रायबरेली ब्यूरो ।। जिले की महाराजगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बारी गौहन्ना में ग्राम वासियो द्वारा अतिथि देवो भवः कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंडित देव नारायण मिश्रा पूर्व प्रधानाद्यपक गंगापुर कुटी ने की। जिसमे सम्मानित अतिथियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित देवनारायण मिश्रा ने कहा कि आज नववर्ष की पावन बेला पर सम्मानित अतिथियों को सम्मान करना बहुत ही पुण्य का काम है और मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। कार्यक्रम में अतिथि मान बहादुर सिंह मानस आश्रित जी, अर्जुन सिंह भदौरिया प्रधान संघ अध्यक्ष सिंहपुर ब्लाक , डॉ जी बी सिंह मंडल अध्यक्ष शिवगढ़ व कृपा शंकर शर्मा पूर्व प्रधान सहित अन्य वक्ताओं ने सभा में आये लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में सतीश कुमार शुक्ला, ब्रज किशोर अवस्थी, पवन त्रिवेदी, गुरुसेवक बीडीसी, राम प्रताप रावत, राम समुझ, अम्बिका प्रसाद दीक्षित, महबूब अली, अवधेश मिश्रा, अंजनी दीक्षित, राम नारायण रावत आदि लोग सम्मिलित रहे।
Saturday, January 2, 2021
नगर संवाद के मंडल कार्यालय का शुभारंभ
Friday, January 1, 2021
कुमाऊँ सेवा समिति चाइल्ड लाइन द्वारा नए साल पर परिवार को लौटाई खुशियां
बाजार चौकी पुलिस को रुद्रपुर बाजार में घूमता हुआ मिला बच्चा जिसको बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार कुमाऊँ सेवा समिति चाइल्ड लाइन कार्यालय में रखा गया समिति व चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा बच्चे की कॉउंसलिंग की गई जिस पर बच्चे के द्वारा अपना नाम प्रेम व पता ग्राम तीन पहाड़ थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड बताया गया टीम कर द्वारा बच्चे के परिजनों व ग्राम प्रधान जी से सम्पर्क किया गया जिस पर परिजनों के द्वारा बताया गया कि प्रेम उनका इकलौता बेटा है बह अपनी नानी के साथ घूमने गया था लेकिन उनसे बिछड़ गया जिस कारण उनके परिवार के लोग काफी परेशान है।
जिस पर टीम के द्वारा बच्चे के परिजनो को समस्त दस्तावेजो के साथ ऊधमसिंह नगर आने को कहा गया।
चाइल्ड लाइन टीम व जिला बाल कल्याण समिति के द्वारा लगातार बच्चे के परिजनों के सम्पर्क में रहा गया ।व बच्चे को 8 दिन चाइल्ड लाइन कार्यालय में रखा गया जहाँ बच्चे का पूर्ण ध्यान रखने के साथ साथ बच्चे के कला के माध्यम के गतिविधियां कराई गई जिससे बच्चे का मन लगा रहे बच्चा परिजनों से बिछड़ कर परेशान न हो।
बच्चे की माँ व ताई जी आज रुद्रपुर पहुँची ।चाइल्ड लाइन के द्वारा बच्चे व उसके परिजनों को समिति के समक्ष पेश किया गया
समिति के द्वारा बच्चे के परिजनों को कॉउंसलिंग कर समस्त दस्तावेजो का सत्यापन कर बच्चे को 8 दिन बाद उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया बच्चे के परिजनों का बच्चे के मिल जाने से खुशी की लहर आ गई साथ ही बच्चे की माँ के द्वारा जिला बाल कल्याण समिति व चाइल्ड लाइन का धन्यवाद किया गया व बच्चे का पूर्ण रूप से ध्यान देने को कहा गया।
चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा बच्चे व उसके परिजनों को चाइल्ड लाइन 1098 नम्बर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही समस्या होने पर कॉल करने को कहा गया
इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मेदिनी रस्तोगी, सदस्य अमित श्रीवास्तव,रिज़वान खान, चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक शायरा मंसूरी ,टीम मेम्बर अंशुल कपूर व अभिमन्यु उपस्थित थे
हाईकोर्ट याचिकाकर्ता डॉ० गणेश उपाध्याय को राजकीय शिक्षक संघ ने किया सम्मानित
उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) राजकीय शिक्षक संघ द्वारा विद्यालयों के विलीनीकरण मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता डॉ० गणेश उपाध्याय को सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह सिरोही ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार की विद्यालयों के विलीनीकरण की योजना थी। जिससे विषम भौगोलिक परिस्थितियों में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के साथ अन्याय हो रहा था। जिसकी पीढ़ा समझते हुए डॉ० गणेश उपाध्याय द्वारा हाईकोर्ट नैनीताल में याचिका दायर की। जिसमें उत्तराखण्ड सरकार के विलीनीकरण के निर्णय को हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा रोक लगा दी गयी थी। रोक हटाने की अपील सरकार द्वारा हाईकोर्ट में लगायी गयी। परन्तु हाईकोर्ट ने सरकार की अपील भी खारिज कर दी। डॉ० गणेश उपाध्याय ने गरीब छात्रों की पीढ़ा समझी। डॉ० गणेश उपाध्याय ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने वाले अधिकतर बच्चे गरीब बच्चे हैं, यदि स्कूलों का विलीनीकरण किया जाता है तो गरीब बच्चे दूरवर्ती क्षेत्रों में अध्ययन करने में असमर्थ रहेंगे। यह शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा हाईकोर्ट की रोक के बावजूद विद्यालयों का विलीनीकरण किया गया। वह जल्द ही इसके लिए अवमानना याचिका दायर करेंगे।इस मौके पर
गुलाब सिंह सिरोही, जिलाध्यक्ष, अमित त्यागी, पंकज चौहान, राकेश चौहान, सत्येंद्र राठी, अशोक चौहान, शैलेश जोशी, गोविंद कोरंगा, सोनी यादव, प्रकाश मिश्रा, जीवन सिंह कार्की, विनोद सिंह, कैलाश वर्मा आदि उपस्थित थे।