पिनाहट सीएचसी को मिले 75 अंक, टीम ने अधीक्षक की थप थपाई पीठ
Saturday, January 2, 2021
कायाकल्प योजना के तहत जगमगाई पिनाहट सीएचसी,निरीक्षक को पहुंची कायाकल्प टीम
राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में महिला भी करेगी भागीदारी
पिनाहट ।कस्वा स्थित लाला रामकिशन की धर्मशाला में मातृ मण्डल सेवा भारती के तत्वाधान में 15 जनवरी से शुरू होने वाले राम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान हेतु महिलाओं की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में मातृ मंडल सेवा भारती क्षेत्रीय प्रमुख रीना कुशवाह ,जिलाध्यक्ष शिवानी चौधरी ,जिला अभियान प्रमुख संजीव मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने इस अभियान में महिलाओ की सहभागिता पर जोर दिया। इस दौरान जिला सह संघचालक राजेश पालीवाल जी,नगर संघचालक सुनील गुप्ता जी,पिनाहट नगर अभियान प्रमुख रेखा गुप्ता जी,इस दौरान रीना गुप्ता, संगीता शर्मा, शंकुतला देवी ,सपना आदि महिलाएं मौजूद रही।
युवाओं की अच्छी सेहत व उनका स्वस्थ रहना जरूरी- कौशल किशोर
पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
प्रदीप कुमार ने संभाला क्षेत्राधिकारी बाह का चार्ज,बाह से हैलो गैंग का होगा सफाया
पिनाहट ।खेरागढ़ से स्थानांतरण के बाह पहुंचे प्रदीप कुमार ने क्षेत्राधिकारी बाह का चार्ज संभाल लिया। बाह का संभालने पहुंचे क्षेत्राधिकारी बाह प्रदीप कुमार का समाजसेवियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।और नव वर्ष की शुभ कामनाएं दी।