Saturday, January 2, 2021

सातवीं वर्षगांठ के मौके पर न्यूटन क्लासेज में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

संवाददाता राजापाकर दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड मुख्यालय के  भुवनेश्वर चौक स्थित न्यूटन क्लासेस के परिसर में शनिवार को  संस्थान की सातवीं वर्षगांठ भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। मौके पर धार्मिक व सामाजिक लोगों की मंडली ने सुंदरकांड का पाठ किया।मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष संस्थान के वार्षिकोत्सव के मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता था परंतु इस वर्ष कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। इस अवसर पर  न्यूटन क्लासेज के निदेशक अमरनाथ चौहान ने कहा कि कोरोना के संकट काल में हमारी संस्था ने बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से  बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया है। आने वाले समय में बिहार सरकार के  निर्देशानुसार मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑफलाइन क्लासेस का भी संचालन किया जाएगा। मौके पर   रामनरेश सिंह पशुपति नाथ सिंह रामदेनी सिंह भोलानाथ सिंह कमलनाथ चौहान अजय कुमार नितेश कुमार राजीव ठाकुर सनी सिंह परमानंद सिंह सुधीर कुमार चंदन कुमार आदि मौजूद थे ।

श्रमिकों की बकाया वेतन को लेकर हुई बैठक में समस्याओं का हुआ निदान

कुल्टी : सेल के अधीन कोलियरी डीविजन अंतगर्त रामनगर कोलियरी के सलानपुर सीमा में कार्यरत ठेका श्रमिकों की बकाया वेतन एवं अन्य मांग को लेकर शनिवार को आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ हुई बैठक में समस्याओं का निदान किया गया। मालूम होकी उक्त समस्या काफी दिनों से चली आ रही थी। जिसको लेकर कई बार आंदोलन तथा श्रमिक नेता व प्रबंधन के बीच बैठक भी हो चुकी है।

       इस संबंध में ठेका श्रमिक नेता दीनेश मंडल ने बताया है कि कोई भी आउटसोर्सिंग कंपनी बीच में ही काम छोड़ कर चली जाती है तो श्रमिकों को तीन माह का एडवांस वेतन देना पड़ता है। जिसको लेकर कंपनी ने दो महीने का वेतन देने को तैयार हो गई है। अक्टूबर माह का वेतन कीलियर किया गया है। बाकी लीभ का और दो माह का वेतन 20 जनवरी तक किलयर कर दिया जायेगा। हुए समझौते को लेकर ठेका श्रमिकों ने संतुष्टि जताई है। 

    इस दौरान आउटसोर्सिंग कंपनी की तरफ से रमन शुक्ला, नरेश सिंह, अजय सिंह, जय कुमार के अलावा ठेका श्रमिक मलय पाल, मधु घोष, आशिस चटर्जी, इरफान, गौतम मंडल, सुमित, देवाशीष, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे ।

सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलीथिन का व्यवहार को लेकर बराकर में चला जागरूकता अभियान

बराकर : ग्रीन आसनसोल क्लीन आसनसोल अभियान के तहत नगर निगम द्वारा पूरे बराकर बाजार में सभी दुकानदारों को माइकिंग कर जागरूक किया गया। इस दौरान नगर निगम द्वारा लोगो को जागरूक करने वाली गाड़ी शहर के बस स्टैंड, सब्जी बाजार, बेगुनिया मोड़, स्टेशन रोड तथा कल्यानेश्वरी रोड मे माइकिंग कर सभी को जागरूक किया कि कोई भी दुकानदार सरकार से मान्यता प्राप्त पॉलीथिन का ही उपयोग करे तथा अपने आस पास गंदगी जमा ना होने दे। इस नियम की अवहेलना करने वालो के विरुद्ध कानूनी कारवाई किया जायेगा। मालूम हो की इसके पूर्व भी नगर निगम द्वारा इस तरह का जागरूकता अभियान चलाया गया है तथा कुछ दुकानदारों के यहां छापामारी कर पालीथिन, ग्लास आदि जप्त किया गया था। जिसके बावजूद बाजार के कई दुकानों मे छिपाकर पॉलीथिन बिक्री किया जा रहा है ।स्टेशन रोड मे दुकानदार उक्त गाड़ी के आने की खबर सुनते ही दुकान का सटर गिरा देते है ओर जब अधिकारी यहां लौट जाते है तो पुनः उनका कारोबार फिर आरम्भ हो जाता है ।

नववर्ष पर अधिवक्ताओं ने की गोष्ठी, बार बेंच के मध्य विवाद खत्म

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी

नानपारा, बहराइच। तहसील नानपारा अंतर्गत नववर्ष 2021 के उपलक्ष्य में अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी और नौ दिन से चले आ रहे बार व बेंच के मध्य विवाद को खत्म होने की घोषणा संघ के अध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा द्वारा की गई।
नाव वर्ष के अवसर पर अधिवक्ता संघ कक्ष में अधिवक्ताओं द्वारा उत्सव मनाया गया और विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई। अध्यक्षता वरिष्ठ कमेटी के चेयरमैन रामादल वर्मा ने की, संचालन रूप नारायण जायसवाल ने किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं में रामादल वर्मा, जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र गुप्ता, चतुर्भुज सहाय, राम विनोद सिंह आदि का माला पहनाकर और अंग वस्त्र देते हुए स्वागत और सम्मान किया गया। उसके बाद अध्यक्ष जी ने बताया कि तहसील नानपारा में बार व बैंच के मध्य विगत नौ दिनों से चल रहे विवाद पर करीब दो घण्टे चली वार्ता में सकारात्मक परिणाम आये हैं। उपजिलाधिकारी सूरज पटेल व तहसीलदार अमर चन्द्र वर्मा के विरुद्ध की जा रही हड़ताल को वापस लिया जाता है और सोमवार से अदालती कार्य पुनः शुरू कर दिए जाएंगे।
आपको अवगत करा दें कि 23 दिसंबर को नवागत प्रशिक्षु आईएएस उपजिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल द्वारा तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा अध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा से अशिष्ट व्यवहार एवं तहसीलदार न्यायालय पर व्याप्त अनियमितता का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ रहा था, जिस पर वृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी की ओर से सकारात्मक पहल करते हुये अधिवक्ताओं को वार्ता के लिये ससम्मान आमंत्रित किया गया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा एवं महासचिव निर्मल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने संबंधित विषयों पर वार्ता की। अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल द्वारा अपनी बातें रखने पर उपजिलाधिकारी श्री पटेल ने अपने किये अशिष्ट व्यवहार के लिये खेद प्रकट किया और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने का विश्वास दिलाया। इसके अलावा तहसीलदार न्यायालय पर व्याप्त अनियमितताओं के विषय पर भी उन्होंने बेहतर सुधार लाने का आश्वासन दिया। महासचिव निर्मल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि करीब दो घण्टे चली वार्ता में बार व बैंच के मध्य सामंजस्य स्थापन के पूरे संकेत मिले, जिस पर अधिवक्ता संघ सदन की बैठक में कार्य बहिष्कार खत्म करने का निर्णय लिया गया है ताकि आमजन एवं वादकारियों की समस्याएं शीघ्र कम हो सकें। नववर्ष पर अयोजित गोष्ठी में रजनीकांत मिश्रा, सुंदर लाल आर्य, वेद प्रकाश त्रिपाठी, बंश गोपाल जायसवाल, ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, सन्दीप मिश्रा आदि अधिवक्ताओं ने अपने स्वतंत्र विचार रखते हुए काव्य रचनाएं भी प्रस्तुत कीं और एक दूसरे के लिये मंगल कामना की।