पटेढ़ी बेलसर(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स।किसान आंदोलन के समर्थन में राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के बेलसर बाजार पर मानव श्रृंखला बनाई। पूर्व मंत्री व राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष वृशिण पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखाई। हालांकि,मानव श्रृंखला बेलसर के अलावे प्रखंड के अन्य जगहों पर दिखाई नही दी। मौना-सरैया मुख्य मार्ग के बेलसर बाजार पर कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12 बजे साढ़े 12 बजे तक आधे घन्टे तक सड़को पर खड़े होकर तीन कृषि कानून को वापस लेने,एम एस पी को कानूनी दर्जा देने समेत चार सूत्री मांगों के लिये कतार बद्ध श्रृंखला बनाई। पूर्व मंत्री श्री पटेल ने कहा कि लोकतंत्र व देश बचाने के लिये यह मानव श्रृंखला सफल रहा। इसमें काफी तादाद में आम जनों की भागीदारी थी। लोगो ने केंद्र व राज्य सरकार के नीतियों के विरोध में मानव श्रृंखला बनाई हैं. इस मौके पर राजद नेता आशीष पटेल उर्फ शेर सिंह,प्रखंड अध्यक्ष शिवदयाल सहनी, रामहरे पासवान,रविरंजन पटेल,रामयोध्या राय,रमाकांत राय, अनिल सिंह,राजेश्वर पटेल आदि शामिल थे।
Saturday, January 30, 2021
अख्तियारपुर सेहान स्थित नवनिर्मित बाबा योगी स्थान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय अष्टयाम यज्ञ की भव्य कलशयात्रा शनिवार को निकली गई
चेहराकलां(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स।अख्तियारपुर सेहान स्थित नवनिर्मित बाबा योगी स्थान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय अष्टयाम यज्ञ की भव्य कलशयात्रा शनिवार को निकाली गई. ग्रमीण सहयोग से की जा रही उक्त कार्यक्रम की कलशयात्रा में करीब 501 श्रद्धालु महिलाएं शामिल हुए. महिलाएं यज्ञस्थल जुटकर गाजे- बाजे के साथ भक्तिमय महौल में माथे पर कलश लेकर अबाबकरपुर, शेरपुरजलाल गांव का भ्रमण करते कटहरा चौक स्थित पोखर पहुंची। वहां से जलभरी करके कटहरा हिदायतपुर कटहरा, चपैठ , चकौलिया गांव होते हुए ऐतिहासिक श्रीविष्णु मंदिर सेहान पहुंची. जहां से मंदिर की परिक्रमा करने बाद यज्ञस्थल पहुंची. जहां कलशस्थापना की गई. कलश यात्रा में यज्ञ कमिटी के महेश साह, विगन साह, राजीव कुमार यादव के अलावे भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार कुशवाहा, सुमित कुमार प्रभू, मनीष कुमार यादव, राजीव रंजन, रंधीर कुमार राय सहित सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.
कदाचार मुक्त इंटरमीडिएट परीक्षा के लिये जारी हुआ जिला पदाधिकारी का फरमान
सहरसा (ब्यूरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स। किसी भी प्रकार के कदाचार में लिप्त पाये जाने पर परीक्षा आयोजन में संलग्न संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कदाचार मुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप में परीक्षा संपन्न कराने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार अथवा नकल करते हुए पाए जायें तो उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं। आज प्रेक्षागृह के सभागार में 01 फरवरी 2021 से आरंभ हो रहे इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2021 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्त ब्रीफींग में सभी केन्द्राधीक्षकों, स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य सभी संबंधितों को जिलाधिकारी कौशल कुमार उक्त निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 01 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक सहरसा जिले के 19 केन्द्रों पर इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा आयोजित है। कदाचार मुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप में परीक्षा सम्पन्न कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुए हैं। पूर्व वर्षां में जो दिशा निर्देश एवं मानक निर्धारित है वह इस वर्ष भी लागू होंगे, उसका अक्षरशः पालन करें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को 45 मिनट पूर्व से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी एवं परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पहले प्रवेश रोक दी जाएगी। इसमें किसी प्रकार की छुट नही होगी। फ्रीसकिंग काफी महत्वपूर्ण है। कड़ाई से फ्रीसकिंग की जाय। केवल केन्द्राधीक्षक को मोबाइल रखने की अनुमति होगी। अन्य किसी भी प्रतिनियुक्त वीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अन्य परीक्षा में संलग्न पदाधिकारी/कर्मी को मोबाईल रखने की अनुमति नहीं है। द्वितीय स्तर की फ्रीसकिंग परीक्षा कक्ष में वीक्षक द्वारा की जाएगी एवं उनके द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जूता, मोजा पहनकर आने पर रोक है केवल चप्पल पहनकर आने की अनुमति होगी। केन्द्र परिसर में मीडिया कर्मी सहित किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। सभी आवश्यक व्यवथाएं यथा-पी.