Saturday, January 30, 2021

कैंपियरगंज में 2 किशोरों के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिले, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

महाराजगंज। जिले के जिला सीमा पर स्थित कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गौरीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में दो दोस्तों की मौत हो गई। खबर जैसे ही फैली है लोगों का भारी हुजूम घटनास्थल पर पहुंच गया। बीते दिन शुक्रवार की दोपहर दोनों का शव गांव के बाहर खेत में पुआल पर मिला। पुलिस दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है।  गौरीपुर गांव के बाहर पुआल पर दो किशोरों का शव देखकर कुछ ट्रैक्टर चालकों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। थोड़ी देर में गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए तो दोनों किशोरों में से एक की पहचान ग्रामवासी संतोष साहनी के छोटे पुत्र 15 वर्षीय इंद्रेश के रूप में हुई। दूसरा किशोर 14 वर्षीय विशाल साहनी बगल के गांव के विनोद साहनी का बड़ा पुत्र था। विशाल गौरीपुर में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहता था। इंद्रेश व विशाल रात से ही घर से गायब थे। इंद्रेश ने रात साढ़े 10 बजे अपने परिजन से बताया कि वह सोने जा रहा है। रात करीब 11 बजे परिजन ने उसके बिस्तर पर देखा तो वह वहां से गायब था। थोड़ी देर बाद पता चला कि विशाल भी ननिहाल से गायब दोनों के परिजन तलाश में जुटे थे कि दोपहर में दोनों का शव खेत में मिला।

*कक्षा नौवीं का छात्र था इंद्रेश*
घटना की जानकारी मिलने के बाद इंद्रेश के परिजन उसका शव घर ले आये थे। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने विशाल का शव मौके से बरामद किया है। शव से कुछ दूरी उल्‍टी की गई है। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों की जहरीला पदार्थ देकर हत्या की गई है। इंद्रेश कक्षा नौंवी का छात्र था, जबकि विशाल पढ़ाई नहीं करता था।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों किशोरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से बताया जा सकता है।
इंद्रेश गांव से थोड़ी दूरी पर एक निजी विद्यालय में पढ़ता था। उसके परिजन विद्यालय में पढ़ने वाले साथियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि इंद्रेश ने रात में ही मोबाइल पर फोन करके विशाल को बुलाया था। पुलिस को मौके से रैट किल की एक पुड़िया भी मिली है। पुलिस इसे लेकर भी जांच कर रही है। 

अधिवक्ताओं में दी भावभीनी विदाई

 अमेठी विजय कुमार सिंह


सिविल कोर्ट मुसाफिरखाना के अधिवक्ताओं ने वर्तमान मुंसरिम/ पेशकार राम राज के सेवानृवित्त के अवसर पर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में अधिवक्ताओं के अतिरिक्त सिविल जज मुसाफिरखाना स्वतंत्र सिंह रावत , सिविल कोर्ट कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यछता पूर्व अध्यछ गुरू प्रसाद त्रिपाठी तथा संचालन पूर्व महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर महासचिव रमाकान्त शर्मा, के पी श्रीवास्तव, कृष्णानंद मिश्र, प्रमोद श्रीवास्तव, सुनील  कुमार श्रीवास्तव,  अवधेश सिंह, के पी सिंह,  देव प्रकाश शर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, विन्देश्वरी मिश्र, राजेश सिंह, नागेन्द्र शर्मा, कुलदीप मणि, सुनील यादव, रविकांन्त, रविनन्दन, सुग्रीव, कीर्ति, कंचन आदि ने अपने उद्गार व्यक्त किये। सबने राम राज बाबू के कर्तव्य के प्रति समर्पण,  सरल व हँसमुख स्वभाव की भूरिभूरि प्रसंशा की तथा उनके स्वस्थ ,उज्जवल और सुखमय भविष्य की मंगल कामना की।

थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा हवाई फायरिंग करने वाला एक शातिर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

पुलिस आयुक्त  डी के ठाकुर के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार के कुशल पर्यवेक्षण , अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेशचन्द्र रावत व सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण मलिक गोसाईगंज के कुशल मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 30.01.2021 को हवाई फायरिंग करने वाला 7 सीएलए एक्ट का वांछित अभियुक्त जयन्त गुप्ता गिरफ्तार । दिनांक 29/1/21 को वादी मुकदमा कोतवाली गोसाईगज रामकरन पुत्र सत्यनरायन निवासी सिटकिहा खुर्द थाना गोसाईगंज ने सूचना दिया कि मैं ग्राम नवाब अली का पुरवा थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर रोड पर स्थित बजरंग आटो पर अपनी गाड़ी लेने गया था । वहां पर पहले से बैठे शराब पी रहे सुशील यादव उर्फ सूजी यादव पुत्र मोहन निवासी नवाब अली का पुरवा थाना गोसाईगंज लखनऊ व जयन्त गुप्ता व बब्लू सिंह निवासीगण गोसाईगंज लखनऊ मुझे देखते ही गन्दी -2 गालिया देने लगे बिरोध करने पर मारने पीटने पर अमादा हो गये और जान से मार देने की धमकी दी व हवाई फायर भी किया । मैं वहां से जान बचाकर भागा गया । इस सूचना पर मु 0 अ 0 स 0 36/21 धारा 352/504/506 ipc तथा 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 30/1/21 को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकमदा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कस्बा तिराहा गोसाईगंज के पास कहीं जाने हेतु साधन के इंतजार मे तिराहे पर खड़ा है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है । मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त जयन्त गुप्ता को समय 06.10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तथा शेष अभियुक्त गणों की तलाश हेतु दबिस दी जा रही है ।

डीएम ने दिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश

हमीरपुर-   राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।

   बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि  बस स्टॉप के पास किसी भी दशा में प्राइवेट बस खड़ी कर सवारी आदि ना भरी जाए। बस स्टैंड में प्राइवेट बस /वाहन आदि खड़ी कर सवारी भरने वाले वाहनों/ बस को सीज करने की कार्यवाही की जाए, इस कार्य में एआरटीओ द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा टेंपो / टैक्सी आदि द्वारा भी निर्धारित स्थान पर ही खड़ाकर सवारी भरी जाएं अन्यथा की स्थिति में चालान किया जाए।  ओवरलोड वाहनों पर भी नियमित रूप से प्रवर्तनीय कार्रवाही की जाए । उन्होंने कहा कि यमुना पुल पर एक माह के अंदर रोड लाइट /एलईडी लाइट आदि लगवाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि  सभी स्कूलों में सप्ताह में एक बार यातायात नियमों के बारे में एक क्लास अवश्य चलाई जाए इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर भी सड़क सुरक्षा नियमों आदि के बारे में वॉल पेंटिंग कराई जाए।  उन्होंने कहा कि विद्यालयों में किसी भी दशा में असुरक्षित वाहन ना लगाए जाएं, सभी विद्यालय वाहनों का अनिवार्य रूप से फिटनेस बनवाया लिया जाए । सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए।  इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उपजिलाधिकारी सदर सदर संजय कुमार मीणा ,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद , सीओ सदर अनुराग सिंह ,एआरटीओ प्रवर्तन भगवान प्रसाद, एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद हसीब ,जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे ।