Saturday, January 2, 2021

कायाकल्प योजना के तहत जगमगाई पिनाहट सीएचसी,निरीक्षक को पहुंची कायाकल्प टीम

पिनाहट सीएचसी को मिले 75 अंक, टीम ने अधीक्षक की थप थपाई पीठ

पिनाहट । सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पिनाहट का शनिवार को कायाकल्प टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।जिसमे कायाकल्प टीम द्वारा सीएचसी के सभी कक्षो का बारीकी से निरीक्षण किया गया।परिसर की साफ - सफाई ,कागजी दस्तावेज व कर्मियो के आवागमन व मरीजो की स्थित दवा वितरण ,डिलीवरी रूम व महिलाओ सम्बन्धी जांच की। व स्वास्थ्य विभाग की योजनाओ के बारे मे जानकारी ,आशाओ व एएनएम से जानकारी ली गयी ।सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में पिनाहट सीएचसी पर साफ - सफाई ,ग्रीन पार्क ,सजावट की समुचित व्यवस्था की गयी। जिस पर कायाकल्प योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट का निरीक्षक करने आयी टीम ने सीएचसी पर समुचित व्यवस्था मिलने पर सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार की पीठ थप थपाई ।और सीएचसी को 75 अंक देकर टीम शाम को रवाना हो गयी।
     इस दौरान अधीक्षक डॉ  विजय कुमार ,डॉ एल एन वर्मा ,वीनेश वर्मा डॉ अतुल दीक्षित ,इन्द्रप्रताप उर्फ भोला ठाकुर ,आकांशा पाल, राणा प्रताप आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में महिला भी करेगी भागीदारी

पिनाहट ।कस्वा स्थित लाला रामकिशन की धर्मशाला में मातृ मण्डल सेवा भारती के तत्वाधान में 15 जनवरी से शुरू होने वाले राम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान हेतु महिलाओं की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में मातृ मंडल सेवा भारती क्षेत्रीय प्रमुख रीना कुशवाह ,जिलाध्यक्ष शिवानी चौधरी ,जिला अभियान प्रमुख संजीव मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने इस अभियान में महिलाओ की सहभागिता पर जोर दिया। इस दौरान जिला सह संघचालक राजेश पालीवाल जी,नगर संघचालक सुनील गुप्ता जी,पिनाहट नगर अभियान प्रमुख रेखा गुप्ता जी,इस दौरान रीना गुप्ता, संगीता शर्मा, शंकुतला देवी ,सपना आदि महिलाएं मौजूद रही।


युवाओं की अच्छी सेहत व उनका स्वस्थ रहना जरूरी- कौशल किशोर

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

"आऊट राॅक" जिम की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में एलजेए अध्यक्ष व रिमोट सेंसिंग सेंटर के चेयरमैन द्वारा जिम संचालक के कार्य की सराहना।


     लखनऊ। शहर में दिनों-दिन बढ़ते जा रहे प्रदूषण, काम की भागम-भाग के बीच इंसान अपनी सेहत व शरीर का ख्याल नहीं रख पाता हैं और न ही शहर में उनके शरीर को चमकाने-सुधारने के कोई बहुत अच्छे फिटनेस “अस्पताल” यानि कि व्यायामशाला व जिम हैं। ऐसे में जब अच्छे जिम खुलते हैं तो लोगों को खासकर अपने शरीर का ख्याल रखने वाले/युवा वर्ग को बहुत प्रसन्नता होती है, ऐसा ही एक जिम “आऊट राॅक” के आज एक वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद कौशल किशोर, रिमोट सेंसिंग सेंटर के चेयरमैन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुधाकर त्रिपाठी, लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी जय नारायण शुक्ला, बुद्धेश्वर विकास महासभा के अध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं प्रवक्ता प्रदीप तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुए।
                इस अवसर पर सांसद कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि आज युवाओं का शारीरिक रुप से फिट होना जरूरी है और ये काम आशीष वर्मा बखूबी कर रहे हैं। उन्होने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। अन्य सभी वक्ताओं ने भी कहा कि युवा देश का उज्जवल भविष्य है, उनकी सेहत का अच्छा बना रहना जरूरी है।
             सीतापुर रोड पर खदरा में खुले "आऊट राॅक" के संचालक आशीष वर्मा ने बताया कि जिम सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। उनके अनुसार महिलाएं/युवतियां सुबह-शाम काम में व्यस्त रहतीं हैं, उनके लिए दोपहर में महिला ट्रेनर की विशेष ब्यवस्था की गई है। 
      कार्यक्रम में संपादक मो. इनाम खान, एलजेए के महामंत्री विजय आनंद वर्मा, पत्रकार सुनील पांडेय, एसपी सत्यार्थी आदि लोग एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं। सभी लोगों का जितेंद्र कुमार वर्मा ने आभार व्यक्त किया।

प्रदीप कुमार ने संभाला क्षेत्राधिकारी बाह का चार्ज,बाह से हैलो गैंग का होगा सफाया

पिनाहट ।खेरागढ़ से स्थानांतरण के बाह पहुंचे प्रदीप कुमार ने क्षेत्राधिकारी बाह का चार्ज संभाल लिया।  बाह का संभालने पहुंचे क्षेत्राधिकारी बाह प्रदीप कुमार का समाजसेवियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।और नव वर्ष की शुभ कामनाएं दी।

      जानकारी के अनुसार खेरागढ़ से स्थानांतरण के बाद बाह पहुंचे प्रदीप कुमार ने क्षेत्राधिकारी बाह का चार्ज संभाला। वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु प्रताप वर्मा ,जितेंद्र निषाद व बाल किशन वर्मा पत्रकार ने सीओ बाह प्रदीप कुमार को गुलदस्ता भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। वही सीओ बाह प्रदीप कुमार ने बताया कि तहसील बाह साइबर क्राइम का हब बन चुका हैं। बाह के चंबल के बीहड़ में जिस तरह से हेलो गैंग ने  अपनी पैठ जमा रखी है बहुत जल्द उसे उखाड़ने का काम किया जाएगा ।इसके लिए उच्च अधिकारियों से बड़े स्तर पर वार्ता चल रही है। बाह में जिन गांवों के युवा अभी हेलो गैंग चला रहे हैं उन गांव में युवाओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक  किया जाएगा। जागरूक अभियान चलाने के बाद भी यदि कोई भी  ग्रामीण हेलो गैंग चलाते हुए पाए आता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई का जेल भेजा जाएगा ।क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध स्वीकार नहीं होगा ।बहुत जल्द ही बाह और पिनाहट में हेलो गैंग चलाने वाले वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी । सीओ प्रदीप कुमार पूर्व में क्षेत्राधिकारी पिनाहट भी रह चुके हैं ।इसलिये उन्हें बाह और पिनाहट की भौगोलिक स्थिति अच्छे से पता है।और अभी भी क्षेत्राधिकारी पिनाहट के लिंक अधिकारी हैं।