ए.सिस्टम, पर्याप्त रोशनी, वीडियोग्राफी, पेयजल आदि की व्यवस्था सभी केन्द्राधीक्षक ससमय सुनिष्चित कराएंगे। पूर्व में आप सभी ने विभिन्न परीक्षाओ को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराया हैं। उम्मीद है की इस परीक्षा को भी आप सभी पूरे पारदर्शिता, सतर्कता, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त रूप में सम्पन्न कराएंगे। जॉइंट ब्रीफींग के अवसर पर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण रूप में परीक्षा का आयोजन सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है। विगत चार वर्षों से परीक्षा आयोजन सफलता पूर्वक कराया जा रहा है। उम्मीद है आप सभी सतर्क रहकर दिशा निर्देशो का अक्षरश पालन करेंगे तो कहीं कोई समस्या नहीं होगी। आगे उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र परिसर के अंदर कोई भी मीडिया कर्मी सहित किसी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न रहे। यदि कोई अनाधिकृत व्यक्ति परिसर में पाया जाता है तो उसकी पूरी जवाबदेही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की होगी एवं उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 01 फरवरी 2021 से इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2021 दो पालियों यथा 9ः30 पूर्वाह्न से 12ः45 अपराह्न प्रथम पाली एवं 01ः45 अपराह्न से 5ः00 अपराह्न तक द्वितीय पाली में 13 फरवरी 2021 तक आयोजित होगी। जिलान्तर्गत सदर अनुमंडल क्षेत्र में 17 एवं सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में 02 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयेजित की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अपर समाहर्ता, सहरसा ने सफल परीक्षा आयोजन के संदर्भ में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से प्राप्त दिश निर्देशो से सभी को अवगत कराया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। भारत सरकार और बिहार सरकार के गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशो का परिक्षार्थियों सहित परिक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारियों/शिक्षकेतर/गैर शिक्षकेतर कर्मियों को अनुपालन का निर्देश दिये गये हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, पदाधिकारियों एवं कर्मी मास्क लगाकर तथा हाथ को सेनिटाइ…
भारतीय जनता पार्टी की चेहराकलां प्रखंड कमेटी की सराय अफजल स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के परिसर में कार्यसमिति बैठक सम्पन्न
चेहराकलां(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स।भारतीय जनता पार्टी की चेहराकलां प्रखंड कमेटी की सराय अफजल स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के परिसर में कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार कुशवाहा तथा संचालन महामंत्री जयंत पासवान ने की. बैठक को संबोधित करते हुये प्रखंड अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि मानाने पर विशेष चर्चा कर आगामी कार्यो के बारे में एवं केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ हीं कोरोना बचाव वैक्सीन के बारे मे विपक्ष द्वारा चलाये जा रहे अफवाह को खत्म करने का निर्देश दिया. जबकि डॉ. हरेकृष्ण ठाकुर ने अपने सम्बोधन मे पार्टी के अनुशासन एवं मजबूती के बारे मे चर्चा की. कार्यक्रम में जिला मंत्री राहुल कुमार, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रौशन प्रताप, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक महेश प्रसाद साह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद आजाद, सतीश चंद्र पाल, विजय मेहता, प्रखंड मंत्री पंकज केशरी, अभिषेक मिश्रा, अरविंद जायसवाल, अवधेश भगत, बैद्दनाथ कुशवाहा, मो. फकरुद्दीन, मंडल प्रवक्ता पवन चौरसिया, मुरारी निराला, निलाम देवी, उषा देवी, नूतन देवी, पूनम कुमारी, जमादर राय, अमित यादव, मानोज कुशवाहा, सकलदीप राय, राजेश पासवान, रामलगन महतो सहित सभी शक्तिकेन्द्र प्रमुख एवं अन्य लोग शामिल हुए.