Sunday, January 31, 2021

जनता की समस्याएं हमारी और हमारे सरकार की समस्याएं हैं इसे हर संभव दूर किया जाएगा : मंत्री बिहार सरकार

मुज़फ़्फ़रपुर (व.सं.) जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सह बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय द्वारा जिले के गरहा स्थित  अपने आवास पर क्षेत्र की जनता के समस्याओं  के लिए आयोजित की गई जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आमजन ने अपनी समस्याएं को मंत्री जी को सुनाया सभी समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को भी यथाशीघ्र समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया साथ ही लोगों को यह आश्वस्त कराया के जितना जल्द हो सके सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा साथ ही साथ कहा कि हमारी सरकार जनता हित में हमेशा काम की है और करेगी यह हम सभी का दायित्व है कि अपने अपने क्षेत्रों में आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान कराना है किसी भी कीमत पर चाहे कोई भी हो अगर जनता हित में काम नहीं करेगा उसे सरकार किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगी हमारी सरकार का मालिक जनता है चाहे वह युवा हो चाहे किसान सभी की समस्याएं हमारी समस्याएं हैं हमारे सरकार की समस्याएं हैं इसको दूर करना हमारी प्राथमिकताएं हैं और हमारे जनता कैसे खुश रहेगी उन्हें कोई कठिनाई नहीं हो या हमारा दायित्व है साथ ही साथ कहा कि प्रत्येक रविवार को यह जनता दरबार हम अपने गृह जिले मुजफ्फरपुर में अपने जनता जनार्दन के लिए आयोजित करते रहेंगे और हर संभव उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।

राजापाकर के दो केंद्रों पर हुई सीटेट की परीक्षा

                      राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र के दो शिक्षण संस्थानों में   सीटेट की परीक्षा शांतिपूर्ण  व कदाचार मुक्त वातावरण में  संपन्न हुई।मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के सीबीएसई मान्यता प्राप्त केसीआई विद्यालय राजापाकर एवं रामचंद्र राय डिग्री कॉलेज पचई महेश के परिसर में सीटेट की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई। परीक्षा दो पारियों में ली गई। पहली पाली में 9:30 बजे से 12:00 बजे तक एवं दूसरी पाली में 2:00 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा ली गई दोनों केंद्रों पर सीबीएसई बोर्ड के मजिस्ट्रेट एवं ऑब्जर्वर तैनात दिखे।  सुरक्षा व्यवस्था को ले केसीआई विद्यालय परिसर में एएसआई मनोज कुमार अपने भारी सुरक्षा बलों के साथ परीक्षा ड्यूटी में तैनात दिखे। वहीं विजय वर्मा अमरनाथ चौहान मुनचुन सिंह आदि ने  निरीक्षण का दायित्व का संभाला ।  विद्यालय के निदेशक  एसपी सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हुई है। विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर  उत्साह देखा गया। वही रामचंद्र राय डिग्री कॉलेज में भी सीटेट की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई। हालांकि भीषण ठंड को लेकर दोनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की भी संख्या कम देखी गई। वर्ग में कई सीट खाली देखे गए। कोविड-19 को लेकर भी  परीक्षा केंद्र में एतिहात बरते गए।  कमरों को सैनिटाइज करवाया गया एवं गेट के अंदर जाने से पहले सेनीटाइजर से हाथ साफ कराए गए । सभी परीक्षार्थियों  को मास्क पहनने की भी सख्त हिदायत दी गई थी।

पूरे दिन जारी रहा वाहनों के निकलने का सिलसिला

हमीरपुर- सुमेरपुर कस्बे के बाँदा मार्ग पर बने हुए रेलवे क्रासिंग बन्द होने की वजह से रविवार को पूरे दिन पचखुरा खुर्द से चंद्रपुरवा बुजुर्ग लिंक रोड से होते हुए हाइवे तक वाहनों का आवागमन बना रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को सुमेरपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि रविवार को सुमेरपुर कस्बे के बांदा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत का कार्य होना है। जिसके कारण कल पूरे दिन रेलवे फाटक बंद रहेगा। थानाध्यक्ष ने बताया था कि वाहनों को निकालने के लिए डायवर्जन मार्ग निर्धारित किया गया है। जिसमें पंधरी से होकर पचखुरा खुर्द के सामने से चन्द्रपुरवा बुजुर्ग होते हुए हाईवे पर निकलेंगे। थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से डायवर्जन मार्ग से ही जाने की अपील भी की थी।

जिसके चलते रविवार के दिन सुबह से ही पचखुरा से चंद्रपुरवा बुजुर्ग होते हुए हाइवे तक वाहनों का आवागमन जारी रहा। 
लगभग सैकडों के तादाद में वाहन आते जाते दिखाई दिए।

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध ने लगाई फांसी मौत

मौदहा हमीरपुर । मौदहा कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव निवासी एक बुजुर्ग का शव फंदे पर लटकता देख गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया। करहिया गांव निवासी प्रमोद मिश्रा 60 वर्षीय का शव उसी के घर के आंगन में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मानें तो हंसमुख स्वभाव के प्रमोद मिश्रा को फांसी लगा लेने की बात किसी भी ग्रामीण को हजम नहीं हो रही थी गांव वाले बताते हैं कि तीन दशक से गांव में प्रमोद मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इन्हीं के नाम से होता आ रहा है इन्होंने ही गांव में इस खेल की शुरुआत की थी और अभी टूर्नामेंट चल रहा था आज टूर्नामेंट का सेमीफाइनल होना था किसी को प्रतीत ही नहीं हो रहा कि ऐसा हो जाएगा इनका पूरा परिवार कानपुर में रहता है और अभी 5 दिन पूर्व टूर्नामेंट के चलते गांव में आए थे उनके 3 पुत्र और तीनों की शादियां हो चुकी हैंऔर वे सभी बाहर रहकर सरकारी नौकरी कर रहे हैं इस फांसी को लेकर गांव वालों में तरह-तरह की चर्चाएं सामने आ रहे हैं वहीं कोतवाली पुलिस मौके निरीक्षण कर मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है। जिसकी जांच की जा रही वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।