Tuesday, February 2, 2021

खलिहान की भूमि से अवैध कब्जे को तहसील प्रशासन ने हटवाया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता दिनेश चौधरी की रिपोर्ट

गांव मे स्थित खलिहान की भूमि पर लोगो ने किया था अवैध कब्जा तहसीलदार नौतनवां ने कराया खाली
महाराजगंज। नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुर्गा पुर मे खलिहान की भूमि पर अवैध रुप से कब्जा किया गया था जिसकी शिकायत लोगो द्रारा तहसील प्रशासन को बार बार मिल रहा था।
उसी के क्रम मे आज सुबह 11 बजे तहसीलदार नौतनवां अशोक कुमार गुप्ता अपने दलबल के साथ स्थानीय प्रशासन को लेकर ग्राम पंचायत दुर्गापुर पहुचे और ग्राम सभा मे अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध अतिक्रमण हटाते हुए कठोर कार्यवाही की गई है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा दुर्गापुर में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। जिस पर रिपोर्ट प्रेषित करने के पश्चात स्थानीय तहसील नौतनवा के तहसीलदार अशोक गुप्ता ने ग्राम सभा दुर्गापुर के सरकारी अभिलेखों में दर्ज खलिहान की भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटवाया।
इस संबंध में हल्का लेखपाल अनुराग कुमार ने बताया अवैध अतिक्रमण की रिपोर्ट तहसीलदार नौतनवा न्यायालय में प्रेषित की गई थी जिस पर कब्जाधारियों के विरुद्ध 67 (1) की कार्यवाही के तहत तहसीलदार नौतनवा अशोक गुप्ता द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया है। 
Attachments area

पूर्व विधायक द्वारा एक दिवसीय धरने का आयोजन कर उपजिलाधिकारी फरेन्दा के द्वारा राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन-

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

महाराजगंज। जिले के फरेन्दा विधानसभा 315 पूर्व विधायक विनोद तिवारी के द्वारा एक दिवसीय धरना व उपजिलाधिकारी फरेन्दा के द्वारा महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश ज्ञापन देते हुए किसानों के समर्थन में अपने निवास स्थान में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया।
    सभा की अगुवाई करते हुए डॉक्टर रामनयन चौरसिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बहुत बड़ी कर्जदार सरकार है जो 800 डालर की कर्ज लेकर सरकार को चला रही है। किसान बिल बिल नहीं बल्कि किसानों के लिए मजदूर बनाने का प्लानिंग है क्योंकि इस बिल में ऐसा लिखा गया है कि कांटेक्ट के जरिए पूंजी पतियों को जमीन दी जाएगी और किसान मालिक ना होकर किसान मजदूर बन जाएगा और और यह सरकार पूजी पतियों को बढ़ावा दे रही है अडानी अंबानी पर विशेष शिकवा कर रही है उसके साथ चाय नाश्ता पकोड़े का लुफ्त उठा रही है और देश को बेच दी चली जाइए रेलवे भेज दिया इसने और देश को बेचने पर लगी हुई है।
लालबहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि यह सरकार पूँजीपतियो को इस तरह बढ़ाने में आतुर हैं कि अडानी के नाम से स्टेशन भी बना रखी है । एक दिवसीय धरना का समर्थन करने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से भी समर्थन करते हुए अखिलेश यादव, विनोद तिवारी के जयकारे लगाते हुए फरेन्दा नगर का भ्रमण किया। जिसको फरेन्दा कोतवाल व है थानाध्यक्ष पुरंदरपुर थाना अध्यक्ष बृजमनगंज द्वारा रैली को रोका गया और शांति तरीके से अपनी बातों को रखने का अपील किया गया। आखिर में विधायक विनोद तिवारी के आवास पर इकट्ठा हुई और विभिन्न नेताओं द्वारा मंचन के माध्यम से किसानों के बिल को समर्थन में अपना-अपना मत रखते हुए सरकार से किसान बिल वापस लेने की मांग की।
इस अवसर पर विनोद तिवारी पूर्व विधायक फरेन्दा साश्वत मणि, अशोक यादव, गौरीशंकर मालवीय, रविंद्र, विश्व भूषण यादव, देवेंद्र पांडे, रफीक अहमद, शेषमणि यादव, दिलीप शुक्ला, राम लौट चौरसिया, निजामुद्दीन, प्रभाकर उपाध्याय, गंगा यादव, सतीश यादव, शिव सागर यादव, विनोद जायसवाल, रमेश सिंह, अरविंद दुबे तमाम सफाई व किसान गण मौजूद रहे। 

