Sunday, January 3, 2021

बाबासाहब के संविधान को पढ़ने की जरूरत. सन्देश अम्बेडकर आस मौहम्मद शाह मंडल प्रभारी दैनिक अयोध्या टाइम्स सहारनपुर

एसडी गौतम
नागल. टपरी रोड स्थित भाटखेड़ी व सूभरी के मध्य बौद्ध धम्म उन्नति संस्थान के तत्वावधान में राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले के 190 वे जन्मदिवस पर अवेरी धम्मा मग्गो संस्थान की नींव रखकर बौद्धिक संस्कृति केंद्र की स्थापना की गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन तथागत महामानव भगवान गौतम बुद्ध जी की वंदना तथा सावित्री बाई फुले जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के प्रपौत्र सन्देश अशोक अम्बेडकर ने तलवार से ज्यादा कलम की ताकत बताते हुए सभी से बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विषम परिस्थितियों में किए गए बलिदान व त्याग को याद कराते हुए सभी से संविधान को पढ़ने की बात कही। विशिष्ट अतिथि डॉ० हरविंदर सर्जन ने संयुक्त रूप से कहा कि तथागत बुद्ध के मार्ग को अपनाकर ही मानव जीवन सार्थक हो सकता है। उन्होंने बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के बौद्धिक मिशन को आगे बढाने की अपील करते हुए सभी से पाखण्डवाद त्यागकर बौद्ध धम्म अपनाने की बात कही।
कार्यक्रम में इंजी० डीपी सिंह, पूर्व डीएसपी लाखन सिंह व नाथीरत्न बौद्ध ने संयुक्त रूप से सावित्री बाई फुले जी के बलिदान पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले नारी शिक्षा क्रांति की अग्रदूत होकर प्रथम महिला शिक्षिका थी जिनके संघर्ष से हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम आयोजक बौद्ध धम्म उन्नति संस्थान अध्यक्ष सुशील बौद्ध ने सभी अतिथियों व आगन्तुको का आभार जताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भंते एसएल पाटिल व संचालन प्रणेश मास्टर ने किया।
इस दौरान रघुवीर बौद्ध, राजकुमार एसडीओ, राजपाल सिंह कर्णवाल, एसआई अनिल कुमार, कंवरपाल सैनी, नीलकमल कर्णवाल, राजकुमार बौद्ध, रायसिंह बौद्ध, बलसिंह बौद्ध, राजेश कोहली, एड० कमल दयाल, एसडी गौतम, मदनसेन गौतम, रोहित गौतम, हंसराज, रोहित कर्णवाल, सौरभ, बबलू बौद्ध, पीयूष, सविता अम्बेडकर, समेत हजारों धम्म अनुयायी उपस्थित रहे।

बहराइच के डी सी टीम ने गोंडा टीम से शानदार जीत हासिल की

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ तिलक राम मिश्रा

रितिक के 50 से जीता के डी सी
 गोंडा ने ट्रांस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 213 का लक्ष्य दिया जवाब में केडीसी की खराब ओपनिंग बहुत जल्दी पवेलियन लौट आई फिर कप्तान रितिक अच्छे साझेदारी के बदौलत नाबाद 51 गेंदों का सामना करते हुए पचासी रनों की शानदार पारी खेली जिसके बदौलत के डी सी 3 विकेट से मैच को जीत लिया के डी सी तरफ से आयुष 32 गेंदों में 29 रन सूरज 70 गेंदों में 55 रन बनाए शिवम वर्मा सात ओवर मैं 32 रन देकर 4 विकेट मृत्युंजय ने 7 ओवर मैं 45 रन देकर एक विकेट राज ने  3 ओवर में  25 रन देकर  एक विकेट लिया गोंडा की तरफ से कपिल ने 70 गेंदों में 53 रन बनाए मोनू 28 रन मानस ने 62 रन की शानदार पारी खेली गोंडा की तरफ से  अमरेंद्र ने सात ओवर में 65 रन देकर तीन विकेट लिए कपिल सात ओवर मैं 55 रन देकर दो विकेट लिए सिद्धांत मिश्रा 5 ओवर मैं 40 रन देकर एक विकेट लिया इस मौके पर गोविंद सिंह चौहान यश शुक्ला उत्तम दुबे अभिजीत मिश्रा शुभ अन्य सभी उपस्थित रहे

सपा नेता फ़ुरकान क़ुरैशी के जन्मदिन पर दी नेताओं व समाज सेवियों ने बधाई

लोनी,ब्यूरो (आरजू इदरीसी)। समाजवादी पार्टी के नगर मीडिया प्रभारी फ़ुरकान कुरैशी का जन्मदिन पूरी सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनके मित्रों, शभचिंतकों तथा क्षेत्र के नेताओं व समाज सेवियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर सपा नेता फ़ुरकान कुरैशी ने अपने जन्मदिन पर सादगी की मिशाल पेश की, उन्होंने इस बार केक नही काटा, ओर अपना कीमती वक्त अपने शुभचिंतकों के साथ गुजारा, उसके बाद उन्होंने बच्चों को मिठाइयां भी खिलाई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के 

नगर अध्यक्ष हसमुद्दीन इदरीसी, नगर अध्यक्ष कयूम इदरीसी, इरशाद प्रधान, समीर खान, ताहिर हुसैन, साबिर मंसूरी, राशिद मलिक, शाहिद, सोमबीर कश्यप, वेदपाल, मोहम्मद शरीफ इदरीसी,साहिल अंसारी, महक सिंह, निवेश, रवि प्रधान, इकबाल सैफी साहब, उस्मान मलिक, मोहम्मद सलीम, तेजराम प्रजापति, दिनेश कुमार प्रजापति, शौकीन आदि समेत नेताओं व समाज सेवियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। साथ ही सपा नेता फ़ुरकान कुरैशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना पहला कर्तव्य : राजीव त्यागी

लोनी,ब्यूरो (आरजू इदरीसी)। आज त्यागी महासभा लोनी की एक कोर कमेटी की  बैठक लोनी विधानसभा के बलरामनगर में त्यागी महासभा लोनी के मीडिया प्रभारी प्रदीप त्यागी के निवास पर रखी गयी। जिसमें कई महत्वपूर्ण विषय पर विचार रखे गए और आगामी कार्यक्रमों को लेकर समाज की भागीदारी सुनिश्चित की गयी। बैठक की अध्यक्षता त्यागी महासभा लोनी के अध्यक्ष राजीव त्यागी ने की और संचालन प्रदीप त्यागी ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से विपिन त्यागी उपाध्यक्ष त्यागी महासभा, पवन त्यागी प्रधान भनेड़ा त्यागी, अमित त्यागी मास्टर जी, आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर आज भनेड़ा ग्राम प्रधान पवन त्यागी द्वारा कुछ जरूरतमन्दों को कम्बल और चादर वितरण के समापन पर पहुंचकर भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने इस शुभकार्य के लिए बधाई दी और त्यागी महासभा के अध्य्क्ष राजीव त्यागी ने सबको जरूरतमंद लोगो को इस कड़कड़ाती सर्दी में कम्बल वितरण को बहुत ही अच्छा कार्य बताया और हम सब इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। ये सोभागय की बात है। कार्यक्रम में अनेक ग्रामवासी और त्यागी समाज के लोग उपस्थित रहे।