Saturday, January 2, 2021

नव वर्ष के जश्न में शराब पिकर हंगामा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भगवानपुर संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स। नव वर्ष के जश्न में शराब पिकर हंगामा कर रहे  दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना रेलवे गुमटी भगवानपुर के समीप की है   । गिरफ्तार  राजेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवं डब्लू सिंह  दोनों लालगंज थाना क्षेत्र के जगन्नाथ बसंता और आदर्श नगर बतरौल निवासी बताया गया है । मामले की प्राथमिकी एसआई कृष्ण कुमार सिंह के लिखित व्यान पर दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि शुक्रवार  की देर शाम गश्ती के दौरान सुचना मिली की उक्त दोनों व्यक्ति रेलवे गुमटी के समीप शराब पिकर हंगामा कर रहे है ।सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचा तो दोनों हंगामा कर रहे थे और  दोनों के मुंह से अलकोहल की गंध आ रहा था। दोनों को पुलिस निगरानी में चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया । जांचोपरांत  दोनों नशे के हाल में पाये गए ।उसके बाद दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया स्कार्पियो को जप्पत कर लिया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष चंद्र भुषण शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

अपनी खोज से समाज का सुख बढ़ाते हैं ऐसे बाल वैज्ञानिक :- रोशनलाल

 जिले का मान बढ़ाने वाले बाल वैज्ञानिक को एलायंस क्लब ने किया सम्मानित

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

प्रतापगढ़। इंस्पायर अवार्ड 2020 के विजेता प्रतिभाशाली आयुष धवल गार्गेय को एलायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय एडवाइजर रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से सम्मानित कर प्रतिभाशाली छात्र का हौसला अफजाई किया। गौरतलब है कि छात्र आयुष धवल गार्गेय ने उत्कृष्ट प्रोजेक्ट बनाकर इंस्पायर अवार्ड 2020 में दस हजार रुपया का पुरस्कार प्राप्त किया। उसकी वैज्ञानिक सोच को देखकर अन्य वैज्ञानिक तथा निर्णायक मंडल के सदस्य आश्चर्यचकित हो गए। यह अवार्ड भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से दिया गया था। बाल वैज्ञानिक आयुष धवल गार्गेय को सम्मानित करते हुए क्लब के अंतर्राष्ट्रीय एडवाइजर तथा समर्पित समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि ऐसे बाल वैज्ञानिक ही अपनी खोज से समाज का सुख बढ़ाते हैं, आयुष धवल ने अपने शोध पूर्ण प्रोजेक्ट से प्रतापगढ़ का नाम देशभर में रोशन किया है, क्लब उसकी हर प्रकार से मदद करता रहेगा। इस मौके पर जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम के पूर्व न्यायिक सदस्य व वारिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर तिवारी ने कहा कि बालक आयुष धवल गार्गेय में नवीन खोज की क्षमता है आगे चलकर वह बड़ा वैज्ञानिक बनेगा उसकी प्रतिभा के विकास के लिए हर प्रकार की सहायता मिलनी चाहिए।
इस अवसर पर क्लब की वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रीमती रेखा उमरवैश्य,अर्चना पांडेय,अभिषेक तिवारी एडवोकेट,हरिकेश पांडेय, मुन्ना तिवारी आदि क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

