Saturday, January 30, 2021

कदाचार मुक्त इंटरमीडिएट परीक्षा के लिये जारी हुआ जिला पदाधिकारी का फरमान

सहरसा (ब्यूरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स। किसी भी प्रकार के कदाचार में लिप्त पाये जाने पर परीक्षा आयोजन में संलग्न संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कदाचार मुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप में परीक्षा संपन्न कराने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार अथवा नकल करते हुए पाए जायें तो उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं। आज प्रेक्षागृह के सभागार में 01 फरवरी 2021 से आरंभ हो रहे इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2021 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्त ब्रीफींग में सभी केन्द्राधीक्षकों, स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य सभी संबंधितों को जिलाधिकारी कौशल कुमार उक्त निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 01 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक सहरसा जिले के 19 केन्द्रों पर इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा आयोजित है। कदाचार मुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप में परीक्षा सम्पन्न कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुए हैं। पूर्व वर्षां में जो दिशा निर्देश एवं मानक निर्धारित है वह इस वर्ष भी लागू होंगे, उसका अक्षरशः पालन करें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को 45 मिनट पूर्व से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी एवं परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पहले प्रवेश रोक दी जाएगी। इसमें किसी प्रकार की छुट नही होगी। फ्रीसकिंग काफी महत्वपूर्ण है। कड़ाई से फ्रीसकिंग की जाय। केवल केन्द्राधीक्षक को मोबाइल रखने की अनुमति होगी। अन्य किसी भी प्रतिनियुक्त वीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अन्य परीक्षा में संलग्न पदाधिकारी/कर्मी को मोबाईल रखने की अनुमति नहीं है। द्वितीय स्तर की फ्रीसकिंग परीक्षा कक्ष में वीक्षक द्वारा की जाएगी एवं उनके द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जूता, मोजा पहनकर आने पर रोक है केवल चप्पल पहनकर आने की अनुमति होगी। केन्द्र परिसर में मीडिया कर्मी सहित किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। सभी आवश्यक व्यवथाएं यथा-पी.ए.सिस्टम, पर्याप्त रोशनी, वीडियोग्राफी, पेयजल आदि की व्यवस्था सभी केन्द्राधीक्षक ससमय सुनिष्चित कराएंगे। पूर्व में आप सभी ने विभिन्न परीक्षाओ को  बेहतर तरीके से सम्पन्न कराया हैं। उम्मीद है की इस परीक्षा को भी आप सभी पूरे पारदर्शिता, सतर्कता, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त रूप में सम्पन्न कराएंगे।                                     जॉइंट   ब्रीफींग के अवसर पर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण रूप में परीक्षा का आयोजन सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है। विगत चार वर्षों से परीक्षा आयोजन सफलता पूर्वक कराया जा रहा है। उम्मीद है आप सभी सतर्क रहकर दिशा निर्देशो का अक्षरश पालन करेंगे तो कहीं कोई समस्या नहीं होगी। आगे उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र परिसर के अंदर कोई भी मीडिया कर्मी सहित किसी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न रहे। यदि कोई अनाधिकृत व्यक्ति परिसर में पाया जाता है तो उसकी पूरी जवाबदेही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की होगी एवं उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।                                                           उल्लेखनीय है कि 01 फरवरी 2021 से इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2021 दो पालियों यथा 9ः30 पूर्वाह्न से 12ः45 अपराह्न प्रथम पाली एवं 01ः45 अपराह्न से 5ः00 अपराह्न तक द्वितीय पाली में 13 फरवरी 2021 तक आयोजित होगी। जिलान्तर्गत सदर अनुमंडल क्षेत्र में 17 एवं सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में 02 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयेजित की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अपर समाहर्ता, सहरसा ने सफल परीक्षा आयोजन के संदर्भ में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से प्राप्त दिश निर्देशो से सभी को अवगत कराया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। भारत सरकार और बिहार सरकार के गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशो का परिक्षार्थियों सहित परिक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारियों/शिक्षकेतर/गैर शिक्षकेतर कर्मियों को अनुपालन का निर्देश दिये गये हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, पदाधिकारियों एवं कर्मी मास्क लगाकर तथा हाथ को सेनिटाइ…

भारतीय जनता पार्टी की चेहराकलां प्रखंड कमेटी की सराय अफजल स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के परिसर में कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

