Saturday, January 30, 2021

चेहराकला का एक परिवार निशुल्क शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र का नाम कर रहे हैं रौशन

चेहराकलां( वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स। चेहरा कलां महुआ वैशाली अंतर्गत ग्राम शाहपुर खुर्द में स्थापित अब्दुल कैयूम अंसारी उर्दू लाईब्रेरी शाहपुर खुर्द के द्वारा चलाए जा रहे नि: शुल्क उर्दू एवं हिंदी भाषा की पढ़ाई करने वाले छात्र एवं छात्राओं को दिया गया अलविदाईया। सुतरों के अनुसार लाइब्रेरी द्वारा 20 वर्ष पूर्व से लाईब्रेरी के संस्थापक स्वर्गीय श्री सुफी मोहम्मद नौशेरवां आदिल के पुत्र श्री एजाज आदिल एवं इम्तियाज आदिल एवं बहु शबाना फिरदौस इस कार्य को अपना धर्म समझ कर बचों को शिक्षा दिक्षा देतें हैं ताकि समाज के बच्चे उर्दू एवं हिंदी भाषा की जानकारी प्राप्त कर जीवन के साथ समाज को उज्जवल कर सके ।इस मौके पर उपस्थित छात्र एवं छात्राओं से श्री आदिल ने बातचीत में पुछा कि शिक्षा जीवन में क्यूं आवश्यक है जहां छात्र वामिक रजा उर्फ मोहम्मद चांद, मोहम्मद रेयाज, मोहम्मद समीर, मोहम्मद नेहाल , मोहम्मद अबरेज , एवं छात्रा निकहत प्रवीण, हेना कौसर ,नुसरत जहां,रूबीना खातून,मोबशशरा खातून,नाहीद प्रवीण ने अपने उत्तर में कहा कि जिस तरह स्वच्छ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता होती है उसी तरह एक मनुष्य को सही जीवन बिताने के लिए सही शिक्षा की आवश्यकता होती है इसलिए कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अंधकारमय है इन के अलावा फरजाना खातून,हेना प्रवीण, आफ़रीन प्रवीण,ताजमीन खातुन, जासमीन खातुन, शम्मा प्रवीण, रुखसाना खातून, सानिया मिर्जा, गज़ाला प्रवीण, यास्मीन प्रवीण,मंतशा खातून, इत्यादि ने अपने पूज्य गुरुदेव को अच्छी शिक्षा दिक्षा देने पर भगवान से लम्बी आयु प्रार्थना की ।

Friday, January 29, 2021

गुरुवार शाम को डिवीया से लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर हो गई खाक


चेहराकला(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।कटहरा थाना क्षेत्र के किसनपुर तेलौऱ में गुरुवार को संघ्या 5:30 में अचानक घर मे आग लग गया,गृह स्वामी ने बताया कि संघ्या में घर मे डीविया जल रहा था उसी से आग पकड़ लिया होगा जिससे घर में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते पूरा घर जल गया और उसमें रखा घरेलू सामान,अनाज, आभूषण, कुछ रुपये आदि हजारों रुपये के जल जाने का अनुमान है गृह स्वामी अरविंद सिंह ने घर मे लगी आग से नुकसान होने से संबंधित सूचना कटहरा ओपी आगलगी से सम्बंधित एक  आवेदन दिया है और इस आशय की जानकारी राजस्व कर्मचारियों व उसके अधिकारी को भी अवगत कराया है,गृह स्वामी अरविंद सिंह ने छतिपूर्ति मांग अंचलाधिकारी चेहराकला से मांग की है। घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी अग्निपीड़ितों को कोई सहायता राशि या किसी प्रकार की लाभ नही दिया गया है यहाँ तक कि बस्ती सरसिकन पंचायत के मुखिया जी ने भी कोई आर्थिक सहायता नही पहुचाये।

अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करें--- प्रेम गुप्ता

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

महराजगंज। श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान को लेकर दुर्गा मंदिर प्रांगण में सांसद पंकज चौधरी व प्रेम गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों के साथ बैठक हुई जिसमें श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से अपील की गई। इसके पश्चात सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करें। प्रेम गुप्ता ने कहा कि आप लोग भगवान राम के भ्रम मंदिर निर्माण में अधिक से अधिक सहयोग देकर अपना जीवन धन्य बनावे।
इसके पश्चात प्रेम मशीनरी स्टोर्स के प्रोपोराईटर प्रेम गुप्ता ने 55000 हजार दान दिया और अन्य सभी व्यापारियों से मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए आग्रह किया।
   इस दौरान बजरंग बहादुर सिंह, पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह चौधरी, परमात्मा अग्रहरि,अरुण मिश्रा,अजय सिंह विवेक श्रीवास्तव,वेद राय, ऋषि त्रिपाठी,व पंकज , सभासद नन्दू पासवान, गौरीशंकर,ध्रुव वर्मा, राजकुमार, आशीष,व कमलेश सहित नगर के सम्मानित व्यापारी मौजूद रहे। अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने सबके प्रति आभार ज्ञापित किया। 

अरमान कोचिंग सेंटर द्वारा सैकड़ों गरीब बच्चो में बांटा गया पुस्तक-

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता गृजेश तिवारी की रिपोर्ट

बरगदवा(महाराजगंज)। "गरीबों की सुनो वो तेरा भी सुनेगा"की कहावत आज जिले के तहसील क्षेत्र नौतनवा के बरगदवा के अरमान आलम ने सच साबित किया।
    आज बरगदवा थाने क्षेत्र बरगदवा के नव युवक अरमान आलम ने अपनी पढ़ाई पूरी करके अपने क्षेत्र के 200 गरीब बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दे रहे है। अरमान के माता पिता ने बताया कि अरमान आलम शुरू से काफी होनहार विद्यार्थी था मेरे बच्चे ने पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने अपनी मेहनत और जिम्मेदारी से एक निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोला और उसमे 200 बच्चो को निःशुल्क कोचिंग पढ़ा कर उनके भविष्य को संवार रहा है।  इस संस्थान में  कक्षा एक से कक्षा बारह तक निःशुल्क शिक्षा देते हैं ।
   इस दौरान आज अपने कोचिंग सेंटर पर निःशुल्क शिक्षा के दौरान 200 गरीब बच्चो में पुस्तक वितरित किया। इनके इस कार्य से लोगो मे काफी सराहना और प्रशंसा हो रहीं हैं।