दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार
*खुलने की खबर को नेपाली प्रशासन ने किया खारिज*
सोनौली। भारत-नेपाल का सोनौली बॉर्डर खुलने की खबर सुबह से ही काफी चर्चा में रहा। किंतु सोनौली बेलहिया बॉर्डर खुलने की खबर को नेपाली प्रशासन ने अभी सिरे से खारिज कर दिया है। और कहा है कि इस तरह की खबरें कुछ अखबारों में आई हैं, लेकिन शासन की तरफ से बॉर्डर पर अभी तक किसी तरह का कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ। बॉर्डर पर स्थिति सामान्य और पहले जैसे है।
खबरों के मुताबिक आज नेपाल के एक समाचार पत्र में लिखा गया है कि भारत नेपाल का 16 बॉर्डर खोलने का प्रस्ताव आ गया है। जिस पर निर्णय भी ले लिया गया है। किंतु अभी तक बॉर्डर के अधिकारियों को इसकी कोई सूचना नहीं है। लिखा पढ़ी में कोई दिशा निर्देश अब तक नहीं प्राप्त हुए हैं।
इस संबंध में सोनौली बॉर्डर के नेपाली सीमा बेलहिया के इलाक़ा प्रहरी कार्यालय के प्रभारी निरीक्षक ईश्वरी अधिकारी से बातचीत किया गया तो उन्होंने कहा कि नेपाली समाचार पत्रों में हमने भी यह खबर पढ़ी है, किंतु अभी तक बॉर्डर खोले जाने के संबंध में मुझे किसी तरह का कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। सोनौली बॉर्डर पर स्थिति पहले जैसी है। मालवाहक ट्रकों का केवल आवागमन हो रहा है। इमरजेंसी केस को छोड़कर अन्य व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध बरकरार है। यात्री वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा है।
हालांकि नेपाली समाचार पत्र के खबर से ऐसा प्रतीत होता है कि चीन का एक बॉर्डर और भारत नेपाल का 16 बॉर्डर शीघ्र ही खोल दिए जाएंगे।