पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
Saturday, January 30, 2021
थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा हवाई फायरिंग करने वाला एक शातिर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
डीएम ने दिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश
हमीरपुर- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
पुलिस ने तमंचा समेत जुआरियों को धर दबोचा
समस्तीपुर की क्रिकेट टीम ने वैशाली को छह रन से पराजित कर टूर्नामेंट के कप कब्जा जमाया
राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र ,दैनिक अयोध्या टाइम्स। पूर्व मुखिया स्वर्गीय नेवालाल राय स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में समस्तीपुर की टीम ने वैशाली को रोमांचक मुकाबले में 7 से हराकर कप पर कब्जा जमाया. भलुई कॉलेज के खेल मैदान में टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें समस्तीपुर की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन सात विकेट पर बनाया. जवाब में खेलने उतरी वैशाली की टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट होते हुए 161 रन ही बना सकी. इस प्रकार समस्तीपुर की टीम को विजेता घोषित किया गया. विजेता उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राजापाकर विधायिका प्रतिमा कुमारी महुआ विधायक मुकेश रोशन ,राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर ,आर आर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेंद्र राय ने कप प्रदान किया. विजेता टीम को आर आर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेंद्र राय द्वारा ₹25000 इनाम दिया गया .वही विजेता टीम को ज्योति ज्योती ब्रिक्स के मालिक उपेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा ₹11000 पुरस्कार स्वरूप दिया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समस्तीपुर टीम के सुशांत को 58 रन बनाने के लिए दिया गया. वह मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वैशाली टीम के नवीन कुमार को पूरे मैच में 110 रन और 5 विकेट लेने के लिए दिया गया. चौके छक्के पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों द्वारा ₹51 दिए गए. कमेंटेटर के रूप में बेस्ट पुरस्कार मनोज कुमार, चंकी कुमार यादव एवं मनीष कुमार को दिया गया. रेफरी के रूप में चंचल कुमार, सद्दाम खान को दिया गया. मैच के व्यवस्थापको मे एसएन यादव ,बीएन कुमार ,बैजू राय, नरेश राय, मधुप रंजन वर्मा, मुकेश यादव, संजय पासवान ,सौरव यादव, सरवन यादव ,प्रवीण कुमार, अविनाश चंद्र, सुमंत कुमार, अनिल यादव सहित अनेक लोग शामिल हैं.