नितुरिया : नितुरिया पंचायत समिति के सालतोड़ ग्राम पंचायत में गुरु वार को 3 ड्रेन के साथ हिजुली ग्राम में 2 पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का नितुरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सह ब्लॉक अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने नारियल फोड़ कर आधारशिला रखी। मौके पर शांतिभूषण के अलावा पंचायत प्रधान सुमित सागर यादव, गिरिश्केश भगत, राधेश्याम शाव, सरस्वती रजक सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान शांति भूषण यादव ने कहा कि राज्य सरकार के फोर्टीन फिनांस योजना के तहत 10 लाख 50 हजार की लागत से 3 ड्रेन की कार्य परबेलिया के करीब तेजनारायण कथूरिया हाउस से परबेलिया मोड़ में बनाया जाएगा। वहीं 7 लाख रुपए की लागत से 2 पिसिस सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां स्थानीय लोगो की काफी दिनों से ड्रेन और रोड की मांग थी। यहां रोड के बनने से स्थानीय लोगो को सुविधा होगा।
Thursday, February 4, 2021
आप कार्यकर्ताओं ने गांव मारूपुर नदरई में किया जनसंवाद कार्यक्रम
कासगंज। जनपद के विधानसभा क्षेत्र कासगंज के गांव मारूपुर नदरई मेंआम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जनसंवाद कार्यक्रम, जनसंवाद कार्यक्रम कर गिनाई आम आदमी पार्टी की नीतियां, और लोगों को बताई दिल्ली सरकार की उपलब्धियां जो कि आम आदमी को दिल्ली में माननीय अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा दी गई हैं जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया ने की, जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने किया, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भीकम सिंह ओम प्रकाश निवासी मारुपुर को पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव प्रभारी नियुक्त किया गया, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से वीरू भाई ,फिरोज ,महावीर सिंह मोहर सिंह, मथुरा प्रसाद रामनिवास, सियाराम , ओमप्रकाश , राजकुमार हीरालाल ,बस उद्दीन, सुरेश चंद हसमुद्दीन, सहित जनसंवाद कार्यक्रम की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
देवर्षी महाराज आश्रम में चल रहे दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का समापन हवन-यज्ञ और भंडारे के साथ हुआ
अमांपुर/कासगंज। कस्बे के सहावर रोड पर स्थित श्री देवर्षि महाराज आश्रम बनूपुरा के पावन प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय अखंड रामायण के पाठ का समापन हवन-यज्ञ और भंडारे के साथ धूमधाम से हुआ। आश्रम में सोमवार सुबह 9 बजे से 24 प्रहर अखंड रामचरितमानस रामायण पाठ का धार्मिक अनुष्ठान गाजे बाजे के साथ धूमधाम से शुरू हुआ। इस दौरान मंदिर प्रांगण में बजरंगबली का ध्वज भी लगाया गया। इस अवसर पर भरी संख्या में भक्तों ने भाग लेते हुए 24 प्रहर अखंड रामायण का पाठ किया। मंदिर प्रांगण में महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर चैयरमेन चांद अली, आचार्य गौरव कृष्ण पांडेय, बाबा धर्म दाश, आचार्य रामखिलाड़ी उपाध्याय, प्रधान सत्येन्द यादव, विशनू गोयल, श्रीकृष्ण गौतम, आकाश गुप्ता सर्राफ, डॉ शिवांशु अग्रवाल, राहुल जौहरी, गौरव गुप्ता, हनी गर्ग, मनोज गुप्ता, राहुल गुप्ता, शनिदेव गुप्ता, आलोक पाण्डेय, दिलीप, राकेश, शिवम, निशांत, आदित्य आदि भक्तगण मौजूद रहे।
गंगा की कटरी में किरण यादव ने वितरित किये कंबल
पटियाली/कासगंज। अनुभूति सेवा समिति द्वारा पटियाली तहसील के गंगा की कटरी क्षेत्र के ग्राम नरदोली में पत्रकार ललित कुमार मिश्रा के यह 80 लोगो को कम्बल वितरित किये और नगला वल्ली, नगला पटेल,बख्सी नगला, नगला हफीजगंज, गुलाबी नगला व अन्य गांवों में 280 जरूरतमंदो और असहाय को कंबलों का वितरण किया। अनुभूति सेवा समिति के प्रेरणास्रोत आई0जी0 अंशुमान यादव व समिति की संरक्षक किरण यादव ने तहसील के बाढ़ व आग आपदाओं से ग्रस्त गंगा की कटरी क्षेत्र के गॉंवों में पहुँच लोगों से मुलाकात कर सर्दी से बचने के लिए बेसहारा जरूरतमंदों, बुजुर्गों और महिलाओं को कंबल वितरित किए। इस मौके पर किरण यादव ने कहा कि अनुभूति सेवा समिति हमेशा की तरह इस वर्ष भी गांव-गांव जाकर सर्दी ठण्ड से बचने के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटती रहेगी इस दौरान समिति की अध्यक्ष रीता तियागी व महासचिव सारिका सचान, मास्टर रामकुमार,डॉ0 रोहित यादव,जगवीर,सर्वेश, कल्लू माली,सुरेंद्र,ललित मिश्रा, वीरभान परिहार व मुहम्मद शाहिद ,फ़ौजी अमर सिंह,पप्पू प्रधान रिजोला,चंद्रभान पांडा,संजय तोमर, अवनीश गुप्ता,मुनेन्द्र तोमर,कल्लू माली, पूर्वप्रधान पप्पू यादव, पूर्वप्रधान नारायण लोनिया,अजयपाल कश्यप,पेंटर सरवीर शाक्य आदि।