Saturday, January 2, 2021

कोरोना से बचाव हेतु महाविद्यालय मे हुई टेस्टिंग

दैनिक अयोध्या टाइम्स 


प्रतापगढ़
सरकार द्वारा करोना महामारी से बचाव हेतु लगातार सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत क्षेत्र के जलेसरगंज मोठिन में बने राजकली रमाशंकर शुक्ल महाविद्यालय में भी प्राचार्य सर्वेश त्रिपाठी के संयोजन मे टेस्टिंग कराई गई। इसके तहत महाविद्यालय के अध्यापकों समेत बीए, बीएससी, एमए, एमएससी, बीएड, डीएलएड आदि वर्ग के प्रत्येक छात्र-छात्राओं की जांच कराई गई। एंटीजन टेस्टिंग के दौरान सभी छात्र-छात्राओं की तत्कालीन रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। दूसरी रिपोर्ट तीन दिन बाद आने की बात कही गई। टेस्टिंग के दौरान महाविद्यालय परिसर में प्रत्येक छात्र छात्राओं को सोशल डिस्टेंस के तहत जांच शुरू हुई दिखी। जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक आदि मौजूद रहे।

नेता विपक्ष की अगुवाई मे सपा प्रतिनिधिमण्डल ने मृतक की विधवा को सौंपी आर्थिक सहायता


पूर्व मंत्री की अगुवाई मे हुआ विपक्ष के नेता रामगोविंद का स्वागत 


दैनिक अयोध्या टाइम्स 

प्रतापगढ़
 कोतवाली के बाबूतारा गांव मे पिछले वर्ष पुलिस पिटाई से हुई मौत को लेकर सपा के प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को गांव पहुंचकर मृतक मकबूल की पत्नी अनीशुलनिशा को पार्टी की ओर से एक लाख की सहायता राशि चेक सौंपा। नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी की अगुवाई मे गांव पहुंचे प्रतिनिधिमण्डल ने घटना को लेकर मृतक के परिजनों से दुख जताते संवेदना प्रकट की। नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार के रहते जुल्म और ज्यादती पराकाष्ठा पर आ पहुंची है। उन्होनें कहा कि प्रदेश मे कानून और व्यवस्था पंगु हो चुकी है। वहीं बाबूतारा जैसी कई घटनाएं पुलिस की निरंकुशता को बयां कर रही है। प्रतिनिधिमण्डल मे विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी रहे संजय पाण्डेय ने भी घटना की बर्बरता से नेता विपक्ष को अवगत कराया। प्रतिनिधिमण्डल मे पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा, पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज, पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह मुन्ना, कुण्डा चेयरमैन गुलशन यादव, पूर्व जिपं अध्यक्ष प्रमोद मौर्य, सोरांव विधायक अंसार अहमद, पूर्व प्रमुख शांति सिंह, टीपी यादव, सियाराम यादव, भइयाराम पटेल, पूर्व विधायक श्याद अली, सपा ब्लाक अध्यक्ष साकिर अली, रामनयन वर्मा, वाशिक खॉन, अनीस खॉन, मंजूर अली, समशाद अली, मकसूद खॉन, रामलगन यादव, मिथिलेश मिश्र, आदि रहे। इसके पूर्व लालगंज के सरस्वती विज्ञान प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय गेट पर पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा की अगुवाई मे नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी व अन्य सपा नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत हुआ दिखा। तहसील गेट पर पूर्व अध्यक्ष टीपी यादव की अगुवाई मे पार्टी कार्यकर्ताओं ने चौधरी का स्वागत किया।

भारत की न्याय व्यवस्था मे निहित है सर्वश्रेष्ठता- रामसेवक


अधिवक्ता सम्मान समारोह मे न्यायिक प्रणाली की उपलब्धियों का हुआ बखान


दैनिक अयोध्या टाइम्स 

प्रतापगढ़। तहसील सभागार मे शनिवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ की ओर से अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि अवध बार एसोशिएसन के पूर्व महामंत्री रामसेवक त्रिपाठी ने स्वस्ति वाचन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रारम्भ मे संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान मे ही सभ्य समाज और विकसित राष्ट्र को मजबूत बनाये रखा जा सकता है। मुख्य अतिथि रामसेवक त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय विधि व्यवस्था मे अंतिम पंक्ति मे खड़े व्यक्ति को भी न्याय की सर्वश्रेष्ठता उपलब्ध है। उन्होने कहा कि संविधान मे लोगों को जिस तरह से हर क्षेत्र मे विकास की गारण्टी दी गई है, उसके आधार पर भारत की न्याय व्यवस्था दुनिया के पटल पर नजीर के रूप मे स्वीकार की जा रही है। श्री त्रिपाठी ने भारत के सुरक्षा परिषद मे अस्थाई सदस्यता को भी इक्कीसवीं सदी का एक सफलतम अध्याय ठहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव व संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। सह संयोजक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने संगोष्ठी के ध्येय तथा उपाध्यक्ष विनय शुक्ल ने आभार जताया। संघ की ओर से कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं को विधि के क्षेत्र मे योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। इनमे पूर्व अध्यक्ष राममोहन सिंह, केवी सिंह, राजेन्द्र मिश्र, जयकरन सिंह, रामअंजोर तिवारी, बाबूलाल वर्मा, सत्येंद्र श्रीवास्तव, अनूप पाण्डेय, राकेश शुक्ला, शिव नारायण शुक्ल, दिनेश मिश्र, हेमंत पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, जान्हवी प्रसाद सिंह, देशराज यादव, गयाप्रसाद मिश्र, ईश्वरचंद्र दुबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मुरलीधर ओझा, उदयनाथ तिवारी, हरिशंकर द्विवेदी, कृष्णानंद तिवारी, राहुल मिश्र, शैलेंद्र शुक्ल, महताब खां आदि रहे। समारोह को पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र, राधारमण शुक्ल, बेनीलाल शुक्ल, कालिका प्रसाद पाण्डेय, रामलगन यादव, ने भी संबोधित करते हुए विधिक क्षेत्र मे वर्तमान चुनौती पर अपने विचार रखे।

दुकानों का ताला तोड़ नगदी व समान चोरों ने किया पार

 मौदहा हमीरपुर।कस्बे में एक ही रात में चार दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया तो वहीं सेफ जोन कहने वाले तहसील परिषद चोरों  को रत्ती भर भय नहीं पुलिस का चोरों के हौसले बुलंद कस्बा में आए दिन चोरी का सिलसिला जारी है। तहसील सेफ जोन अस्पताल, के पास छोटू चाय वाले ने बताया की शटर में लगे ताला को तोड़कर गोलक में रखी नगदी व अन्य सामान ले उड़े।

 बीती रात तहसील रोड स्थित चाय एवं कटिंग सैलून  टायर पंचड की दुकान मे चोरो ने किया हजारो रूपयो की नगदी पार  कोतवाकी पुलिस की नाक के नीचे एक ही रात मे तीन दुकानो मे चोरिया हुई थी जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नही कर पायी कस्बे मे हो रही लगातार ताबड़तोड़ चोरियो से कस्बे के व्यापारियो सहित आम जनमानस मे दहशत माहौल बना हुआ है। मौदहा कोतवाली पुलिस पर उठ रहे सवालिया निशान।