चेहराकलां(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स।भारतीय जनता पार्टी की चेहराकलां प्रखंड कमेटी की सराय अफजल स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के परिसर में कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार कुशवाहा तथा संचालन महामंत्री जयंत पासवान ने की. बैठक को संबोधित करते हुये प्रखंड अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि मानाने पर विशेष चर्चा कर आगामी कार्यो के बारे में एवं केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ हीं कोरोना बचाव वैक्सीन के बारे मे विपक्ष द्वारा चलाये जा रहे अफवाह को खत्म करने का निर्देश दिया. जबकि डॉ. हरेकृष्ण ठाकुर ने अपने सम्बोधन मे पार्टी के अनुशासन एवं मजबूती के बारे मे चर्चा की. कार्यक्रम में जिला मंत्री राहुल कुमार, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रौशन प्रताप, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक महेश प्रसाद साह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद आजाद, सतीश चंद्र पाल, विजय मेहता, प्रखंड मंत्री पंकज केशरी, अभिषेक मिश्रा, अरविंद जायसवाल, अवधेश भगत, बैद्दनाथ कुशवाहा, मो. फकरुद्दीन, मंडल प्रवक्ता पवन चौरसिया, मुरारी निराला, निलाम देवी, उषा देवी, नूतन देवी, पूनम कुमारी, जमादर राय, अमित यादव, मानोज कुशवाहा, सकलदीप राय, राजेश पासवान, रामलगन महतो सहित सभी शक्तिकेन्द्र प्रमुख एवं अन्य लोग शामिल हुए.

तृणमूल युथ ने बराकर में निकली रैली

बराकर : कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा बराकर के हनुमान चढ़ाई से केन्द्र सरकार के किसान विरोधी व कई मुद्दों के विरोध मे एक विशाल जुलूस निकाला गया ।इस संबंध मे बताया जाता है की केन्द्र की भाजपा सरकार की कृषि बिल,बढ़ती महंगाई तथा सरकारी बड़े उधोगों के निजी करण करने के विरोध मे कुल्टी ब्लाक युवा कांग्रेस द्वारा शहर के हनुमान चढ़ाई से तृणमूल के कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी के नेतृत्व मे जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस मे कुल्टी विधानसभा के कई वार्डो के लोग व महिलाए भारी संख्या मे टीएमसी का झंडा व तख्ती लिए चल रहे थे। जुलूस हनुमान चढ़ाई से आरंभ होकर बेगुनिया मोड़ होते हुए बराकर स्टेशन पहुचा। इस अवसर पर कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने कहा आगामी 21 फरवरी को नियामतपुर से टीएमसी पार्टी द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जो इससे भी बड़ी रैली होगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या मे टीएमसी पार्टी के लोग उपस्थित रहेंगे अतः उस रैली मे पार्टी के सभी सदस्यों की उपस्थिति काफी महत्वपूर्ण है ।उन्होंने आगे कहा कि हम लोग कभी अपनी ताकत एक साथ नही दिखाते है हम अपनी ताकत धीरे धीरे दिखाते है यह रैली तो कुछ भी नही आस पास के इलाके मे ओर भी कई रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा, कुल्टी ब्लाक तृणमूल युवा अध्यक्ष सुभाशीष मुखर्जी ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के प्रति जो नीति अपना रही है इसके विरोध में आज हम तृणमूल युवा कांग्रेस यह विशाल रैली का आयोजन किया। मौक पर वरिष्ठ नेता सुबोल चक्रवर्ती, पप्पू सिंह, जतीन गुप्ता, सुब्रतो भादुडी, कुल्टी ब्लाक एससी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दीनानाथ दास पूर्व पार्षद प्रेमनाथ साव, अभिषेक सिंह ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के सदस्य उपस्थित थे।

बांकनेर शक्ति माता मंदिर पर हुआ विशाल भंडारा

ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार


कासगंज। जनपद कासगंज के गांव वांकनेर में शक्ति माता के मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांव के लोगों ने भारी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया आपको बताते चलें हर साल की भांति इस वर्ष भी बांकनेर गांव में विशाल भंडारे का आयोजन संजीव सिसोदिया नेशनल टॉकीज वालों के नेतृत्व में किया गया जिसमें गांव के वासियों ने पूर्णरूपेण सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन चंद्र बोस के द्वारा किया गया।