Tuesday, February 2, 2021

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दंपति घायल

दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता राम कुमार यादव कप्तानगंज,बस्ती। हाईवे पर खजुहा के पास मोटरसाइकिल सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताते चलें कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा गांव के पास मोटरसाइकिल से दिल्ली से अपने ग्राम डीह जीवा थाना हथौड़ी मुजफ्फरपुर बिहार जा रहे अचानक ही दंपति की मोटरसाइकिल में किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने  पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन सूचना के घण्टे भर बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टर ने  प्राथमिक उपचार कर  जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन तक तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

 राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।प्रखंड  के बखरी बराई पंचायत के लिए  एकमात्र रिक्त पैक्स अध्यक्ष के नामांकन के मंगलवार को अंतिम दिन दो प्रत्याशियों  ने नामांकन दाखिल  किया।

 इस प्रकार सोमवार को  हुए एक नामांकन को लेकर कुल तीन प्रत्याशियों  ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए  नामांकन किया। निर्वाची पदाधिकारी मृत्यंजय कुमार व जनसेवक नवल पुष्कर ने बताया कि मंगलवार को  कुल 2 लोगों ने नामांकन किया ।जिसमें पूर्व पैक्स अध्यक्ष चांदनी देवी व सचिनचंद्र निषाद शामिल हैं ।एक अन्य प्रत्याशी  जवाहरलाल राय द्वारा सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में उम्मीदवार के समर्थन में महिला पुरुषो की भारी भीड़  देखी गई ।वही 11 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए मात्र 11 लोगों ने ही नामांकन किया। जिसमें सामान्य वर्ग से बल्ली सहनी गनौरी देवी गणेश सहनी रामकुमार सहनी फुलपरी देवी शामिल हैं ।पिछड़ा वर्ग से काली राय श्यामा देवी शामिल हैं। अति पिछड़ा वर्ग से चंदेश्वर सहनी सोनी देवी शामिल हैं।

 अनुसूचित जाति वर्ग से पवन पासवान आरती देवी सहित 11 लोग शामिल हैं। वही 11 सदस्यीय कार्यकारिणी पदों के लिए दूसरे लोगों द्वारा नामांकन नहीं करने से सभी निर्विरोध निर्वाचित होंगे। 3 एवं 4 फरवरी को समीक्षा होगी ।नाम वापसी 6 फरवरी को होगी एवं 15 फरवरी को चुनाव होंगे और  उसी दिन शाम को परिणामों की घोषणा की जाएगी। मौके पर  पुरुषोत्तम कुमार चुनचुन  नगेंद्र प्रसाद सिंह टुनटुन पासवान  दीपक कुमार मनोज कुमार आनंद कुमार अमरजीत कुमार सिंह सचिन कुमार राम प्रसाद सिंह  देव कुमार सिंह  सहित अनेक लोग शामिल हैं।

हार्ड अटैक से लिपिक की हुई मौत

दैनिक अयोध्या टाइम बिहार हरिशंकर ओझा बिहार


 प्रतापगढ़
बाघराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा करमा जीत पट्टी गांव निवासी राजेश राजेश मिश्र रोहिणी प्रसाद प्रयागराज जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुऩौनमे लिपिक के पद पर तैनात था घर से तैयार होकर विद्यालय के लिए जैसे ही निकले अचानक उनके सीने में दर्द शुरू हुआ कुछ बोल पाते हैं कि घबरा क्रियेटिव घबराए परिजन अस्पताल लेकर गए और डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया पत्नी सुधा वाह बेटा रौनक रौनक बेटी अंजलि बेटा अनूप का रो-रोकर बुरा हाल है अभी 6 महीने पहले ही लिपिक के पद पर नौकरी मिली थी

अमेठी उत्तर प्रदेश आज दिनांक 2 फरवरी 2021 को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया

 अमेठी रवि भूषण मिश्रा

तहसील अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जन सामान्य की शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिला अधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अनुपस्थित पाए गए 20 अधिकारियों का 1 दिन का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए
जन शिकायतों के सिलसिले में एक शिकायत अमेठी बाईपास के निर्माण में गरीब किसान राम दर्शन पुत्र स्वर्गीय श्री राम अधार निवासी ग्राम जंगल रामनगर तहसील अमेठी व जनपद अमेठी की भूमि अर्जित गाटा संख्या 3168 मिल जुमला रकबा 0.4 410 हेक्टेयर जो कि बाईपास अमेठी के नाम से अंकित है को श्री राम दर्शन पुत्र स्वर्गीय राम अधार के गाटा संख्या 3168 रकबा 0.44 10 हेक्टेयर भूमि एक्सचेंज करने हेतु 11 दिसंबर 20 को अपनी सहमति दी है
समयक विचार उपरांत कार्य हित में बाईपास के बाहर स्थित होने के कारण भूमि का विनिमय करते हुए राजस्व अभिलेखों में अमल दरामद हेतु उप जिलाधिकारी न्यायालय में पत्रावली के आधार पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 101व 102 के सुसंगत प्रावधान के अंतर्गत प्रदान करने का अनुरोध किया है जिससे कि अमेठी बाईपास का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा सके जिस पर जिला अधिकारी अमेठी ने पूर्ण आश्वासन दिया है कि किसी भी गरीब व किसान की जमीन को धोखे से अधिग्रहित नहीं कर सकता उसका उचित मुआवजा दिलाया जाएगा
इसी बीच एक मामला श्रीमती देवकली पाठक पत्नी श्री राज नारायण पाठक निवासी ग्राम बनवीर पुर थाना संग्रामपुर ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया कि पुराने मंदिर के सामने मौके पर खाली जमीन में सड़क निर्माण कराए जाने के संबंध में न्यायालय श्रीमान उप जिला अधिकारी अमेठी के आदेशानुसार दिनांक 28 सितंबर 2020 एवं प्रति पक्षी  के बयान की धारा 14 एवं ग्राम प्रधान का प्रस्ताव दिनांक 24 अप्रैल 1996 का है यह की उल्लेखनीय है कि प्रतिवाद पत्र की धारा 14 में विपक्षी ने यह कथन किया है कि प्रार्थी द्वारा कथित मार्ग पर कब्जा नहीं किया गया हैऔर इसी को आधार मानते हुए परगना अधिकारी महोदय ने आदेश वापस ले लिया है जो कि संलग्न है उसका विवरण थानाध्यक्ष की रिपोर्ट में दर्ज व रेखांकित है परंतु 1996 से आज दिन तक मंदिर पर जाने के लिए रास्ता नहीं बनवाया जा सका जिस के संबंध में प्रार्थिनी ने जिलाधिकारी से रास्ता बनवाए जाने की मांग की है