Monday, February 1, 2021

चेहराकला में भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने हेतु शुरू हुआ जनसंपर्क अभियान

चेहराकलां(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की सफलता को लेकर सोमवार को जनसम्पर्क की गई. उल्लेखनीय है कि प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में प्रखंड की सभी 12 पंचायतों क्रमशः विशुनपुर अड़रा, चेहराकलां, अबाबकरपुर, मथना मिलिक, खाजेचांद छपरा, छौराही, अखित्यारपुर सेहान, करहटिया बुजूर्ग, रुसुलपुर फतह, शाहपुर खुर्द, मंसुरपुर हलैया, बस्ती सरसीकन का भ्रमण कर सभी कार्यकर्ताओं से शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये प्रखंड अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि मानाने पर विशेष चर्चा कर आगामी कार्यो के बारे में एवं केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ हीं कोरोना बचाव वैक्सीन के बारे मे विपक्ष द्वारा चलाये जा रहे अफवाह को खत्म करने का निर्देश दिया. जबकि डॉ. हरेकृष्ण ठाकुर ने अपने सम्बोधन मे पार्टी के अनुशासन एवं मजबूती के बारे मे चर्चा की. कार्यक्रम में जिला मंत्री राहुल कुमार, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रौशन प्रताप, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक महेश प्रसाद साह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद आजाद, सतीश चंद्र पाल, विजय मेहता, प्रखंड मंत्री पंकज केशरी, अभिषेक मिश्रा, अरविंद जायसवाल, अवधेश भगत, बैद्दनाथ कुशवाहा, मो. फकरुद्दीन, मंडल प्रवक्ता पवन चौरसिया, मुरारी निराला, निलाम देवी, उषा देवी, नूतन देवी, पूनम कुमारी, जमादर राय, अमित यादव, मानोज कुशवाहा, सकलदीप राय, राजेश पासवान, रामलगन महतो सहित सभी शक्तिकेन्द्र प्रमुख एवं अन्य लोग शामिल हुए.

*नहर में बाइक धोने गए युवक की पानी में डूबने से हुई मौत


संवाददाता सुनील कुमार दैनिक अयोध्या टाइम्स अमेठी।

पेडरा में नहर में बाइक धोने गए युवक की पानी मे डूब कर मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।खबर अमेठी जिले के तिलोई तहसील के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पेडरा से है।जहां पेडरा निवासी 25 वर्षीय युवक भूपेंद्र सिंह उर्फ छंगू उम्र 25 वर्ष पुत्र दुर्गविजय सिह अपनी बाइक लेकर दोपहर में धोने के लिए घर से निकला था।जहां पानी मे युवक की डूबने से मौत हो गई।वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँची शिवरतनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी।वही मृतक के परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि मृतक युवक नशे का आदी था और नशे की हालत में ही वह नहर में लगभग 3 फुट गहराई में बह रहे पानी मे बाइक धोने गया था। नशे के हालत में बेकाबू होकर वह अपने आप को संभल सके और मुंह के बल उसी पानी मे गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई।वही इस मामले में  शिवरतनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि युवक नशे का आदी है वह दोपहर में बाइक  धोने के लिए नहर पर गया था जहां पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई है।वही सूचना पर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ठ हो पायेगा।

Sunday, January 31, 2021

बहराइच सीडीओ ने पोलियों अभियान का किया शुभारम्भ

व्यूरो चीफ शिवकुमार गुप्ता

==================
बहराइच मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने जिला महिला चिकित्सालय में पूर्वान्ह 10 बजे फीता काटकर व बच्चों को पोलियों की ड्राप पिलाकर पल्स पोलियों अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि अपने पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवा अवश्य पिलाये। जिससे बच्चा विकलांगता से बच सके एवं स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि पोलियो से देश मुक्त हो गया है किन्तु यदि हमने लापरवाही बरती तो पुनः पोलियो वायरस का प्रसार हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पोलियों की दवा के साथ-साथ अन्य जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु अन्य प्रकार के टीके भी अपने बच्चों को समय से अवश्य लगवायें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी.पी. वर्मा ने बताया कि जनपद में 1805 बूथो के माध्यम से 07 फरवरी तक 1172 टीमों द्वारा पोलियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इसके अलावा छूटे हुए बच्चों को 09 फरवरी को प्रतिरक्षित किया जायेगा। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगिता जैन, डा. अजीत चन्द्रा डीएचईआईओ रवीन्द्र त्यागी, डिप्टी डीएचईआईओ बृजेश सिंह सहित डा. हीरालाल, यूनीसेफ के हिमांशु व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के जन्म भूमि पर भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाये जा रहे समर्पण निधि संग्रह अभियान कार्यक्रम सम्पन्न

 देवेश पांडेय बहराइच


टिकोरा मोड़ बहराइच- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के जन्म भूमि पर भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाये जा रहे समर्पण निधि संग्रह अभियान कार्यक्रम का आयोजन आज गुरुकुल पब्लिक स्कूल टिकोरा मोड़ बहराइच में हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रांत के संगठन मंत्री जी राजेश जी भाईसाहब , राष्ट्रीय गौ रक्षा समिति के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूरन जी भाई साहब , माननीय जिला प्रचारक जी राहुल जी भाई साहब एवम् जिला कार्यवाह भूपेंद्र जी भाई साहब उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राज देव सिंह जी ने किया  । भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में हिन्दू युवा वाहिनी के नगर तहसील ब्लॉक के पदाधिकारियों ने अपना अपना योगदान किया । कार्यक्रम में  विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवम् हिंदू युवा वाहिनी के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे ।