Saturday, January 2, 2021

लालगंज क्षेत्र मे प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारंभ करते सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी

विजय बंजारा पर नववर्ष पर पहुंचे प्रमोद तिवारी का स्वागत करते समर्थक


कैम्प कार्यालय पर प्रमोद तिवारी को सारस्वत सम्मान प्रदान करते आयोजन समिति के लोग
लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने इक्कीसवीं सदी के भारत को संचार तथा हरित क्रांति व बहुमुखी विकास के जरिए दुनिया का नेतृत्वकर्ता देश बनाए जाने का आहवान किया है। श्री तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल मे भारत को संचार क्रांति तथा हरित क्रांति व युवा भारत के लिए तैयार की गई सुदृढ़ नीति से देश को इक्कीसवीं सदी का नेतृत्व करने के लिए मजबूत पृष्ठभूमि तैयार की थी। उन्होनें युवाओं से सामाजिक चेतना तथा राष्ट्रीयता को प्रमुख एजेण्डे के रूप मे स्वीकार करते हुए विकसित भारत के नवनिर्माण मे आगे आने का भी आहवान किया। वह शुक्रवार को नगर स्थित क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से रूबरू थे। यहां श्री तिवारी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने साल के पहले दिन गर्मजोशी से स्वागत भी किया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा युवा समाजसेवी शास्त्री सौरभ त्रिपाठी के संयोजन मे प्रमोद तिवारी को इक्कीसवीं सदी के मजबूत नेतृत्व का सारस्वत सम्मान भी प्रदान किया गया। इसके पूर्व प्रमोद तिवारी ने नेशनल हाइवे के लखनऊ-वाराणसी पर विजय बंजारा प्रतिष्ठान को समारोहपूर्वक जनता को समर्पित किया। श्री तिवारी ने यहां आयोजित कार्यक्रम मे कहा कि व्यापारिक कारोबार के क्षेत्र मे मजबूती से ही विकास परिलक्षित हुआ करता है। उन्होनें कहा कि व्यापार जगत को सर्वश्रेष्ठ मुकाम पर पहुंचाए जाने के लिए उद्यमियों को विश्वसनीयता तथा सुरक्षा एवं गुणवत्ता को शीर्ष प्राथमिकता देनी होगी। उन्होनें स्वास्थ्य संवर्धन के लिए लोगों से संतुलित एवं सादे पौष्टिक आहार के भी गुणवत्तापूर्वक उपभोग के प्रति रूचिकर होने का आहवान किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रतिष्ठान के निदेशक युवा समाजसेवी जय कौशल ने किया। अध्यक्षता विजय कौशल व प्रबंधन डा. अंजनी कौशल ने किया। अतिथियों का चंदन कौशल ने स्वागत किया। आभार प्रदर्शन सह संयोजक राजा शुक्ला ने किया। इसके बाद प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर लोक कल्याण की मंगलकामना के साथ बाबा के समक्ष मत्था टेका। प्रमोद तिवारी का कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा अगई सीमा पर भी जोरदार स्वागत किया गया दिखा। इस मौके पर रामलखन जायसवाल, विजय मिश्र बॉबी, शुभम श्रीवास्तव,उदयशंकर दुबे, प्रमुख ददन सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, डा. राजकुमार पाण्डेय, केडी मिश्र, विकास मिश्र, प्रदीप सिंह, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, डा. अमिताभ शुक्ल, आशीष उपाध्याय, दयाराम वर्मा, पप्पू जायसवाल, बृजेश द्विवेदी, पप्पू तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, हृदय नारायण मिश्र, मुरलीधर तिवारी आदि रहे। वहीं क्षेत्रीय दौरे मे श्री तिवारी ने लोगों की समस्याओं की भी सुनवाई की। दौरे मे प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल भी रहे।

बुजुर्गों का हरित जन्मदिन मनाते हुए पौधरोपण कर नए वर्ष पर दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

जिलाधिकारी की सहमति एवं निर्देश पर पर्यावरण सेना ने बुजुर्गों के हरित जन्मदिन मनाने के अभियान को आगे बढ़ाया

प्रतापगढ़ ।नववर्ष पर जिलाधिकारी की सहमति एवं निर्देश पर पर्यावरण सेना द्वारा बुजुर्गों का हरित जन्मदिन अभियान को आगे बढ़ाते हुए मान्धाता के बोझी गांव में देवकली 65,कमला देवी 89,जोखुराम प्रजापति 80,राम नरेश 85 और मुनेशर उम्र 82 वर्ष को पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने अंगवस्त्रम, शाल और अमरूद के पौधे भेंटकर वरिष्ठजनों का हरित जन्मदिन मनाया गया। बुजुर्गों से हरित संवाद करके आज से पहले के पर्यावरण की स्थिति पर चर्चा की गई तो तथ्य सामने आया कि वर्तमान पीढ़ी अपने पर्यावरण को लेकर बहुत ही लापरवाह है और उनका प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा पर नहीं बल्कि उनके अनैतिक दोहन पर ज्यादा है।
इस मौके पर बुजुर्गों द्वारा अमरूद के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यावरण सेना प्रमुख हरित पुरुष अजय क्रांतिकारी में कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहना जरूरी है।सामाजिक पर्यावरण की रक्षा और सामाजिक मूल्यों के संवर्धन के लिए बुजुर्गों का आदर और सम्मान जरूरी है।स्वयं के साथ ही अपनी पीढ़ियों को भी इसकी शिक्षा दी जानी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि पर्यावरण सेना इस अभियान को पूरे देश प्रदेश में बढ़ाकर सम्पूर्ण पर्यावरण की रक्षा हेतु जनमानस को जागरुक करेगी। इस मौके पर सिम्पल देवी, मनीषा यादव, बिटान देवी,संगीता गुप्ता, अर्जुन कुमार,युवक मंगल दल अध्यक्ष नमन कुमार तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

