Wednesday, February 3, 2021

मुज़फ़्फ़रपुर एसडीएम पश्चिमी ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

मुज़फ़्फ़रपुर,(व.सं.)दैनिक अयोध्या टाइम्स।बिहार सरकार द्वारा निर्देशित भूमि विवाद सहित कई मुद्दों को सप्ताह में एक दिन प्रखंड स्तर पर अंचलाधिकारी और स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा हर संभव निपटारा करने के आलोक में बुधवार को मुजफ्फरपुर पश्चिमी एसडीओ डॉक्टर अनिल कुमार दास ने जिले के पश्चिमी क्षेत्र के सभी अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहम समीक्षा बैठक की । इस बैठक में भूमि विवाद सहित प्रखंड स्तर के कई समस्याओं का लेखा जोखा लिया गया साथ ही साथ आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर भी सभी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए शांति समिति की बैठक समेत कई स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई मामले में पूछे जाने पर एसडीओ पश्चिमी डॉक्टर अनिल कुमार दास ने कहा कि सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन का पालन करते हुए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द भूमि विवाद सहित अन्य मुद्दों को समाप्त किया जाए जिसे लेकर क्षेत्र के सभी अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई साथ ही साथ कहा कि दो थाना अध्यक्ष सरैया कथा करजा इस मीटिंग के दौरान हिस्सा नहीं लिए हैं दोनों के अनुपस्थिति के साथ-साथ बैठक की मूल बिंदु से जिलाधिकारी और एसएसपी को अवगत कराया जाएगा बैठक के दौरान एसडीओ पश्चिमी के कार्यालय में एएसपी पूर्वी सैयद इमरान मसूद के साथ-साथ सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे ।

व्यास जी की कलम से सप्रेम भेंट

एक आशियाँ हो मेरा भी छोटा सा जिसमे दो प्रेमी रहते हो ।

कभी वो मेरे लिए संगर्ष करे कभी में उसके लिए संगर्ष करूँ।।
कभी वो मेरी ख़ुशी को अपना समझे और कभी मै उसके दुःख को अपना मानु।।
जब भी चले नयी राहों पे तो उड़ान साथ भरे आसमां की ओर ।
वो मुझे सहारा दे  होसला बढाये और में उसका सहारा बनू।।
ऐसा हो मेरी खुशियों का आशियाँ जिसमे वो हो और में हूँ।
काश मेरा भी एक छोटा सा आशियाँ होता जिसमे दो प्रेमी रहते हों ।।
मंजिये मिलें अगर तो एक साथ रहकर मिले न काँटों की चुभन हो न हरने का डर हो।।
न उसको मुझसे कोई सिकायत हो न में उसो कभी सिकायत का मौका दूँ।
न कभी वो मुझसे दूर हो न मुझे उससे दूर होने का ख्याल आये ।।
काश मेरा भी एक छोटा सा आशियाँ होता जिसमे दो प्रेमी रहते हों ।।
वो मेरी गलती को भूल जाये में उसमी गलती को भूल जाऊ।
जब भी नया सबेरा हो नए जीवन की सुरुबात हो सूर्य की नयी किरण सफलता की सुरुवात हो।।
मेरा  भी कोई हो जो मेरा हमसफर बने मुझे समझे और मुझसे प्यार करे।।
न कोइ मज़बूरी हो सांसारिक न  कोई रिश्तों की  रकावट हो ।
काश मेरा भी एक छोटा सा आशियाँ होता जिसमे दो प्रेमी रहते हों ।।

व्यास जी

एक दस्ता है अनकही सी मेरे जसबातों में  
जो आज लिख रहा हूं मेरे अल्फाजों में ।

जो कभी सपने थे मेरे  लब्जों में तेरे 
वो आज  बन गए है सपने  मेरे ।।

कागज की एक कास्ती थी मेरी 
तुझसे ही एक हस्ती थी मेरी ।

समुंदर को पार करने की तमन्ना थी 
कभी ना रुकने की एक सक्ती थी ।

पर आज राहें अधूरी सी लगती है 
चल तो रहे है पर तेरी यादें ही चलती हैं।।

बहुत समझाते है अपने आप को हर वक्त
पर जब तुझे ना सोचें ऐसा नई कोई वक्त ।

कभी बढ़ते है कदम तो कभी रुक जाते हैं
जब आती है तेरी यादें तो सांस रुक जाती है ।

वैसे तो है बहुत गुरूर अपनी सक्सियत का मुझे ।
पर जब हो बात तेरे प्यार की तो हम झुक जाते हैं।।

खुद को लिखना है अभी वाकी 
जो पा लिया वो नहीं है काफी ।

अभी तो बस सुरूवात है मेरी 
हर जीत दिखती है बस हार तेरी।

वो सब मेरी कहानी का हिस्सा है 
जो गुजर गया वो एक किस्सा है ।

अभी वो बस पंख खोलें है 
पूरी उड़ान वाकी है 

जा  जीले तू अपनी जिंदगी 
अभी भी मुझमें जान वाकी है ।

लोगों  के दिल में आज भी हूं में
क्योंकि मेरे कर्मो की शान वाकी है।।

एक दिन पा लूंगा मंजिल अपनी 
क्योंकि मेरे भोले की पहचान काफी है ।।

Tuesday, February 2, 2021

4 फरवरी को ग्राम रोजगार सेवक करेंगे आंदोलन

संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ स्नेह शुक्ला

बाबागंज बहराइच  ग्राम रोजगार सेवक संघ विकासखंड नवाबगंज की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें ग्राम रोजगार सेवकों के उत्पीड़न को लेकर चर्चा की गई बैठक में ग्राम रोजगार सेवकों को मस्टररोल ना देना और बिना हस्ताक्षर के भुगतान करने को लेकर रोजगार सेवक आक्रोशित रहे और सभी ने यह निर्णय लिया कि 4 फरवरी से ब्लॉक में आंदोलन शुरू किया जाएगा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज राकेश शर्मा ने बताया कि ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों का लगातार शोषण किया जा रहा है जिसको लेकर ग्राम रोजगार सेवकों में आक्रोश व्याप्त है ब्लॉक से मस्टरोल ग्राम रोजगार सेवकों को नहीं दिया जा रहा है और बिना हस्ताक्षर कराए ही मनरेगा का भुगतान मनमानी तरीके से किया जा रहा है इसको लेकर निर्णय लिया गया कि 4 फरवरी से ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा ब्लॉक महामंत्री संतोष कुमार ने कहा कि रोजगार सेवक अपने हक एवं अधिकारों को लेकर अब आंदोलन के लिए आगे आ चुके हैं इसमें किसी भी प्रकार की किसी की तानाशाही चलने नहीं दी जाएगी बैठक को उपाध्यक्ष पंकज आर्य महिला अध्यक्ष मंजू देवी जिला कार्यसमिति के सदस्य रामनिवास यादव ने भी संबोधित किया बैठक में  अरुण राव, कमलेश जयसवाल, संतोष कुमार, राम धीरज, हफीज खान, शिव कुमार वर्मा,अनीता देवी, दिनेश पांडे, राजकुमार सिंह, आशीष पांडे सहित ब्लॉक के तमाम रोजगार सेवक मौजूद रहे।