दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव बस्ती। कोरोना संकट काल के बीच लोगों ने नव वर्ष की खुशियों को साझा किया और बच्चों को आशीर्वाद के साथ बड़े बुर्जुगों का आशीष लिया। शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों में भी लोग एक दूसरे को शुभकामना देते नजर आये। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि सफाईकर्मी नये वर्ष में नये संकल्पों के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही अपने अधिकारों के प्रति भी सचेत रहे और अनावश्यक उत्पीड़न, शोषण का करारा जबाब दें। संघ उनके साथ है।इसी कड़ी में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल, राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री शिवशंकर कुमार, सिंचाई संघ जिलाध्यक्ष रामस्वारथ चौधरी, मंत्री गौरीशंकर आदि को पुष्प गुच्छ भेंटकर मिठाई खिलाते हुये नव वर्ष की खुशियों को साझा किया।आयोजन में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष राम सहाय यादव, महामंत्री सोमईराम आजाद महेश कुमार, जय प्रकाश यादव, रामानन्द, मुंशीलाल, धीरेन्द्र यादव, मंजू देवी, भरत राम, जंग बहादुर, राघव प्रसाद, लालजी निषाद, शिव कुमार यादव, राममिलन, अनिल श्रीवास्तव, बजरंगी, मायाराम, तुलसीराम, असलम अंसारी आदि शामिल रहे।
Saturday, January 2, 2021
राजकीय धान क्रय केंद्र कप्तानगंज में लक्ष्य से अधिक हुई धान की खरीद
दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव कप्तानगंज बस्ती, राजकीय धान क्रय केंद्र कप्तानगंज के प्रभारी संजय शुक्ला के नेतृत्व में लक्ष्य से अधिक धान की खरीदारी कर रिकॉर्ड बनाया गया । तय सीमा से पहले लक्ष्य से अधिक की खरीदारी करना केन्द्र प्रभारी व उनके सहयोगियों की सूझबूझ का परिचायक है ।आपको बताते चलें की कप्तानगंज पण्डूल मार्ग पर वायरलेस चौराहा से लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र कप्तानगंज स्थित है । केंद्र के प्रभारी की सूझबूझ से तय सीमा से पहले ही लक्ष्य से अधिक धान की खरीदारी करके क्रय का रिकॉर्ड बनाया । शासन द्वारा वर्ष 2020 -21 के लिए क्रय केंद्र का लक्ष्य 1500 कुंतल धान की खरीदारी का था परंतु धान क्रय की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 से पहले ही दिसंबर 2020 की समाप्ति पर 2000 कुंतल धान क्रय करके रिकॉर्ड बनाया । सत्र 2020 -21 के लिए निर्धारित अवधि अभी दो माह शेष भी बची है । इस संबंध में संवाददाता ने जब केंद्र प्रभारी से बात किया तो उन्होंने बताया कि अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से धान क्रय किया जा रहा है और आने वाले समय में भी शांति व्यवस्था एवं सुचिता बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।
एसपी हेमराज मीणा के नेतृत्व में बस्ती पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव,बस्ती स्वाट टीम प्रभारी विंनोद यादव लालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मागौड़ ने लुट कांड में शामिल अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।पुलिस ने लूट कांड में शामिल 2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।लूट में प्रयुक्त व लूटी गई मोटर साइकिल असलहा किया बरामद।पुलिस ने लूट के 1500 रुपये किया बरामद।पुलिस ने अभियुक्त विनोद कुमार यादव उर्फ भेजु और सर्वदा नन्द यादव को किया गिरफ्तार।अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया घटना का खुलासा।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीओ रुधौली शक्ति सिंह रहे मौजदू।अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार सिंह,सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 जितेन्द्र सिंह स्वाट टीम के हे0का0 महेन्द्र यादव मनिन्द्र प्रताप चन्द्र रमेश गुप्ता देवेन्द्र निषाद शामिल रहे।अभियुक्तो कक गिरफ्तार करने में सर्विलांस सेल के सर्वेश नायक जितेन्द्र यादव का भी रहा योगदान।
भारतीय हिंदू सेवक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में बैठक हुई संपन्न
अयोध्या टाइम्स बहराइच नीरज मिश्रा