एसएसबी जवानों व ग्रामीणों में भिड़ंत, हंगामा,दो ग्रामीण घायल

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्लाक संवाददाता सुधीर मिश्रा की रिपोर्ट

सोनौली। जिले के सौनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव में बीते दिन देर शाम एसएसबी जवानों द्वारा एक ग्रामीण को बुरी तरह पीट दिए जाने की बात को लेकर देर रात तक बवाल हुआ। स्थिति ये आ गई कि ग्रामीण व एसएसबी आमने सामने आ गए। ग्रामीणों द्वारा एसएसबी कैंप को घेरने का प्रयास कर रहे लोगों को एसएसबी के कुछ जवानों ने उन्हें दौड़ा कर पीटे जाने की खबर है । जिसमे दो लोगों को काफी चोटे आई है। विवाद की सूचना पर पहुंची खनुआ चौकी पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए घायलों का इलाज कराया व अग्रिम कार्रवाई के लिए ग्रामीणों व एसएसबी को थाने पर बुलाया है।
  ग्रामीणों के मुताबिक रात करीब साढ़े आठ बजे मनीष नामक युवक अपने एक बुजुर्ग रिश्तेदार की शुगर की दवा हरदी डाली चौराहे से खरीद कर नेपाल जा रहा रहा था। आरोप है कि नोमेंस लैंड के पास एसएसबी की वर्दी पहने लोग उसे पूछताछ के लिए रोके। फिर उसे बुरी पीट दिए। जिससे वह लहूलुहान हो गया। वह घायलावस्था में हरदी डाली अपने घर पहुंचा। आपबीती बताई तो उसके घर वाले व ग्रामीण एसएसबी कैंप पर उलाहना देने पहुंच गए। ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार भी कैंप पर पहुंचे। बीओपी इंचार्ज जीबी जडेजा शुरू में यह कहने लगे कि हमारे जवान नहीं थे। जब ग्रामीण यह कह आक्रोशित होने लगे कि आप के ही जवान थे। तो एसएसबी जवान भी आक्रोशित हो गए। कैंप पर गए लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिए। जिसमें हरदी डाली गांव निवासी विकास मौर्या को भी काफी चोट आई। एक 12 वर्षीय बालक पर भी एसएसबी जवानों ने डंडे बरसाए। घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए भेजा।
सौनौली इंस्पेक्टर धनंजय सिंह का कहना है की पुलिस ने मामला शांत कराते हुए एसएसबी व ग्रामीणों को थाने पर बुलाया है। तहरीर के अनुसार जांच कार्रवाई की जाएगी। 

विधायक बजरंग बहादुर सिंह नें पिपरा परसौनी व बड़गो में सीसी रोड का किया शिलान्यास

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्लाक संवाददाता सुधीर मिश्रा की रिपोर्ट

महराजगंज। कोल्हूई थाना क्षेत्र के पिपरा परसौनी व ग्राम पंचायत बड़गो में आज क्षेत्रीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने सीसी रोड़ का शिलान्यास किया।
इस दौरान विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने इस कार्यक्रम में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा की भाजपा के सरकार में विकास की गंगा बह रही है। गरीबों को शौचालय, फ्री बिजली कनेक्शन, गांव में सीसी रोड सहित तमाम लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मधुर सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ,राहुल सिंह, विकास उपाध्याय, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल,चंदू सिंह ,दिलीप मौर्या सभासद नन्दू पासवान ,कौशल सिंह ,प्रधान दिनेश रौनियार,अरुण राय राहुल सिंह ,विजय श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।