Saturday, January 2, 2021

गाँव मे शुरू किया गया मोहल्ला पाठशाला


त्रिवेदीगंज बाराबंकी - विकास खंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ख्वाजा पुर मजरे याकूब पट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय में  प्रधानाध्यापिका उषा सिंह द्वारा बताया गया  कि खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला के दिशा निर्देशन में शिक्षा क्षेत्र के सभी विद्यालय के अध्यापकों द्वारा अब कोरोना महामारी को देखते हुए गांव में मोहल्ला पाठशाला का आयोजन किया जाता है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ना लिखना आसान हो गया है।  हम लोग जाकर के गांव के अंदर एक घर के सामने मोहल्ला पाठशाला की कक्षाएं  लगाते  हैं।  जोकि बच्चों के भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा प्रोग्राम माना गया है।   इस प्रोग्राम में सभी अध्यपको के द्वारा कराया जा रहा है । जो कि विनोद कुमार शर्मा शिक्षा मित्र , अर्चना द्विवेदी शिक्षामित्र ,शशि प्रभा शिक्षामित्र , तथा मैं स्वयं ही जाकर के 1 दिन में तीन से चार जगह जगहों पर मोहल्ला पाठशाला की कक्षाएं लगाई जाती है । इस विषय पर जब खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह हमारा एक सोच बना हुआ था । कि कोविड-19 के चलते बच्चों का किसी भी प्रकार से पढ़ाई लिखाई का नुकसान ना हो सके।

ब्रिटिश इंगलिश स्पोकन इंस्टीट्यूट ने मनाया नव वर्ष

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ राम मिलन मिश्रा


बहराइच । नव वर्ष 2021 को सभी लोग अपने अलग - अलग अंदाज में मनाते हुए नजर आए।कुछ इसी अंदाज में ब्रिटिश इंगलिश स्पोकन इंस्टीट्यूट ने भी नव वर्ष का आयोजन किया।इंस्टीट्यूट में शिक्षक व विधार्थियो ने मिलकर केक काटकर नव वर्ष का स्वागत किया।तत्पश्चात शिक्षको ने बच्चों को संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन शाहरुख सैफ ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल ने बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया।सेंटर चीफ पैटर्न डॉ मोहिनी गोयल ने कहा कि हम सभी को नए वर्ष में नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ना है।इसके पश्चात सभी छात्रों ने अपना अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया।छात्रा दिव्यांशी एवं गरिमा ने मनमोहक डांस प्रस्तुत किया। पार्थ और भुवन समेत कई विद्यार्थियों ने अपनी झांकी प्रस्तुत की। इस दौरान संस्था कि डायरेक्टर साक्षी अग्रवाल,कोऑर्डिनेट रचना मातनहेलिया, नैंसी सिंह,निधि सैनी समेत काफी छात्र एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सिधौली पुलिस को नए साल में मिली बड़ी कामयाबी शराब बनाने व बेचने वालों को भेजा जेल

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो चीफ संतोष जायसवाल सीतापुर

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 1/1/21 .  को पुलिस अधीक्षक के आदेश से अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी सिधौली सीतापुर के निर्देशन में सघन चेकिंग व छापामारी करते हुए उप निरीक्षक जय नारायण हेड कांस्टेबल इम्तियाज अली कांस्टेबल आकाश कुमार कांस्टेबल सोनू कुमार द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गण दुलारे पुत्र स्वर्गीय बदलू उम्र लगभग 52 वर्ष पीतांबर पुत्र स्वर्गीय सुक्खा उम्र 53 वर्ष निवासी गण ग्राम अलादादपुर. थाना सिधौली जनपद सीतापुर को समय करीब 8:40 बजे सुबह ग्राम अला दादपुर जाने वाला रास्ता थाना सिधौली सीतापुर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण के कब्जे से एक-एक पिपिया प्लास्टिक मैं  10/10 . लीटर अवैध कच्ची शराब. बरामद हुआ थाना स्थानीय पर मु अ सं ०2/21 धारा 60EXCT. व मु अ सं 03/21 धारा 60EXCT. पंजीकृत किया गया अभियुक्त गणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा टॉप-10 अपराधी को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, सहारनपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 01-01-2021 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा टॉप-10 अपराधी नासिर पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम गाना खंडी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को बिजोपुरा नहर के पास चैकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है।