कल्याणेश्वरी : बीते 28 दिसंबर को बिहार बेगूसराय में अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से लुट की घटना को अंजाम देते हुए, टाटा पिकअप 207, संख्या बीआर 10 जिए 1167, मोबाईल फोन समेत 23 हजार लुट लिया था, मामले को लेकर भुक्तभोगी छतीस कुमार के आवेदन पर पुलिस ने बलिया थाना कांड संख्या 349/20 दर्ज करते हुए अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर खोजबीन तथा जाँच सुरु कर दी गई| इधर रविवार को बिहार पुलिस की विशेष दल ने छापेमारी करते हुए कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट माँ तारा लॉज के पास से लुटी गई पिकअप वैन समेत दो अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया, घटना के बाद सालानपुर थाना एएसआई मिथुन चटर्जी एवं कल्याणेश्वरी फाड़ी एएसआई सौमेंद्रनाथ दे दल बल के साथ मौके पर पहुचकर वाहन तथा अपराधियों को कब्जे में ले लिया| मामले को लेकर बलिया थाना एएसआई सुरेंदर सिंह ने बताया की सुचना के आधार पर मे अपने दो आरक्षी गणपति प्रसाद यादव तथा राज किशोर पोद्दार के साथ सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी पंहुचा काफी खोजबीन के बाद मायुश होकर लौटने वाला ही था, तभी चोरी गई पिकअप पर अचानक नज़र पड़ी तत्काल आरक्षी के सहयोग से घटना स्थल पर ही लखीसराय के अनमोल कुमार के साथ एक अन्य युवक को भी हिरासत में ले लिया गया| अपराधियों द्वारा वाहन पर लगे नंबर प्लेट को भी उखाड़ दिया गया था, जिसे भी बरामद कर लिया गया है| इधर मामले को लेकर भुक्तभोगी छतीस कुमार ने कहा की घटना के समय दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर कुल छह अपराधियों के रिवाल्वर की नोक पर वाहन मोबाइल और नकदी लुट लिया था, वाहन पर सवार में और मेरे भाई समेत कुल तिन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया था| खबर लिखे जाने तक बिहार पुलिस फ़िलहाल वाहन तथा गिरफ्तार अपराधियों को बेगूसराय ले जाने के लिए सालानपुर थाना में कागजी कार्यवाही कर रहे थे|
Sunday, January 3, 2021
शॉर्ट सर्किट के कहर से 5 घर जलकर हुए खाक
अमेठी विजय कुमार सिंह
खबर यूपी के अमेठी से है जहां मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के हड़गड़वा खौदिया गांव में रह रहे दलित परिवारों के घर के ऊपर से गए विद्युत तार से चिनगारी निकाली और 5 घर जलकर खक हो गए।
घटना दोपहर के वक्त लगभग ढाई बजे की है। घांस फूस व छप्पर से बने घर में दलित परिवार किसी तरह से गुज़ारा करते आ रहे थे। गांव में विद्युतीकरण केबल के द्वारा हुई थी। केबल उनके घरों के ऊपर से से भी गई थी जो ढीली होने के कारण लटककर दलित परिवार के घर के ऊपर छू रही थी। हवा चलने से लटकती हुई केबल छप्पर के उपरी हिस्से से रगड़ रही थी जिसकी वजह से चिनगारी निकली और देखते ही देखते आग एक के बाद एक कुल 5 घरों को जलाकर खाक कर दिया। ग्रामीणों के सहयोग से अलग बुझाने की भरसक कोशिश की गई लेकिन घास फूस और छप्पर होने कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब जाकर आग को बुझाया जा सका।
एक परिवार की पीड़ित महिला मुस्कान ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। उसने कहा कि अभी 2 माह पहले ही उसकी शादी हुई थी, सारा सामान रखा था जो जल गया। फिलहाल पीड़ित परिवार को अब न रहने की जगह बची है और न ही खाने को कुछ है।
ठंड के प्रकोप से बचने के लिए संस्था आई फाउंडेशन ने बढ़ाए हाथ
अमेठी विजय कुमार सिंह
जिला अमेठी में करोना संकट से जूझ रहे कई गरीब परिवार की मदद के लिए संस्था आई-फाउन्डेशन आगे आई और उन्होंने 100 से अधिक ग्राम वासियों के लिए ठंड से राहत की सामग्री जिसमें कपड़े एवं जरूरत के सामान सम्मिलित थे उपलब्ध कराए । टीम आई फाउंडेशन ने लोगों से अपील कीऔर लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग दिया जिसके चलते राहत सामग्री की व्यवस्था की।
संस्था पहले भी ऐसे पुनीत कार्यों को करती रही है एवं आगे भी करती रहेगी और समाज के कल्याण हेतु अपनी वचनबद्धता निभाती रहेगी।
डी०.एम. अमेठी श्रीमान अरुण कुमार जी ने भी इस पुनीत कार्य की सराहना एवं प्रशंसा की। अमेठी जिले की सी.डी.ओ. डॉ०अंकुर लाठर ने भी संस्था के प्रयासों की सराहना की ।
