Sunday, January 3, 2021

युवा सपा नेता ने पूर्व जिला अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर लिया आशीर्वाद

 अयोध्या टाइम्स सुनील यादव* 

 जरवल रोड (बहराइच) समाजवादी पार्टी के युवा नेता सुनील कुमार यादव ने पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव के घर पहुंचकर नव वर्ष की पावन बेला में उन्हें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। वही इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष ने अपने  भतीजे को आशीर्वाद देते हुए कहा की सुनील यादव मेरा  भतीजा है मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा सुख दुख की घड़ी में  मेरे साथ रहता है। वहीं पार्टी को मजबूत करने के लिए क्षेत्र में लोगों को जोड़ने का काम करता है। आज के इस परिवेश में पार्टी में युवाओं को अग्रिम श्रेणी में रखना न्यायोचित होगा। 2022 में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी युवाओं को पार्टी की गतिविधियों से अवगत करा कर उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए मेरा सदैव प्रयास रहा है। अपने क्षेत्र के युवाओं को पार्टी में जोड़कर उचित स्थान दिलाने का कार्य करूंगा क्योंकि  युवाओं के जुड़ने से समाजवादी पार्टी को 2022 में सरकार बनाने के लिए मजबूती मिलेगी।

हम सब मिलकर नए राजापाकर का करेंगे निर्माण : विधायक राजापाकर

 राजापाक(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 क्षेत्र की विकास हरसंभव करूंगी ।हम सब मिलकर नए राजापाकर का निर्माण करेंगे ।उक्त बातें रविवार को राजापाकर विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रतिमा कुमारी राजापाकर स्थित राम लगन राय डिग्री कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि अभिनंदन के पात्र तो राजापाकर क्षेत्र की समस्त जनता है जिन्होंने दिन रात मेहनत कर मुझे बिहार विधानसभा में पहुंचाने का काम किया है। मैं आप सभी का तहे दिल से हार्दिक अभिनंदन करती हूं ।आप लोगों ने मुझे जो दायित्व सौंपा है उसे मैं शत-प्रतिशत खरा उतरने का कोशिश करूंगी ।विधायक प्रतिमा कुमारी ने विकास के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र की चौमुखी विकास कर एक नया राजापाकर का निर्माण करूंगी। जिसमें आप सब का भी सहयोग होगा ।उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में मेरा किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होगा। वक्ताओं ने क्षेत्र में जलजमाव निकासी, प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण आदि समस्याओं को रखा जिसे विधायक ने सदन में सवाल उठाने का वचन देते हुए कहा कि प्रतिमा को आप लोगों ने इतनी शक्ति देकर प्रतिनिधि बनाया है कि समस्या समाधान के लिए किसी मंत्री या पदाधिकारी के समक्ष निदान के लिए प्रमुखता से बात रख सकती है ।अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता राम लगन राय डिग्री कॉलेज के संस्थापक पूर्व मुखिया रामलगन राय ने किया ।जबकि संचालन प्रहलाद प्रसाद यादव ने किया। वहीं वक्ताओं में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम सरीख प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया जयप्रकाश राय ,समाजवादी नेता बसंतराय ,मुखिया कैलाश राय, कांग्रेसी नेता मुकेश रंजन, सुमन कुमार ,युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव, राजद नेता तपसी प्रसाद सिंह, विनय राय ,पवन यादव, कांग्रेश प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार, उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार ,हीरो राय, अर्जुन सिंह त्यागी ,विनोद कुमार सिंह, संजीव कुशवाहा, आमोद यादव ,पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार ,अनिल कुमार,रामइकवाल सिंह,समेत अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।

मधेपुरा के दुर्गापुर नहर पर अधिक पानी के बहाव के कारण टूटी बांध

  मुरलीगंज( संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स।मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के अंतर्गत तमौत परसा पंचायत से होकर गुजरने वाली दुर्गापुर नहर अधिक बहाव के कारण टूट गई जिसमें लगभग 500 एकड़ गेहूं मकई की फसल बर्बाद हो गया किसानों का कहना है कि हम लोग कर्ज लेकर खेती किए थे और आज सारा फसल नष्ट हो गया जिससे 100 से ज्यादा किसान प्रभावित हैं और वह धरा शाही हो गए हैं उन लोगों ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि जिला पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी महोदय उचित सर्वेक्षण करवा कर मुआवजा दिलाने की कृपा की जाए एवं पिछले कई दशक से दुर्गापुर नहर की मरम्मत नहीं हुई है जिससे प्रत्येक वर्ष कठिनाई का सामना किसानों को करना पड़ता है इसे भी मरम्मत करवाने की कृपा की जाए इसमें मुख्य किसान के तौर पर धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजय सिंह, राधेश्याम सिंह, रामेश्वर सिंह, कुशेश्वर सिंह, कामेश्वर सिंह, अनिल सिंह, पवन सिंह, बैजनाथ सिंह, जगदीश सिंह ,कामेश्वर मंडल, मिथिलेश मंडल, शंभू मंडल, अभिमन्यु मंडल, दिनेश मंडल आदि समस्त किसान को फसल नुकसान का सामना करना पड़ा है|

यह जिंदगी

एकदम पुरानी प्रथा है यह जिंदगी, 

कहीं व्यथा तो कहीं तथा है यह जिंदगी।
पल पल में मिलनेवाला प्रेम है यह जिंदगी,
तो कहीं अकेलेपन का कहर है यह जिंदगी,
निराशाओं से घिरी जलती चांदनी के बीच,
तो कहीं आशा की दिखाई देती एक किरण है यह जिंदगी।
किसी के लिए प्रेम का आलिंगन,
तो किसी के लिए प्रेम का विरह है यह जिंदगी।
कहीं भावनाओं से भीगी,
तो कहीं संबंधों की खराश है यह जिंदगी।
कहीं संबंधों का पूर्णविराम,
तो कहीं संबंधों की शुरुआत है यह जिंदगी।
किसी के लिए धारणा,
तो किसी के लिए अवधारणा है यह जिंदगी।
किसी के लिए अकेलेपन का पथ,
तो किसी के लिए सगे-संबंधियों का साथ है जिंदगी।
मानो तो अनंत सुख,
न मानो तो शून्य है यह जिंदगी।