Saturday, January 30, 2021

सूरत में व्यापारी पुत्र का अपहरण तीन करोड़ की मांगी फिरौती

दैनिक अयोध्या टाइम्स 


धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद 

सूरत गुजरात के सूरत में भटार रोड पर स्थित करीमाबाद सोसाइटी में रहते युवक का अपहरण होने से सनसनी मच गई है युवक सुबह जिम जाने के लिए घर से निकला था इसी दौरान कृष्ण कुंज सोसायटी के सामने से उसका अपहरण कर लिया गया युवक के पिता बड़े बिजनेसमैन है अपहरणकर्ताओं ने 3 करोड़ की फिरौती मांगी है उधर घटना की सूचना पाते ही उच्च पुलिस अधिकारियों का काफिला आ पहुंचा है जानकारी के मुताबिक करीमाबाद सोसाइटी में रहते खोजा समाज के व्यापारी के पुत्र का अपहरण करने की सूचना मिली मिलने के बाद भटार पुलिस का काफिला आ पहुंचा युवक घर से जिम जाने के लिए बाइक पर निकला था इस दौरान कृष्ण कुंज सोसायटी के पास आरोपियों ने युवक को घेर कर उसका अपहरण कर लिया पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने 3 करोड़ की फिरौती की मांग की है पुलिस ने बताया की कृष्ण कुंज सोसायटी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंखाले जा रहे हैं आरोपी कार लेकर आए थे पुलिस ने बताया की पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है पुलिस का मानना है कि वह आरोपी के निकट पहुंच चुकी है फिलहाल इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी जा सकती

सड़क के किनारे खड़ी कार में लगी आग

 बोनट खोला तो मिली अंग्रेजी शराब की बोतलें दैनिक 

अयोध्या टाइम्स 
ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद 
अहमदाबाद बदलते समय के साथ अपराधी भी अलग-अलग तरीके से अपराध को अंजाम देने लगे हैं चाहे वह किसी भी तरह का अपराध हो अब तस्करी को ही ले लीजिए ताजा मामला शहर की वराछा इलाके का है जहां सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई है जिसके कारण हड़कंप मच गया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया पुलिस के अनुसार  घटना वराछा इलाके की है जहां पर ईश्वर कृपा सोसाइटी के पास सड़क के किनारे खड़ी कार में अचानक से आग लग गई

अहमदाबाद में मणिनगर में घर में जुआ खेलने वाली 8 महिलाएं गिरफ्तार

 दैनिक अयोध्या टाइम्स 

ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद 
अहमदाबाद मणिनगर में गोपाल टावर के पीछे लक्ष्मी भवन बंगले में 8 महिलाओं को पुलिस ने जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है मणिनगर पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर 72300 रुपए नगद और 6 मोबाइल फोन जप्त किया है मणिनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं गणेश गोपाल टावर के पीछे लक्ष्मी भवन बंगले में जुआ खेल रही है सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पड़ताल किया तो पता चला कि बंगले की पहली मंजिल पर जुआ चल रहा पुलिस जब पहली मंजिल पर पहुंची तो दरवाजा बंद था पुलिस ने जब दरवाजा खटखटाया तो एक महिला ने दरवाजा खोला

विधायक इमरान खेड़ावाला बोले पार्टी कहेगी तो फिर से काउंसिलर का चुनाव लड़ेंगे

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद 
अहमदाबाद गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है भाजपा कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया भी तेज कर दी है अहमदाबाद में भाजपा और कांग्रेस के कई सीनियर काउनसिलर चुनाव लड़ना नहीं चाहते तो कई नेता अपने परिवार के सदस्यों को टिकट देने की सिफारिश कर रहे हैं इसी बीच अहमदाबाद कांग्रेस के विधायक और काउंसिलर इमरान खेड़ावाला ने एक बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की है उन्होंने कहा कि  पार्टी कहेगी तो भी फिर से काउंसलर का चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के विधायक और जमालपुर बोर्ड के निर्दलीय काउशिलर इमरान खेडा वाला ने अगले महीने होने वाले अहमदाबाद महानगरपालिका का चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है उनका कहना है कि कारपोरेशन का चुनाव लड़ने से उनकी पार्टी मजबूत होगी इमरान खेड़ावाला ने कहा की खाडिया में मतदाताओं का कहना है कि वह फिर चुनाव लड़े और अब कांग्रेस की तरफ चुनाव मैदान में उतरे अगर बे चुनाव मैदान में उतरते हैं तो इसका सीधा फायदा जमालपुर खाडिया और बहेरामपुरा में कांग्रेस को होगा खाडिया में 45 साल से भाजपा के कार्पोरेटर चुने जाते हैं खाडिया बोर्ड में लड़ने से पूरी पैनल कांग्रेश जीत शक्ति है विधायक के तौर पर उन्होंने अच्छा काम किया है इसलिए इसका प्रभाव पड़ सकता है उनका कहना है कि पार्टी अगर चुनाव लड़ने की अनुमति देती है तो भी जरूर चुनाव मैदान में उतरेगे  गौरतलब है की पूर्व महापौर गौतम शाह चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके है खाडिया जमालपुर के पूर्व विधायक  भूषण भट्ट अपने पुत्र के लिए टिकट मांगा है पूर्व महापौर अमित शाह ने भी अपने पुत्र के लिए टिकट मांग है