Friday, February 5, 2021

ईसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में खान श्रमिक कांग्रेस(बीएमएस) द्वारा विशाल प्रदर्शन


सांकतोड़िया : खान श्रमिक कॉंग्रेस एवं संथाल परगना कोयिलरी कर्मचारी संघ (बीएमएस) के द्वारा आयोजित प्रदर्शन में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के निर्णयानुसार ईसीएल मुख्यालय सकतोड़िया में महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक सम्बन्ध) को ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी प्रर्दशन कारी सकतोड़िया फुटबाल मैदान में एकत्रित हुए और उसके बाद कतार बद्ध होकर रैली के रूप में सीएमडी कार्यालय के समक्ष पहुंचे जहां रैली सभा में तब्दील हो गया। इस सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्व क्षेत्र श्री गणेश मिश्र जी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ मजदूर हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। सरकार ने बेतन भोगियों के लिए निराश करने वाला बजट प्रस्तुत किया है वहीं सरकारी प्रतिष्ठानों के निगमीकरण व विनिवेश की दिशा में आगे बढ़ गई है इसलिए बीएमएस ने बजट पर पुनर्विचार करने का सरकार से आग्रह किया है। वहीं अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष श्री गोरा चन्द्र चटर्जी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ ने 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है उसमें कामर्शियल माइनिंग का विरोध, राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता 11 के गठन की प्रक्रिया हेतु अधिसूचना जारी करने, रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, भूमि विस्थापितों के आश्रितों को नौकरी देने आदि प्रमुख मांगों के समर्थन में ज्ञापन का पत्र सौंपा गया। 23 सूत्रीय मांगों का विस्तार से जानकारी खान श्रमिक कॉंग्रेस के महामंत्री विनोद कुमार सिंह ने सभा में रखा जिसका समर्थन संथाल परगना कोयिलरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री अंगद उपाध्याय ने समर्थन किया।पश्चिम बंगाल प्रदेश बीएमएस के महामंत्री श्री उज्जवल मुखर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ पश्चिम बंगाल की तरफ से मजदूरों की आम मांगों का निष्पादन प्रबंधन एवं सरकार आवश्य रूप से सुनेगी अन्यथा बीएमएस सशक्त आन्दोलन के लिए बाध्य होगा प्रदेश बीएमएस के सचिव श्री जय नाथ चौबे ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि समापन खान श्रमिक कॉंग्रेस के अध्यक्ष गोविंदो माजी ने किया। इस सभा में प्रमुख रूप से मंच पर प्रदेश बीएमएस के सचिव कार्तिक गोराई, आसनसोल जिला बीएमएस के सचिव श्री धर्म चन्द्र मिश्र, अध्यक्ष निरेन चन्द्र दास, पुरुलिया सचिव असीम कुमार मिश्र, अध्यक्ष श्री मोहन मण्डल, भाष्कर आचार्य जी, श्रीमती लक्ष्मी घोषाल, मोनिका सरकार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बराकर के आराडंगाल भूधसान से संबंधित अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रतिनिधि दल ने बराकर फांड़ी में कि बैठक


बराकर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 67 के नवीनगर के चार पीड़ित परिवार से शुक्रवार को टीएमसी के कुल्टी ब्लाक अल्पसंख्यक मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल मिला और घटना की पूरी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन से चार दिनों के अंदर पीड़ितों को सहयोग दिलाया जायेगा । इस संबंध में विधायक उज्जवल चटर्जी से भी बतचीत की जा रही है ।आसनसोल नगर निगम के माध्यम से भी सहयोग दिलाया जाएगा । पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने बराकर फाड़ी प्रभारी रविंद्र नाथ दुलई के साथ बैठक की ।

     मालूम हो कि बीते दिनों अराडांगाल में भूधशान से कई घर श्रतिग्रस्त हुए हैं।  इस संबंध में अल्पसंख्यक मोर्चा ने भू धंसान से प्रभावित और गौफ का शिकार बने परिवार से मिले। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष अमजद अंसारी, महासचिव खुर्शीद आलम, सचिव मंसूर खान ने बराकर फाड़ी प्रभारी से कहा की बीसीससीएल एरिया बारह प्रबंधन एग्रीमेंट के तहत तीन महिने के लिए क्वाटर दे रहा है । वह समझोता पीड़ितों को मंजूर नहीं है । दरार पड़े घरों की मरम्मत, गोफ मे जब तक बालू से भराई नहीं करवाई जाती है । तब तक पीड़ित चार परिवार बीसीससीएल के क्वाटर खाली नहीं करेंगे। अड्डा के माध्यम से भी पुनर्वास योजना के तहत घर दिलवाने की चेष्टा की जायेगी । जिसके लिए कागजातों की तैयारी अच्छी से करनी होगी । इस कार्य में समय लगेगा। बराकर फाड़ी प्रभारी अधिकारी के समक्ष कहा गया कि पीड़ित परिवार के रहने की अगर समुचित व्यवस्था नहीं की जाती है तो बराकर स्टेशन रोड जाम कर आंदोलन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि नवीनगर के पड़ोसियों ने मानव धर्म को अपनाते हुए पीड़ितों को सहयोग और खाने पीने की व्यवस्था की जो सराहनीय कार्य है ।

     इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के बद्रे आलम, अली अकबर गलेरिया, अयाज कादरी, मंटू खान, डब्लू अंसारी, सुल्तान, मंसूर खान, गफ्फार अंसारी, बंटी खान के अलावा बराकर फाड़ी में हुई बैठक में बड़ी संख्या में बलतोड़िया, मनबड़िया, आरा डंगाल, करिम डंगाल, जमाली महौला, डीसरगढ़, नियामतपुर, कुलतोड़ा, कुल्टी के अलपसंख्यक सेल के लोग उपस्थित थे ।

तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को सरकार द्वारा दिए जाएंगे 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता

राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स

 राज्य सरकार के अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता तलाकशुदा महिला सहायता योजना के तहत उन्हें  एकमुश्त 25 हजार रूपए मिलेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी युसूफ सिराज ने शुक्रवार को बताया  कि ऐसी महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सरकार द्वारा 25हजार रूपए की सहायता राशि  प्रदान की जाएगी। इसके लिए लाभार्थी  प्रखंड कार्यालय में 4 फरवरी से 8 फरवरी तक अपने  आवेदन  जमा कर सकेंगे । आवेदन प्रखंड कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक विमल सिंह के  कार्यालय कक्ष में जमा होंगे। विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने  बताया कि ऐसी अल्पसंख्यक महिला जिनकी शादी पूर्व में हो चुकी हो किंतु  उनके पति द्वारा दो वर्षों या उससे अधिक की अवधि से परित्याग कर दिया गया हो और उसके जीवन यापन  की कोई व्यवस्था उनके पति द्वारा नहीं किया जा रहा हो तथा वे परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ हो ऐसी महिला को योजना का लाभ दिया जाएगा। वहीं मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं जिसे पति द्वारा तलाक दे दिया गया हो तथा उनके जीवन याक की कोई व्यवस्था न हो ऐसी महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। आवेदक द्वारा स्थानीय दो गवाहों जो करीबी रिश्ते में ना हो के समक्ष किया गया  घोषणा पत्र जिसमें गवाहों का नाम पता एवं मोबाइल नंबर स्पष्ट  हो तलाकशुदा  परित्यक्ता के   प्रमाण पत्र की अनुशंसा मुखिया सरपंच प्रखंड प्रमुख विधान मंडल के सदस्य  सांसद से किया हुआ हो या न्यायालय सरकारी संस्थान परिवार न्यायालय प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी मदरसा बोर्ड से अनुशंसित हो। आवेदन देते वक्त महिला की उम्र 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए आयु प्रमाण पत्र के रूप में जन्म प्रमाण पत्र मैट्रिक के समकक्ष का प्रमाण पत्र देना होगा। आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज की  स्व अभिप्रमाणित रंगीन तस्वीर  संलग्न करना आवश्यक है ।

जुड़ावनपुर करारी पंचायत में आग लगने से 2 घर जले

बिदुपुर (वैशाली)संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाईम्स

राघोपुर जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर करारी पंचायत के वार्ड संख्या 14 में बीते रात्रि लगभग 9:00 बजे आग लगने से 2 घर जलकर राख हो गया।अगलगी में एक गाय बुरी तरह झुलस गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की रात्रि अचानक हरिकिशुन राम के घर में आग लग गयी।आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और बगल के चंदन राम के घर को अपने आगोश में ले लिया।

      अगलगी की खबर सुनकर मौके पर अगल-बगल के लोग जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष संजीत कुमार को दी।सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक घर का सामान जल चुका था। इस घटना में गेहूं चावल चौकी बर्तन बक्सा कपरा कागजात जल गए।घटना की खबर सुनकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंकू सिंह पहुंचे एवं लोगों को ढांढस बढ़ाया। उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।पंचायत के मुखिया पति मंटू सिंह ने अग्नि पीड़ित परिवार को तत्काल नगद ₹2000 मुहैया कराई।उन्होंने राघोपुर सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह से बात कर पीड़ित परिवार को अभिलंब सरकारी सहायता देने की मांग की।