Saturday, February 6, 2021

अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड बनवाने वालों की उमड़ी भीड़

राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

 अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड का आवेदन भरने के लिए जुट रही महिलाओं की भारी भीड़. इस संबंध में आरटीपीएस काउंटर पर कार्यरत कार्यपालक सहायक संजीत कुमार ने बताया कि आज शनिवार को बाकरपुर एवं जाफरपटी पंचायत के आवेदकों का राशन कार्ड का आवेदन जमा किया गया. कुल 59 आवेदन आज जमा किया गया. जिसमें 8 आवेदन प्रपत्र ख के साथ जमा किए गए. जिसमें जिसमें राशन कार्ड में छूटे हुए लोगों का नाम आवेदन में भर कर दिया गया. वही 51 आवेदन प्रपत्र क के तहत लाभुकों द्वारा जमा किया गया. जिसके तहत बिना राशन कार्ड वाले लोगों ने आवेदन जमा किया. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी युसुफ सिराज ने बताया कि आवेदन भरने की अभी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के लाभुक जो राशन कार्ड से वंचित है. एवं जिन का राशन कार्ड में नाम जोड़े जाना है बे निर्धारित तिथि को अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

राजापाकर में जेएसवाई द्वारा अजोला पीट तैयार करने का प्रशिक्षण जीविका कर्मी दिला रहे हैं

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

प्रखंड की राजापाकर दक्षिणी पंचायत में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित लाभार्थी के निजी भूमि एवं नादों में पशु चारे की कमियों को दूर करने के लिए अजोला पीट को तैयार करने का तरीका इन दिनों धनरूआ पटना से आई पशु सखी ममता देवी व वर्षा रानी बता रही हैं। उन्होंने बताया कि लक्षित परिवार अपने घरों के आसपास छोटे-छोटे  गड्ढे में तथा नादों में प्लास्टिक डालकर गोबर व मिट्टी में अजोला के बीच डाल दिए जाते हैं और यह कुछ ही हफ्ते में तैयार हो जाता है। राजापाकर दक्षिणी की एमआरपी रिंकू कुमारी अपने लक्षित एसजेवाई  दीदियों के लिए काफी उत्साह के साथ अजोला पीट के निर्माण में रुचि दिखा रही हैं। साथ ही बीआरपी सुनीता कुमारी ने अजोला के फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि पोषक तत्वों के  साथ यह अद्भुत पौधा पशु चारे के रूप में वरदान साबित हो रहा है। एमआरपी रिंकू कुमारी ने इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि अजोला जल स्तर पर मुक्त रूप में तैरने वाला फर्न है। यह प्रोटीन अमीनो अम्ल विटामिन  विकास वर्धक अब तक कैल्शियम फॉस्फोरस मैग्नीशियम से भरपूर है होता है।

Friday, February 5, 2021

दौड़ी पुलिस-बालिका से दुष्कर्म की खबर, निकली झूठी

 (दैनिक अयोध्या टाइम्स)

*इटावा व्यूरो चीफ*
(नेहा कुमारी गुप्ता)
 भरथना के गिहार नगर में दो पक्ष भिड़े,
 बालिका को ताका झांकी का आरोप,
 विवाद में दोनो पक्षो ने की आग जनी,
 झूंठी रिपोर्ट दर्ज कराने के किये प्रयास,


भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्र के नव सृजित मोहल्ला गिहार नगर-कंजड़ बस्ती में शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे दो पक्षो में आरोप प्रत्यारोप के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट के साथ जमकर ईंट-पत्थर चल गये। इसी बीच प्रथम पक्ष की एक महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को गिहारनगर भरथना में बालिका के साथ दुष्कर्म की झूठी सूचना दर्ज दर्ज करदी जिस पर भरथना पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना के साथ मीडिया कर्मियों को मिली सनसनी खेज खबर पर जब मीडिया कर्मी पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे तो मामला स्प्ष्ट हो सका। हालांकि पुलिस और मीडिया कर्मियों के पहुँचने पहले दोनो पक्षो ने एक दूसरे को झूठे मुकदमों में फंसाने के उद्देश्य से दोनो पक्षो ने अपने अपने घरों के पास रखा घास-फूस जलाकर आगजनी का आरोप लगाना शुरू कर दिया। भरथना पुलिस ने घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर महेवा में 7 फरवरी को

 (दैनिक अयोध्या टाइम्स)

*इटावा व्यूरो चीफ*
(नेहा कुमारी गुप्ता)



महेवा,इटावा। भारत विकास परिषद महेवा के सौजन्य से महेवा कस्बा  स्थित रघुनाथ वाटिका में 7 फरवरी को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।

श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से लगने वाले इस निशुल्क नेत्र शिविर के मुख्य अतिथि डा. यतीन्द्र राजपूत अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा एवं डा. नीलिमा राजपूत होंगे। शंकर धर्मार्थ चिकित्सालय के निदेशक राजेन्द्र कुमार दीक्षित ने बताया कि प्रातः 10 से 2 बजे के बीच लगने वाले इस शिविर में हमारे अस्पताल के नेत्र सर्जन डा. आरकेएस भदौरिया अपनी टीम केसाथ मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण करेंगे। उन्होंने तथा परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी व सचिव निर्मल चन्द्र गुप्त ने जनता से शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।