31 दिसम्बर को रिटायर हुए 29 पुलिसकर्मियों को दी भावनात्मक बधाई

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ।  लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर जहां अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अपने मातहत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के समय-समय पर पेंच करते रहते हैं वही वह अपने मातहत पुलिस कर्मियों से भावनात्मक रिश्ता भी रखते हैं । पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर द्वारा 31 दिसंबर को रिटायर हुए 29 पुलिस कर्मियों को जहां फूल माला पहनाकर उन्हें गले लगा कर भावपूर्ण विदाई दी गई वहीं कैंप कार्यालय के प्रोन्नत हुए चार पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें 3 फीती लगाकर उन्हें मुबारक बाद भी दी। साल 2020 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को लखनऊ कमिश्नर के कैंप कार्यालय में स्थित रविंद्र सभागार में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा रिटायर हुए इंस्पेक्टर चक्रधर ,उप निरीक्षक श्रीपाल, सुरेश कुमार तिवारी ,अमर बहादुर सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रेम सिंह, सुरेश कुमार त्रिवेदी, बृजेश कुमार पांडे ,राजेंद्र राम ,राजेश कुमार शुक्ला, रामसेवक, रमेश चंद्र व 13 मुख्य आरक्षी लालदास, अवधेश कुमार अवस्थी, जीवन लाल तिवारी, अमीनुद्दीन, भागीरथ सिंह, रामगुलाम, रणवीर सिंह, मोहम्मद शब्बीर खान, प्रेम नारायण, कांता राम, अजय कुमार सिंह, श्याम बिहारी मिश्रा, रामचंद्र व आरक्षी अमरीश कुमार ,रमेश नारायण दुबे व महिला आरक्षी सरिता देवी व राजेश्वरी देवी को फूल माला देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भावपूर्ण विदाई दी । पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा नव वर्ष के प्रथम दिन 1 जनवरी को कैंप कार्यालय के रविंद्र सभागार में मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नत हुए जितेंद्र सिंह, संजय कुमार, रजनीश तिवारी व बृजेश शुक्ला को 3 फीति लगाकर उन्हें प्रोन्नत होने पर न सिर्फ बधाई दी बल्कि सच्ची लगन और निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने हेतु उन्हें शाबाशी देकर उनका मनोबल भी पढ़ाया । पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा मीडिया सेल में तैनात हर दिल अजीज माने जाने वाले मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नत हुए जितेंद्र सिंह को ना सिर्फ फूल माला पहना कर 3 फीति लगाया गया बल्कि जितेंद्र सिंह को पुलिस कमिश्नर द्वारा उनके काम की सराहना करते हुए उन्हें शाबाशी भी दी गई। पुलिस कमिश्नर द्वारा प्रोन्नत पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें मुबारकबाद मुबारकबाद देने के लिए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में कई पुलिस अधिकारी व पत्रकार भी उपस्थित थे। तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों की श्रेणी में गिने जाने वाले पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर द्वारा 31 दिसंबर को जहां सेवानिवृत्त हुए 29 पुलिसकर्मियों को फूल माला देकर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई वहीं रात के समय उन्होंने अपने पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के साथ नववर्ष की बेला पर केक काटकर अपने हाथों से अपने मातहत अधिकारियों को केक खिलाया और साल के पहले दिन  प्रोन्नत पुलिस कर्मियों को जिस तरह से उन्होंने 3 फीति लगाकर उनका मनोबल बढ़ाया है उससे यह साफ हो गया है कि पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर सिर्फ अपराध और अपराधियों के लिए ही सख्त है बल्कि अपने साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों से भी वह बेपनाह प्रेम की भावना रखते हैं।

नववर्ष 2021के अवसर पर ग्राम पंचायत मुइली में स्नेह मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

                                     दैनिक अयोध्या टाइम्स,संवाददाता-राम कुमार यादव ,हर्रैया बस्ती ,नववर्ष 2021के अवसर पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मा0 आर0 डी0 निषाद उपस्थिति रहे । साथ ही राजबहादुर निषाद जी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अगुवा शत्रुघ्न प्रसाद निषाद (वकील साहब)जी रहे। वकील साहब का कहना है की हम सभी ग्रामवासी मिलकर हर वर्ष 1जनवरी को हम सभी ग्रामवासी मिलकर स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजन करते हैं। तथा अपने सम्बंधियो को निमंत्रण देकर स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल किया जाता है तथा भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। तथा सम्मान पूर्वक विदाई दी जाती है। इस कार्यक्रम के दौरान ‌रामवृक्ष निषाद , राम सागर निषाद, प्रदीप निषाद ,राम केवल निषाद ,हरीराम निषाद ,सुख्रराम निषाद आदि तमाम लोग मौजूद व स्वंय सहायता समूह की सदस्य भी मौजूद रहे। आयोजक शत्रुघ्न प्रसाद निषाद-एडवोकेट व हनुमान शरण निषाद रहे।