Sunday, January 3, 2021

विधायक प्रतिनिधि पयागपुर व सांसद प्रतिनिधि कैसरगंज के नेतृत्व में कम्बल वितरण किया गया

सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता

बहराइच जनपद के विधानसभा पयागपुर अन्तर्गत हुजूरपुर के ग्राम पंचायत ज्ञानापुर में मा० सासंद कैसरगंज श्री बृजभूषण शरण सिंह जी के प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह व विधायक पयागपुर मा० सुभाष त्रिपाठी जी के पुत्र श्री निशांक त्रिपाठी जी के नेतृत्व में निराश्रितों को कम्बल वितरण किया तथा मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे वहां मौजूद लोगों को जागरूक किया इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आनन्द पाण्डेय पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री जगदीश बक्स सिंह एंव श्री कृष्ण मोहन शुक्ल एंव प्रधानगण विक्रम सिंह राघवेंद्र मिश्र सन्तोष त्रिपाठी रामू मिश्र मनोज सिंह सत्या मुकेश सिंह मन्नू सिंह सोनू सिंह शत्रु जीत बूथ प्रमुख मिथिलेश सिंह ननकाऊ मिश्रा राम अचल कश्यप विकास सिंह नीरज शुक्ला अवनीश शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग उपास्थित रहे।

भांग के ठेकों से खुलेआम बिक रहा गांजा,

हमीरपुर।जनपद में सरकारी भांग की दुकानों से खुलेआम गांजा बिक्री की जा रही है।आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस इन्हें गांजा बिक्री करने का लायसेंस दिए है।बताया तो यहां तक जाता है कि गांजा बिक्री करने वाले कारोबारी आबकारी विभाग सहित स्थानीय पुलिस को चढावा चढाते हैं।जिससे इनकी खुलेआम दुकाने चल रही हैं।

     बिवांर कस्बे के छानी पेट्रोल पंप के पास एक गुमटी से खुलेआम गांजा बेंचा जा रहा है।बताया गया कि जिस दुकान से गांजा बेंचा जा रहा है वह सरकारी भांग की दुकान है।भांग की दुकान का सरकारी लायसेंस लेकर खुलेआम गांजा बिक्री की जा रही है।यहां के लोगों का कहना है कि गांजा बिक्री करने वालों की बडी ऊंची पहचान होती है जो अपनी पहचान और पैसे की ताकत के दम पर खुलेआम गांजा बिक्री करते हैं। जिस पर आबकारी विभाग सहित स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही करना ठीक नही समझता है।
     जनपद में बडे पैमाने पर गांजा बिक्री, कच्ची शराब, नकली शराब सहित नशीले पदार्थों की बिक्री का धंधा चरम पर है। यहां बैठे जिम्मेदार इन अवैध धंधो को अंजाम देने वालों पर अपनी मेहरबानी बरसाए हुए हैं।जिससे खुलेआम इन धंधो को अंजाम दिया जा रहा है।
    इस सम्बंध में जनपद के आबकारी अधिकारी से दूरभाष नंबर पर अथक प्रयासों के बाद भी बात नही हो सकी।

सावित्री बाई फूले के आदर्शों पर चलने का प्रण लिया

मौदहा हमीरपुर। महिला शशक्तीकरण की महानायिका और महिला शिक्षा की समर्थक सावीत्री बाई फूले के जन्मदिन पर उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लिया।

          कस्बे के मीरा तालाब के निकट स्थित अम्बेडकर पार्क में शिक्षा के महत्व को समझाने वाली अग्रणी ,महिला सम्मान के लिए संघर्ष करने वाली माता सावित्रीबाई फुले जी के जन्मदिन समारोह में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसको  सुधाकर राव गौतम ने संबोधित किया। जिसमें गुरु तेजप्रताप, संदीप बाल्मीकि भीम आर्मी जिला अध्यक्ष हमीरपुर , मुनेश कुमार वर्मा ,सुनीलदत्त , ठाकुरदीन, श्यामलाल, अनिकेत सूर्यवंशी जिलामहासचिव भीम आर्मी , भगत वर्मा,रामसजीवन,अध्यक्षता धनीराम अहिरवार पूर्व प्रधानाचार्य गांधी इंटर कालेज मौदहा आदि लोगों ने अपने विचार दिये और उनके विचारों पर चलने का प्रण लिया।साथ ही बाबा साहेब और सावित्री बाई फूले की प्रतिमाओं मे मात्यार्पण कर उनके आदर्शो पर चलने का प्रण लिया।

सीतापुर शहर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

सीतापुर /अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रही योगी सरकार की सरकारी मशीनरी ने शनिवार को जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। नए साल के आते ही एक्शन में नजर आने वाली पुलिस की कार्रवाई जारी है। नव वर्ष के पहले दिन शहर कोतवाली में अपराधी मुजीब और उसके भाइयों पर गैंगस्टर का केस दर्ज करने के अगले ही दिन डीएम के आदेश पर पुलिस-प्रशासन ने तीनों की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली प्रशासन का दावा है कि अपराध से अर्जित की गई संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। प्रॉपटी की कीमत 40 से 50 करोड़ के करीब आंकी गई है। अफसरों का कहना है कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस बड़ी कार्रवाई से जिले के अपराधियों के होश उड़ गए हैं। एसपी आरपी सिंह ने जिले की सभी थानों की पुलिस को इस बार नए साल पर पहला क्राइम का केस अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।