संस्था आई फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मीरा यादव ने कहा कि ऐसे समय में हम सब देशवासियों को जो कि आर्थिक रूप से सक्षम हैं और दूसरों की मदद कर सकते हैं उन्हें निसंकोच आगे आकर अपने हर जरूरतमंद भाई-बहन की मदद करनी चाहिए। उपाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव, संस्था के ट्रेजरार श्री शशांक गुप्ता , श्री दयानंद, श्री राम रतन एवं अन्य सदस्य भीमौजूद रहे।
स्कूल, अस्पताल व थाने जाने को नाव ही सहारा*
सुनील कुमार गुप्ता
बहराइच के हुजूरपुर विकासखंड के सरयू के सिकही घाट पर पुल न होने से जान जोखिम मे डालकर नाव से आते जाते हैं लोग जनप्रतिनिधियो के प्रयास के बाद मिट्टी जांच के बाद नही बढ़ा आगे काम क्षेत्र के लोगो मे मायूसी बहराइच। सरयू नदी के उस पार बसी पांच ग्राम पंचायतों के लोगों को आज भी नाव के सहारे ही अस्पताल, स्कूल व थाने आदि जगह आना-जाना पड़ता है। इतना ही नहीं सामान लदे वाहन लेकर भी लोगों को नाव से ही आना-जाना पड़ता है। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सदर विधायक व सांसद ने भी नदी पर पुल के निर्माण की मांग की मगर अभी तक योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। हुजूरपुर विकासखंड अंतर्गत सरयू नदी का सिकही घाट है। नदी के उस पार के ग्रामीणों का ब्लॉक फखरपुर तथा इस पार के निवासियों का ब्लॉक हुजूरपुर लगता है। इसी तरह थाना क्षेत्र में भी बंटवारा है। पांच ग्राम पंचायतें रानीपुर और शेष गांव फखरपुर थाना क्षेत्र में पड़ते हैं। ऐसे में नदी के उस पार के लोगों को नाव से ही यात्रा करनी पड़ती है। बाइक, साइकिल व अन्य सामान नाव पर लादकर लोग यात्रा करते हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सिकही घाट पर पुल निर्माण की मांग अरसे से हो रही है। मगर ग्रामीणों की कोई सुधि लेने वाला नहीं है। ऐसे में पांच ग्राम पंचायतों की 20 हजार से अधिक की आबादी नाव से ही यात्रा करने को मजबूर है। इन गांवों के लोग अस्पताल, स्कूल और फरियाद लेकर थाने तक नाव से ही पहुंचते हैं।* *कभी-कभी इमरजेंसी में नाव भी साथ छोड़ देती है। समस्या को देखते हुए क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों के अलावा पूर्व जिपं सदस्य व ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को पत्र लिखकर घाट पर पुल निर्माण कराने की मांग की। मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया। ऐसे में गांव के लोग आज भी जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार करने को विवश हैं। क्षेत्र के विनोद कुमार, नंदकुमार, प्रवेश वर्मा, दयाशंकर सिंह, ध्यान सिंह, राजू खां, परमेश कुमार, कमलेश कुमार, केशवराम आदि ने सांसद, विधायक से लेकर उच्चाधिकारियों तक को पत्र लिखे मगर कहीं सुनवाई नहीं हुई। नदी के उस पार बसे गांव सरयू नदी का सिकही घाट आनंदपुर व होलपारा के बीच में पड़ता है। नदी के एक ओर ग्राम पंचायत होलपारा, सिंगरो, दहौरा, बसौना, भिलोराबासू, अचौलिया, भग्गड़वा, पटसिया, मीरा, सिंगाही, सतपारा, बिदियापारा और दतौली बसे हैं। जबकि नदी के दूसरी ओर कटघरा कला, कटघरी, सुग्रीव सिंह, निंदूरा, आनंदपुर खैरा, भानपुर, मदरहा, हरिहरपुर, फिरोजपुर, पटखौली, भवानीपुर, जिगिनिया महिपाल सिंह, जिगिनिया जसकरन सिंह, कलुआपुर, सुरजना, और रानीपुर गांव बसे हैं। नाव से कम समय मे पहुंचते हैं जिला मुख्यालय नदी के उस पार बसे लोगो को जिला मुख्यालय पहुँचने के लिए नाव से नदी पार करके महज 15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है । मगर सड़क द्वारा फखरपुर से आने पर लोगो को 30 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है ।इससे अधिक समय के साथ ही पैसा भी खर्च होता है । इसे देखते हुए ग्रामीण नाव द्वारा यात्रा करते हैं । जनप्रतिनिधियो के प्रयास को भी लगा झटका हुजूरपुर ब्लॉक मे सरयू के सिकही घाट पर पुल निर्माण के लिए तत्कालीन सांसद सावित्रीबाईफुले,सासंद अक्षयवर लाल गोंड व सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने शासन से वार्ता की ।जनप्रतिनिधियो की मांग पर सरयू विभाग की ओर से मिट्टी की जांच लगभग दो माह पूर्व की थी ।मगर मिट्टी जांच कराने के बाद बात आगे नही बढ़ी ।ऐसे मे जनप्रतिनिधियो के प्रयास को भी झटका लगा । जिससे क्षेत्र को लोगो मे मायूसी है ।