । अनुपस्थित कांटी बीडीओ और शाहपुर पंचायत के पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा संतोषजनक जबाब नही मिलने पर आगे की कार्यवाई की जाएगी ।