Saturday, January 2, 2021

नवागत एस डी एम का स्वागत व स्थानांतरित एस डी एम का विदाई समारोह आयोजित

 अमेठी विजय कुमार सिंह

मुसाफिरखाना अमेठी ।शनिवार को स्थानीय तहसील कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवागत एसडीएम का स्वागत करते हुए स्थानांतरित एसडीएम को भावभीनी विदाई की गई ।समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एसडीएम को विदाई देते हुए उनके कार्यकाल की यादों पर प्रकाश डालते हुए शुभकामनाएं दी।

स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवागत उपजिलाधिकारी सुनील त्रिवेदी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए तहसीलदार श्रद्धा सिंह ने कहा सरकार की योजनाओं को अमली जामा पहनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए राजस्व अधिकारियों व कर्मियों की अहम भूमिका होती है। वहीं रजिस्ट्रार कानूनगो हरिहर प्रसाद यादव उदय प्रताप सिंह सेतु राम घनश्याम त्रिपाठी सहित अन्य राजस्व अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर नवागत एसडीएम सुनील त्रिवेदी का स्वागत किया । वहीं गुरुवार को शासन के निर्देश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण में सचिव पद पर स्थानांतरित किए गए एसडीएम राम शंकर को तहसील कर्मियों ने फूल मालाओं से लाद कर भावभीनी विदाई दी नवागत एसडीएम सुनील त्रिवेदी ने स्थानांतरित उपजिलाधिकारी राम शंकर को विदाई देते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की।इसके अलावा अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मियों ने विदाई  देते हुए  उनके साथ बिताए कार्यकाल को याद करते हुए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उनके संकल्प की चर्चा की ।वहीं निवर्तमान एसडीएम राम शंकर ने समारोह को संबोधित करते हुए करीब एक वर्ष के कार्यकाल में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।समारोह में अशोक सिंह अमर बहादुर अशोक विश्वकर्मा अमर नाथ पांडेय सहित समस्त तहसील कर्मी मौजूद रहे।

अमित तुलसियान पूर्व मेयर के उपस्थिति में 2000 गरीबों में कम्बल वितरण किया

नियामतपुर : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 18 के पूर्व तृणमूल पार्षद अमित तुलस्यान के द्वारा 2000 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस कंबल वितरण प्रोग्राम में मुख्य रूप से उपस्थित हुए आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी एवं उनकी पत्नी चैताली तिवारी।

प्रोग्राम के दौरान अमित तुलसियान ने जितेंद्र तिवारी को माला अर्पण कर उनका धन्यवाद किया। मौके पर उपस्थित जितेंद्र तिवारी ने बताया कि अमित तुलसियान प्रत्येक वर्ष कंबल वितरण का प्रोग्राम मैं मुझे निमंत्रित करते हैं इसलिए इस वर्ष भी मैं आया हूं।

    मौके पर जतिन गुप्ता, साहिब बावरी, महताब खान, विद्या मंडल, शुभम मिश्रा, ऋषि अग्रवाल आदि तृणमूल समर्थक गण उपस्थित थे।

मीर हासिम के दावत-ए-आम में अभिजीत घटक हुए शामिल

कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 59 में तृणमूल कांग्रेस की 23 वें स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व पार्षद मीर हासिम द्वारा दावत ए आम प्रोग्राम का आयोजन किया 3000 से भी अत्यधिक तृणमूल कार्यकर्ता गण इस दावत ए आम में रात का भोजन करने पहुंचे। इस आयोजन में मुख्य रूप से पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के अभिजीत घटक।

मौके पर अभिजीत घटक ने तृणमूल कांग्रेस के 23 में स्थापना दिवस का केक काटकर लोगों को बधाई दिया साथ ही उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए गए सभी कार्य हमें नजर आते हैं चाहे वह कोई भी योजना हो सभी लाभदायक योजनाएं रही हैं जनता जानती है कि हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए गए सभी योजनाओं को द्वारे द्वारे पहुंचाया गया है इसलिए फिर से दीदी को ही अपना बहुमूल्य वोट देकर उन्हें फिर से विजई बनाएंगे।

वहीं मौके पर उपस्थित मीर हासिम ने बताया कि भाजपा वालो ने झूठी अफवाहें फैलाकर पार्टी को तोड़ने का बहुत प्रयास किया किंतु सफल नहीं होंगे पश्चिम बंगाल में फिर से हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहेंगी और इस विधानसभा चुनाव में हम लोग और भी ऊर्जा के साथ चुनाव का प्रचार करेंगे और तृणमूल कांग्रेस को भारी मतों से विजई बनाएंगे इसलिए आज हमने दावत ए आम का इंतजाम किया है जिससे कि सभी तृणमूल कर्मी आपस में प्रेम भाव के साथ अपना कार्य करेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना में 20 हजार रुपये घुस लेने का मामला उजागर

संवाददाता राजापाकर। प्रखंड कार्यालय राजापाकर पर सैकड़ों महिला पुरुषों ने वीडियो एवं आवास सहायक की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना में पहली किस्त की राशि से ₹20000 घूस ले लिए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए वीडियो मुर्दाबाद, आवास सहायक मुर्दाबाद ,प्रधानमंत्री आवास योजना में घूस लेना बंद करो के आदि नारे लगाकर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया है।

शनिवार को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रखंड संयोजक रामनाथ राय के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय में फैले व्यापक भ्रष्टाचार, प्रधानमंत्री आवास में ₹20000 घूस लेने, मनरेगा में जॉब कार्ड बनाकर काम देने नीलगाय एवं आवारा पशुओं से किसानों की मुक्ति दिलाने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में विभिन्न पंचायतों से आए प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख मुद्दा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से वीडियो एवं आवास सहायक की मिलीभगत से ₹20000 घूस ले लेने मनरेगा के तहत मजदूरों को काम नहीं देने आदि था जिसमें वीडियो के विरोध में महिलाओं ने झाड़ू लेकर नारेबाजी किया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रोफेसर संजय कुमार शर्मा ,पूर्व मुखिया जीवस् पासवान रामनाथ राय आदि ने कहा कि प्रखंड में जब से वीडियो के रूप में मोहम्मद सिराज ने योगदान दिया है प्रखंड में दलालों की जमघट लगी रहती है ।आवास सहायक द्वारारखे गए दलालों के माध्यम से आवास लाभार्थी से प्रथम किस्त की राशि से जबरन बैंक से ₹20000 निकालकर निकासी करा कर घूस ले लिया जाता है ।जिससे गरीब लाभार्थी आवास नहीं बना पाता है। इन लोगों ने वीडियो को भ्रष्ट वीडियो किस संज्ञा दिया तथा कार्रवाई किए जाने की मांग जिला पदाधिकारी से किया ।वहीं नेताओं ने प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती नील गायों की संख्या से किसानों को हो रही फसल बर्बाद एवं आर्थिक क्षति से बचाव की अभिलंब मांग किया है ।डीलरों की मनमानी पर भी प्रदर्शनकारियों  ने रोषपूर्ण  प्रदर्शन किया। हलांकि आज वीडियो प्रखंड कार्यालय में अनुपस्थित थे।