Thursday, February 4, 2021

गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद के रिहाई के लिए छात्र नेताओं ने राष्ट्रपति से रिहाई के लिए लिखा पोस्टकार्ड

मुज़फ़्फ़रपुर(व.स)दैनिक अयोध्या टाइम्स। जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र  के कर्पूरी भवन गंजबजार पर छात्र राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में दर्जनों  छात्रों ने चलाया आज़ादी पत्र  नामक कार्यक्रम चलाया गया इस कार्यक्रम तहत छात्र नेता ने महामहिम राष्ट्रपति को पोस्ट कार्ड के माध्यम से रिहाई की मांग किया गया।

इस मौके पर छात्र राजद  मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष  अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि सामाजिक न्याय के मसीहा ,समतामूलक समाज के स्थापना के लिए प्रयत्नशील, करोड़ों भारतीय के दिल मे बसने वाले मान्यवर लालू प्रसाद यादव जी के स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन बिगड़ रहा है इसलिए हमलोगों ने महामहिम राष्ट्रपति से पोस्टकार्ड के माध्यम से सजा माफ करने का मांग किया।

         इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र मीनापुर के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू कुमार,पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष गुड्डू महतों, कृष्ण कुमार,सुरेन्द्र राय ,राजा कुमार,जमशेद आलम,संभु कुमार,बिरजू कुमार,चंद्र शेखर कुमार,अनिल महतों,सकिन्द्र कुमार,सलेंद्र कुमार,इंद्रेश कुमार,विष्णु कुमार,सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।

मुज़फ़्फ़रपुर के अहियापुर में अलग-अलग जगहों पर दो अज्ञात शव हुआ बरामद

मुज़फ़्फ़रपुर(व.सं.)दैनिक अयोध्या टाइम्स।जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है ।अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दिए जा रहे हैं । इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब दो अलग-अलग जगहों पर एक क बाद एक अज्ञात शव मिला । खून से लथपथ एक तो दूसरा बैग में बन्द पाया गया ।फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और छानबीन में जुटी हुई है। एक शव अहियापुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर में सड़क किनारे खून से लथपथ अज्ञात व्यक्ति का शव मिला । तो दूसरा एसकेएमसीएच परिसर के पीछे चाहरदीवारी से सटे कचरे के ढेर में बैग में बन्द बरामद हुआ । पूरे मामले में पूछे जाने पर अहियापुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने बताया कि दो अलग-अलग जगहों से दो अज्ञात शव बरामद किया गया है दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है दोनों में से किसी की पहचान अब तक नहीं हुई है पुलिस अनुसंधान में जुट गई हैं ।

Wednesday, February 3, 2021

अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा प्रतिवाद दिवस आयोजित

 राजापाकर।संवाद सूत्र । दैनिक अयोध्या टाइम्स। किसान विरोधी, देश विरोधी खाद्यान्न संकट पैदा करने वाला देश को यहां की खेती किसानी को कारपोरेट गुलामी की ओर ले जाने वाला तीनों किसान विरोधी काला कानूनों की वापसी, किसान आंदोलन पर जारी दमन को रोकने ,गिरफ्तार किसान नेताओं को रिहा करने ,किसान नेताओं पर लादे गए. फर्जी मुकदमा की वापसी के सवाल पर अखिल भारतीय किसान महासभा के देशव्यापी प्रतिवाद दिवस के अवसर पर राजापाकर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर  हाट पर किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार, किसान नेता महताब राय ,राजेंद्र राय, रामचंद्र सहनी, कामेश्वर पासवान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने के बाद सभा की गई . जिले के अक्षयवत राय नगर स्टेशन बाजार पातेपुर लालगंज सहित दर्जनों जगहों पर पुतला दहन किया गया. सभाओं को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा की 6 फरवरी को जिले के सभी मार्गों को जाम किया जाएगा .इंटरमीडिएट परीक्षा को देखते हुए यह जाम 2:00 बजे दिन से 3:00 बजे दिन के बीच होगा. ताकि परीक्षार्थियों को दिक्कत नहीं हो .नेताओं ने कहा कि मोदी की सरकार में ऐसा बजट पेश किया है. जिसके कारण कोविड महामारी और लॉकडाउन के कारण बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था का भार देश की जनता पर डाल दिया गया है. लंबे समय से न्यूनतम समर्थन मूल्य ,गारंटी कानून बनाने, छोटे मझोले किसानों, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से ऋण लेने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफ करने की माग उठते रहा है .लेकिन बजट में इस पर ध्यान नहीं दिया गया.

पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने अलाव की व्यवस्था व कंबल वितरण करने किया मांग

                                  राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।   पूर्व मंत्री एवं राजापाकर के पूर्व विधायक शिवचंद्र राम ने बुधवार को बताया कि भीषण ठंड में भी ना तो सरकारी तौर पर अलाव की व्यवस्था की गई और ना ही कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने क्षोभ  व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र की मर्यादा नहीं बची है। लोकतंत्र महज मजाक बनकर रह गया है। लोग न तो प्रदर्शन  कर सकते हैं और ना ही अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद कर सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से अविलंब अलाव की व्यवस्था करने एवं कंबल वितरण किए जाने की मांग की है ताकि  गरीबों को भीषण ठंड से निजात मिल सके।