Saturday, January 2, 2021

प्रदीप कुमार ने संभाला क्षेत्राधिकारी बाह का चार्ज,बाह से हैलो गैंग का होगा सफाया

पिनाहट ।खेरागढ़ से स्थानांतरण के बाह पहुंचे प्रदीप कुमार ने क्षेत्राधिकारी बाह का चार्ज संभाल लिया।  बाह का संभालने पहुंचे क्षेत्राधिकारी बाह प्रदीप कुमार का समाजसेवियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।और नव वर्ष की शुभ कामनाएं दी।

      जानकारी के अनुसार खेरागढ़ से स्थानांतरण के बाद बाह पहुंचे प्रदीप कुमार ने क्षेत्राधिकारी बाह का चार्ज संभाला। वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु प्रताप वर्मा ,जितेंद्र निषाद व बाल किशन वर्मा पत्रकार ने सीओ बाह प्रदीप कुमार को गुलदस्ता भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। वही सीओ बाह प्रदीप कुमार ने बताया कि तहसील बाह साइबर क्राइम का हब बन चुका हैं। बाह के चंबल के बीहड़ में जिस तरह से हेलो गैंग ने  अपनी पैठ जमा रखी है बहुत जल्द उसे उखाड़ने का काम किया जाएगा ।इसके लिए उच्च अधिकारियों से बड़े स्तर पर वार्ता चल रही है। बाह में जिन गांवों के युवा अभी हेलो गैंग चला रहे हैं उन गांव में युवाओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक  किया जाएगा। जागरूक अभियान चलाने के बाद भी यदि कोई भी  ग्रामीण हेलो गैंग चलाते हुए पाए आता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई का जेल भेजा जाएगा ।क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध स्वीकार नहीं होगा ।बहुत जल्द ही बाह और पिनाहट में हेलो गैंग चलाने वाले वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी । सीओ प्रदीप कुमार पूर्व में क्षेत्राधिकारी पिनाहट भी रह चुके हैं ।इसलिये उन्हें बाह और पिनाहट की भौगोलिक स्थिति अच्छे से पता है।और अभी भी क्षेत्राधिकारी पिनाहट के लिंक अधिकारी हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीमाओं पर रहेगी सतर्कता, प्रशासन ने बनाई रणनीति, बूथ प्रबंधन पर रहा फोकस।

जैतपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी है। शनिवार को तहसील मुख्यालय पर एसडीएम अब्दुल बासित ने पुलिस और विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमाओं पर सतर्कता और बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के प्रबंधन को लेकर रणनीति बनाई। सीओ बाह प्रदीप कुमार ने बाह, पिनाहट सर्किल के सभी थानेदारों को सीमाओं पर सतर्कता के साथ गांवों में वबालियों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मतदान केन्द्रों तक पहुंच मार्ग से लेकर बूथों पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश और रैैम्प आदि को लेकर सर्वे और प्रबंधन के निर्देश एसडीएम ने दिये। इस दौरान बीडीओ बाह मुकेश कुमार, बीडीओ जैतपुर एसपी सिंह, एडीओ पंचायत लक्ष्मीराज यादव, शैलेन्द्र शर्मा, सतेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।


मंदिर के लिए दिल खोल कर दें दान- पूर्व मंत्री, जैतपुर में राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में पहुंचे अरिदमन

जैतपुर। 14 जनवरी से अयोध्या राम जन्म भूमि पर शुरू हो रहे मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह के लिए जैतपुर में हुई संघ की समन्वय बैठक में पहुंचे पूर्वमंत्री अरिदमन सिंह ने कहा कि भव्य मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर दान करें। जिससे मंदिर का स्वरूप दुनिया को अचंभित कर सके। लम्बे संघर्ष में त्याग और बलिदान के बाद यह अवसर मिला है। उन्होंने डा0 केशव हेगडेवार, माधवराव गोलवलकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समन्वय बैठक का शुभारम्भ किया। इस दौरान सह जिला संचालक राजेश, जिला अभियान प्रमुख संजीव, जिला पालक चन्द्रभान, धर्म जागरण मंच के प्रमुख सतेंद्र, जिला कार्यवाह फतेहाबाद महिपाल, खंड कार्यवाह विजय चौधरी, नगर कार्यवाह कमलेश जैन, सोबरन सिंह,मुकेश परमार, रामनरेश पाराशर, विकास तिवारी, मनीष बरुआ, रविन्द्र भदौरिया, सोनू भदौरिया प्रधान, मुकेश परमार, ब्रज मोहन तिवारी, अनिल नरवरिया, आकाश चौधरी, लालू वर्मा, राहुल शर्मा, राजेन्द्र सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, धर्मवीर भदौरिया, राजीव राठौड़, सुबोध शर्मा आदि मौजूद रहे।     

गरीब बच्चों के बीच जाकर लिटिल हर्टस एनजीओ ने वितरण किया चाॅकलेट, बिस्कुट व चिप्स

बांका: नव वर्ष के अवसर पर लिटिल हर्टस एनजीओ के संस्थापक व निदेशक डॉ. समर हुसैन के निर्देश पर बिहार के बांका जिला में गरीब,कमजोर तथा जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर पर शुक्रवार को चाॅकलेट, बिस्कुट, चिप्स तथा अन्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते लिटिल हर्टस एनजीओ के बिहार प्रभारी व प्रोजेक्ट पदाधिकारी ललित किशोर कुमार ने कहा कि आदरणीय समर दिदी के मार्गदर्शन में इन जरूरतमंद बच्चों के लिए 6 माह के लिए मुफ्त कोचिंग सेन्टर कि शुरूआत की गई है।जहाँ समय-समय पर बच्चों के बीच काॅपी,कलम,किताब सहित अन्य सामग्री वितरण की जाती है। संस्थान का एकमात्र उद्देश्य हैं कि अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवार के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकें। वहीं लिटिल हर्टस एनजीओ के संस्थापक व निदेशक डॉक्टर समर हुसैन ने बातचीत के दौरान बतायी कि हमारी संस्थान का एक ही लक्ष्य हैं कि शिक्षा से वंचित सभी बच्चों को विधालय से जोड़ा जा सकें, ताकि सभी बच्चें नियमित रूप से विधालय जा सकें। मौके पर लिटिल हर्टस नि:शुल्क कोचिंग सेंटर के शिक्षक  प्रितम कुमार दास, आकाश कुमार,सुधीर कुमार दास,आकाश कुमार,विकास कुमार, गोकुल कुमार व संस्थान के बिहार प्रभारी ललित किशोर कुमार मौजूद थे।