मेरे दिल के दरवाजे पर जब वह दस्तक देती है

नव वर्ष पर कवियॉ ने बहाई कविता की रसधार 


दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सगरासुंदरपुर, प्रतापगढ़। नव वर्ष पर स्थानीय बाजार मे समाजसेवी संजय शुक्ल के जन्मदिवस के अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक कविता का पाठ किया गया  कार्यक्रम की शुरुआत धर्माचार्य विदेहा नंद जी महराज  के दीप प्रज्ज्वलन व राधेश पांडेय की वाणी वन्दना से हुई उसके बाद ओज के कवि यज्ञ कुमार सिंघम ने अपनी कविता मुझको भागीदार समझ चाहे बागी यार समझ, किन्तु देश मे लगी आग मे तेल, तेल की धार समझ से मंच को ऊचाईया दीअमेठी कि अर्चना ओजस्वी ने दहेज बन्द करने का आह्वान करते हुए अपनी मार्मिक रचना बापू अखियां मां असुवा न लावा करा ,चाहे मन्गिया भरे न बजे बजवा से लोगो को भाव विभोर कर दिया श्याम तिवारी ने युवाओ पर निशाना साधते  हुए अपनी रचना मेरे दिल के दरवाजे पर  दस्तक जब वह देती ,श्याम बांसुरी बजने लगती दोनो दिल जब मिल जाए तो लोगों ने हथेलियों से नवाजा लवलेश यदुवंशी ने नव वर्ष पर अपनी कविता मधुर बोली सुना कर बोल दो नव वर्ष मुबारक हो, जरा सा मुस्करा कर बोल दो नव वर्ष मुबारक हो दे लोगो को संदेश दिया इसके अलावा अंजनी अमोघ ,अनूप प्रतापगढी ,पवन प्रखर, प्रकाश पांडेय आकाश, राजेश प्रतापगढी, सुरेश नारायण व्योम, अंजनी तिवारी शेष अंकित तिवारी ,आचार्य अनिल मिश्र ,विपिन बेदर्दी , प्रशांत भरुहिया , परवाना प्रतापगढी, ने काव्य पाठ किया अतिथि के रूप मे अनिल प्रताप त्रिपाठी, प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम, संगम लाल त्रिपाठी भंवर, सतेन्द्र मृदुल, ईजी चन्द्रकान्त त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ल रहे ।इसके पूर्व कवियों और पत्रकारों को सम्मान पत्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ।अध्यक्षता विदेहानंद जी महराज ने किया स्वागत हरिवंश शुक्ल ने  संचालन एव्ं आभार प्रदर्शन  संजोयक त्रिपाठी ने जताया ।इस मौके पर रमेश पांडेय ,लक्ष्मीकान्त मिश्र, सन्तोष शुक्ल बादशाह, अनिल पांडेय स्वतंत्र  ,अनुराग शुक्ल पत्रकार उमेश तिवारी, चन्द्र शेखर तिवारी ,  सुरेश मिश्र मदन, अजय पांडेय, राकेश तिवारी, विकास पांडेय, जाकिर अली, अरविंद दुबे, शुभम श्रीवास्तव आदि  मौजूद रहे ।

शुकुलपुर स्थित शिशु गृह में महिलाओं तथा बच्चों ने 11 हजार रुपये की बालोपयोगी सामग्री शिशुओं किया भेंट


महिला समाजसेवी श्रीमती रामकुमारी मौर्य की प्रेरणा से बच्चों ने पैसा इकट्ठा किया

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

प्रतापगढ़ । नगर के शुकुलपुर स्थित शिशुगृह में महिला समाजसेवी श्रीमती रामकुमारी मौर्य के नेतृत्व में अन्य महिलाओं तथा बच्चों ने अपने जेब खर्च से पैसा बचाकर शिशुओं के लिए लगभग 11 हजार मूल्य के कपड़े, दूध के पैकेट, साबुन, हिमालया तेल, पाउडर, शैंपू, पैम्पर, सैनिटाइजर, टाफी, तथा संतूर हैंडवाश सहित अन्य सामग्री संचालक को सौंपी। सामग्री प्रदान करते हुए समाजसेवी श्रीमती रामकुमारी मौर्य ने कहा कि त्याग और दान की भावना ही धर्म है। सभी दानदाता प्रशंसा के पात्र हैं। कहा कि शिशु गृह में आवासित शिशु भविष्य में आदर्श नागरिक बनेंगे।
            कवयित्री तथा अधिवक्ता रीतिका मौर्य 'रीतू' ने कहा कि हर बच्चे के होठों पर मुस्कान लाना समाज का धर्म है। समाजसेवी तथा अधिवक्ता रामेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि आमदनी का निश्चित अंश जरूरतमंदों की भलाई में लगाना चाहिए। दानदाताओं में कंचन मौर्य, विजयलक्ष्मी सिंह, वैष्णवी सिंह, नीरांजलि मौर्य 'परी', सिद्धांत शेखर मौर्य, सुरभि सिंह तथा ज्ञानेन्द्र मौर्य प्रमुख रहे। अंत में शिशु गृह की अधीक्षिका रत्ना यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।