Saturday, January 2, 2021

दुकानों का ताला तोड़ नगदी व समान चोरों ने किया पार

 मौदहा हमीरपुर।कस्बे में एक ही रात में चार दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया तो वहीं सेफ जोन कहने वाले तहसील परिषद चोरों  को रत्ती भर भय नहीं पुलिस का चोरों के हौसले बुलंद कस्बा में आए दिन चोरी का सिलसिला जारी है। तहसील सेफ जोन अस्पताल, के पास छोटू चाय वाले ने बताया की शटर में लगे ताला को तोड़कर गोलक में रखी नगदी व अन्य सामान ले उड़े।

 बीती रात तहसील रोड स्थित चाय एवं कटिंग सैलून  टायर पंचड की दुकान मे चोरो ने किया हजारो रूपयो की नगदी पार  कोतवाकी पुलिस की नाक के नीचे एक ही रात मे तीन दुकानो मे चोरिया हुई थी जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नही कर पायी कस्बे मे हो रही लगातार ताबड़तोड़ चोरियो से कस्बे के व्यापारियो सहित आम जनमानस मे दहशत माहौल बना हुआ है। मौदहा कोतवाली पुलिस पर उठ रहे सवालिया निशान।

जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट के भूलेख कक्ष का किया औचक निरीक्षण

 अमेठी विजय कुमार सिंह

वरासत, स्वामित्व, आम आदमी बीमा, स्थापना सहित अन्य कार्यों का किया निरीक्षण।* 
अमेठी 02 जनवरी 2021

जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट के भूलेख कक्ष का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वरासत अभियान, स्वामित्व योजना, आम आदमी बीमा योजना, स्थापना सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया एवं संबंधित पटल सहायक को आवश्यक निर्देश दिए। वर्तमान में चल रहे वरासत अभियान व स्वामित्व योजना को लेकर जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रजिस्टार कानूनगो व राजस्व निरीक्षक की सेवा पुस्तिका व जीपीएफ पासबुक का निरीक्षण कर एक महीने के अन्दर अपडेट करने के निर्देश दिए साथ ही जो कर्मचारी रिटायर हो गए हैं उनके सभी देयकों का तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए इसके साथ ही जिलाधिकारी ने फाइलों के रखरखाव को ठीक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में कोविड-19 के दृष्टिगत सैनिटाइजेशन, साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वंदिता श्रीवास्तव की भव्य एवं भावभीनी विदाई की गयी

 अमेठी विजय कुमार सिंह

निवर्तमान अपर जिलाधिकारी ने अमेठी के अपने कार्यकाल को बहुत ही सराहनीय बताया साथ ही अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रति आभार भी जताया

*अमेठी 02 जनवरी 2021,* जनपद की निवर्तमान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुश्री वंदिता श्रीवास्तव की आज कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य एवं भावभीनी विदाई की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रुंगटा, उप जिला अधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी ,कर्मचारी, अधिवक्तागण मौजूद रहे। सभी ने निवर्तमान अपर जिलाधिकारी के कार्यकाल की भूरि-भूरि सराहना करते हुये कहा कि जनपद में अपर जिलाधिकारी का कार्यकाल सदैव याद किया जाता रहेगा। निर्वाचन से लेकर अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर अपर जिलाधिकारी ने जिस प्रशासनिक दक्षता का परिचय देते हुये आसन्न समस्याओं का समाधान किया जिसके कारण कोई भी समस्या जनपद के समक्ष उत्पन्न नही हुई यह उनके उत्कृष्ट कार्यकाल का प्रमाण रहा है,  आज स्थानान्तरण के फलस्वरूप हम सभी से विदा हो रही हैं। सरकारी सेवा की यह नियति है कि एक निश्चित कार्यकाल के पश्चात् अन्यत्र तैनाती के जनपद पर जाना पड़ता है। भावुक मुद्रा में निवर्तमान अपर जिलाधिकारी ने अमेठी जनपद के अपने कार्यकाल के दौरान साथी अधिकारियों, कर्मचारियों, अन्य विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों, जनपद के प्रबुद्ध नागरिकों, समाज सेवियों, व्यापार मण्डल व अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया और आश्वासन भी दिया कि वे जहां भी रहेगीं अमेठी के अपने कार्यकाल को सदैव स्मरण करती रहेगीं। इस विदाई समारोह के दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, तहसीलदार गौरीगंज घनश्याम भारती सहित कलेक्ट्रेट के अन्य  अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

लूट के खुलासा करने वाले पुलिस कर्मियों का व्यापारियों ने किया सम्मानित

 अमेठी विजय कुमार सिंह

मुसाफिरखाना अमेठी। गत दिनों स्थानीय कस्बे में आभूषण व्यवसाई के साथ हुई लूट की घटना के कुछ ही घंटो में खुलासा करने के लिए स्थानीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजित कर एसपी एएसपी सीओ सहित पुलिस टीम का स्वागत समारोह आयोजित कर साल भेंट कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

गत दिनों स्थानीय कस्बा स्थित इसौली रोड पर फैसल ज्वेलर्स के संचालक फैसल के साथ घर से चन्द कदम दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने मिर्च झोंक कर करीब साठ लाख रुपए के आभूषण व नकदी लूट कर फरार हो गए थे।घटना के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के कुशल पर्यवेक्षण व सीओ मनोज यादव के नेतृत्व में एस ओ जी के साथ ही कई थानों की पुलिस लगा दी गई थी । सीओ मनोज यादव के नेतृत्व में जगदीशपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मोहन गंज के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव शिवरतन गंज के प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह कमरौली के थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय व मुसाफिरखाना के उपनिरीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना के कुछ ही घंटो बाद कोतवाली क्षेत्र के रसूलाबाद स्थित जंगल में मुठभेड़ में घटना में शामिल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही लूट का माल व नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की थी।मुठभेड़ में एस ओ जी प्रभारी विनोद यादव के साथ ही दो बदमाशों गोली लगने से घायल हो गए थे।लूट की घटना के खुलासे के बाद स्थानीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कस्बा स्थित राम लीला मैदान परिसर में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज सीओ मनोज यादव व अन्य पुलिस कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित करने के साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट किया।उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने खुलासे में शामिल एस ओ जी प्रभारी विनोद यादव मुसाफिरखाना के प्रभारी निरीक्षक परशु राम ओझा जगदीशपुर थानाध्यक्ष राजेश सिंह   थानाध्यक्ष शिवरतन गंज धीरेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक मोहन गंज विश्वनाथ यादव व थानाध्यक्ष कमरौली शिवाकांत पांडेय के साथ ही कां नरेंद्र प्रताप जशवंत यादव पिंटू चौधरी सौरभ मिश्र सुरेश मिश्र ज्ञानेंद्र सिंह सोनू यादव  दिनेश यादव  सहित अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा आपकी सुरक्षा संकल्प हमारा के दावे करते हुए पुलिस टीम को शाबाशी दी ।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर नागरिक का राष्ट्र की सुरक्षा व उन्नति के दावे के साथ काम करने का आवाहन करते हुए कहा कि पुलिस कर्मी हर स्तर पर विपरीत परिस्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़ी मेहनत करते हैं ।उन्होंने लोगो से कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सावधानी रखकर सरकार का सहयोग करे।लोगो को सावधान व जागरूक करने के लिए पुलिस विशेष अभियान चलाया जाएगा।समारोह का संचालन भाजपा नेता पिंकू तिवारी ने किया।