Thursday, February 4, 2021

आवारा गौवंश से टकराके बिजली कर्मी घायल

 (दैनिक अयोध्या टाइम्स)

*इटावा व्यूरो चीफ*
(नेहा कुमारी गुप्ता)
महेवा,इटावा। स्थानीय कस्वा महेवा स्थित बिजली घर मे तैनात सविंदा कर्मी गुरुवार को ड्यूटी पर  बिजली घर आते समय आवारा गोवंश से टकरा जाने से बुरी तरह घायल हो गया जिसे गम्भीर हालत में महेवा सी एच सी में भर्ती कराया गया जहाँ से जिला अस्पताल रिफ़र किया गया घायल हेलमेट नहीँ पहने थे ।
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम उझियानी निवासी अमित शर्मा पुत्र राधारमण शर्मा महेवा बिजली घर पर सविंदा कर्मी के रूप में कार्य करते है वह गुरुवार की सुबह करीब  8 बजे अपने गाँव से महेवा बिजलीघर आ रहे थे उझियानी हाइवेपुल के पहले ही वह आवारा गोवंश से टकरा गए व बुरी तरह से घायल हो गये सूचना पर पहुँची चौकी पुलिस ने उसे एम्बूलेंस के द्वारा महेवा सी एच सी में पहुँचाया जहाँ से गम्भीर अवस्था को देखते हुये  जिला अस्पताल रिफ़र किया गया ।

अहेरीपुर कान पुर बस सेवा शुरू

(दैनिक अयोध्या टाइम्स) *इटावा व्यूरो चीफ* (नेहा कुमारी गुप्ता)


महेवा,इटावा। शासन की मनसा अनुरूप ग्रामीण सेवा के लिए तत्पर सरकार ने आज अहेरीपुर से कानपुर के sलिए औरैया डिपो की एक बस यू पी 79T 2667  उपलब्ध करा दी है जो अहेरीपुर से सुवाह 7 बजे चल कर इटावा जनपद के सलेम पुर से होती हुई औरैया जन पद बल्लम पुर बारेपुर जांस नगर अट सू होती हुई अजीतमल औरैया होती हुई सीधी कानपुर जाएगी फिर कानपुर से दो बजे अपराहन चलकर इसी रूट से अहेरीपुर आएगी इसका कानपुर का किराया एक सौ सत्तर रुपए तथा औरैया का अड़तालिस रुपए निर्धारित है
                       बताते चलें लगभग दस किलो मीटर के इस अहेरीपुर अटसू मार्ग पर कोई सरकारी गैर सरकारी आवागमन की बा हन सुविधा उपलब्ध नहीं थी  आज रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी व ए आर एम आर एस चौधरी के प्रयास से यह बस सुविधा उपलब्ध हुई इस वस पर चालक नागेंद्र व परिचालक अजय कुमार की नियुक्ति की गई 
           इस बस का औरैया जनपद के अट सू बल्लम पुर इटावा जनपद के सलेम पुर अहेरीपुर के लोगों ने भारी संख्या में पहुंच कर स्वागत किया रोडवेज के इटावा से सेवानिवृत प्रधान कोषाध्यक्ष एवम् अहेरीपुर निवासी वसंत लाल  चक ने फीता काट कर उदघाटन किया तथा निवर्तमान ग्राम प्रधान विलकीसा वेगम के प्रति निधि बब्लू मंसूरी ने बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया लोगों में बहुत खुशी थी उन्होंने पंडित बिनोद दुवे को बुला कर बस की शुरुआत पर पूजन कराकर मिष्ठान वितरण कराया इस मौके पर अशोक सोनी  ब्रजेश राठौड़ शिवांश राठौड़ अन्नू कुशवाह दुर्गेश चांडक नीरज सोनी सुभाष सविता कल्लू मंत्री राम अवतार शर्मा चंदन चक पंची लाल दोहरे रमेश कुशवाह लाला खान काले शर्मा आदि लोगों ने रोडवेज अधिकारियों को बहुत बहुत बधाई दी और उनसे अनुरोध भी किया कि शुरू शुरू में कुछ दिक्कतें भी आ सकती हैं जो आगे सुधर जाएगी बस का संचालन सुचारू रूप से कराते रहें

बलरई पुलिस ने अबैध बालू खनन के दो ट्रैक्टर पकड़े

 (दैनिक अयोध्या टाइम्स)

*इटावा व्यूरो चीफ*
(नेहा कुमारी गुप्ता) 

जसवंतनगर,इटावा। बलरई पुलिस ने अबैध खनन माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान, दो ट्रैक्टर अबैध बालू लदे पकड़े।

बलरई पुलिस लगातार अवैध रूप से यमुना नदी की वालू खनन करने वालों पर शिकंजा कसे हुए है। थाना उपनिरीक्षक राम प्रताप की अगुवाई में पुलिस टीम ने ग्राम बलरई क्षेत्र कचौरा मार्ग लखेरा कुआ समीप से अवैध रूप से यमुना नदी से बालू खनन कर रहे माफियाओं पर छापेमारी की तो खनन माफिया और लेबर मौके से फरार हो गए। लेकिन  पुलिस ने दो टेक्टरों को पकड़ा है। खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस की इस कार्यवाही से खनन करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है। औऱ खनन माफिया दिन भर ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते कामयाब न हो सके। गौरतलब है कि यहां पर कुछ लोगों द्वारा यमुना नदी से रेत का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। क्षेत्र में यमुना नदी बालू घाट पर राजनैतिक संरक्षण पर स्थानीय लोग काफी दिनों से अवैध रूप से बालू का खनन कर रहे थे। ग्रामीणों द्वारा मामले की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की है।  पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में अफरातफरी मची रही।

सालतोड़ में 3 ड्रेन के साथ 2 पीसीसी सड़क का हुआ शिलान्यास

नितुरिया : नितुरिया पंचायत समिति के सालतोड़ ग्राम पंचायत में गुरु वार को 3 ड्रेन के साथ हिजुली ग्राम में 2 पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का नितुरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सह ब्लॉक अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने नारियल फोड़ कर आधारशिला रखी। मौके पर शांतिभूषण के अलावा पंचायत प्रधान सुमित सागर यादव, गिरिश्केश भगत, राधेश्याम शाव, सरस्वती रजक सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान शांति भूषण यादव ने कहा कि राज्य सरकार के फोर्टीन फिनांस योजना के तहत 10 लाख 50 हजार की लागत से 3 ड्रेन की कार्य परबेलिया के करीब तेजनारायण कथूरिया हाउस से परबेलिया मोड़ में बनाया जाएगा। वहीं 7 लाख रुपए की लागत से 2 पिसिस सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां स्थानीय लोगो की काफी दिनों से ड्रेन और रोड की मांग थी। यहां रोड के बनने से स्थानीय लोगो को सुविधा होगा।