Friday, January 1, 2021

एमपी किसान एप से खेती-किसानी संबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं किसान

शिवपुरी, 01 जनवरी 2021/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिये एमपी किसान एप प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से किसान खेती-किसानी संबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसानों को अन्य सुविधाएं भी इस एप के माध्यम से प्राप्त होंगी। यह एप राज्य शासन के एमपीआईटी विभाग द्वारा कृषि विभाग के लिये बनाया गया है।

    एमपी किसान एप में किसानों को अपनी फसल बेचने के लिये ई-उपार्जन संबंधी आवेदन करने की सुविधा दी गई है। साथ ही फसल गिरदावरी की सुविधा भी है। फसल गिरदावरी किसानों द्वारा उगाई गई फसलों को भू-अभिलेख में दर्ज करने की प्रक्रिया है, जो वर्ष में न्यूनतम दो बार खरीफ एवं रबी में की जाती है। बाई हुई फसल भू-अभिलेख में स्व-घोषणा के माध्यम में दर्ज की जा सकती है। कृषकों हेतु आदान उपलब्धता एवं नजदीकी वितरकों की जानकारी भी इस एप में है। साथ ही एप के माध्यम से सीमांकन एवं स्थल का नक्शा जीपीएस के माध्यम से भी स्थल को रेखांकित कर सकते हैं। यह ऐप पटवारी, राजस्व निरीक्षक, एवं राजस्व अधिकारियों के लिए बहुत ही उपयोगी है स फसल स्व-घोषणा, गिरदावरी, ई उपार्जन, एमपी किसान, खसरा बी-वन की प्रतिलिपि, सोलर पंप, बाजार भाव, मौसम संबंधी जानकारी, कृषि योजनाएं, बीज कृषि उर्वरक एवं कीटनाशक आदि को समाविष्ट किया गया है स यह एप राजस्व अधिकारियों के लिये भी उपयोगी है। इसमें विभाग के अधिकारियों के अलावा किसानों, विक्रेताओं, सोसायटी आदि को लॉगइन करने की सुविधा दी गई है।

कलेक्टर कार्यालय की दो महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा मेजर जीप की नीलामी 15 जनवरी को

शिवपुरी, 01 जनवरी 2021/ जिला कलेक्टर कार्यालय के दो निष्प्रयोजित अनुपयोगी वाहन महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा मेजर जीप की घोष विक्रय गठित समिति के समक्ष 15 जनवरी 2021 को अपराह्न 4 बजे की जाएगी। उक्त वाहनों की नीलामी हेतु सीलबंद निविदायें 15 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे तक आमंत्रित जाएगी।
डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गरवाल ने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले प्रत्येक निविदाकार को नीलामी से पूर्व निविदा के साथ प्रत्येक वाहन के लिए 5000 की अमानत राशि कलेक्टर जिला शिवपुरी के नाम से राष्ट्रीयकृत बैंक का मूल बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना होगा जो नीलामी कार्यवाही समाप्त होने के बाद नियमानुसार रिलीज की जाएगी। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा मेजर जीप वाहन का पंजीयन क्रमांक एम.पी.02-आर.डी.-3309, क्रय वर्ष 2008 एवं अपसेट मूल्य 48 हजार रूपए तथा महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा मेजर जीप वाहन का पंजीयन क्रमांक एम.पी.02-आर.डी.-3310, क्रम वर्ष 2010 एवं अपसेट मूल्य 52 हजार रूपए है। वाहन का निरीक्षण कार्यालय स्थल पर किया जा सकता है।

मंत्री श्री धाकड़ ने मनाया सांसद सिंधिया का जन्म दिवस, गरीबों में वितरित किए फल व कंबल

शिवपुरी, 01 जनवरी 2021/ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्म दिवस के अवसर पर पोहरी विकासखंड के ग्राम पिपलौदा एवं गुरिच्छा में शुक्रवार को लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर कंबल एवं फलों का वितरण किया। मंत्री श्री धाकड़ ने ग्राम गुरिच्छा की हरिजन बस्ती में 7 लाख 80 हजार रूपए की लागत के आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण भी किया।

इस मौके पर सर्वश्री केशव सिंह तोमर, पृथ्वीराज सिंह जादौन, बैराड मण्डल अध्यक्ष विक्की मंगल, सेठ मेवालाल, पूर्व मण्डी अध्यक्ष जगदीश गोवरा, राजेन्द्र पिपलौदा, पूर्व सरपंच रामेश्वर धाकड़, गुरिछा सरपंच श्रीमती दुर्गा यादव, उपसरपंच श्रीमती गीता तोमर, डाॅ.जनवेद वर्मा, तुलाराम यादव, देवेन्द्र गुप्ता रामपाल यादव, विजय यादव आदि उपस्थित थे।
लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने ग्राम गुरिच्छा में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा कि केन्द्र समय पर प्रतिदिन खुले तथा बच्चों एवं महिलाओं को बेहतर सेवाए प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, कर्मचारी ही नहीं बल्कि वे परिवार के सदस्य के साथ छोटी बहन भी है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मंत्री एवं विधायक के साथ-साथ आपका सेवक भी हूं। उन्होंने सहरिया महिलाओं को प्रतिमाह पोषण आहार की राशि दी जाने की जानकारी भी ली।
मंत्री श्री धाकड़ ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। सभी लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और बाहर जाते समय या घर आने पर अपने हाथों को साबुन पानी से धोएं और भीड़-भाड़ में अनावश्यक जाने से बचें। उन्होंने सांसद श्री सिंधिया के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम पिपलौदा एवं गुरिच्छा हरिजन बस्ती में आयोजित कार्यक्रमों में गरीब महिलाओं को साड़ियां एवं जरूरतमंदों को कंबल एवं फलों का वितरित भी किया एवं भोजन कार्यक्रम में भी भाग लिया।

नए साल के मौके पर बिहार सरकार ने प्रशासनिक और पुलिस स्‍तर पर व्‍यापक फेरबदल

  बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार)38 आइपी एसऔर 29आईएएस  अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. पिछले 13 साल से जमे सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव की कुर्सी पर जमे सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को हटा दिया गया है. बीजेपी ने आमिर सुबहानी के नाम पर कई बार ऐतराज जताया था. इस बार नीतीश सरकार ने बीजेपी की मांग को मान ली है. तबादले में एक दर्जन से ज्यादा जिलों के एसपी और डीएम बदले गए हैं तो 4 कमिश्नर और 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 एडीजी और 1 डीजी को इधर से उधर किया गया है. बता दें कि मुंगेर की SP लिपि सिंह को भी हटा दिया गया है. दुर्गा विसर्जन के वक्‍त हुए बवाल को लेकर उन पर सवाल उठे थे.

आईएएस अधिकारी के. सेंथिल को गृह सचिव बनाया गया है तो मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है. पटना के डीएम कुमार रवि को भवन निर्माण में सचिव बनाया गया है. पटना जिला का नया जिलाधिकरी चंद्रशेखर को बनाया गया है

पिछले 13 साल से जमे सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव की कुर्सी पर जमे सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को हटा दिया गया है. बीजेपी ने आमिर सुबहानी के नाम पर कई बार ऐतराज जताया था. इस बार नीतीश सरकार ने बीजेपी की मांग को मान ली है. तबादले में एक दर्जन से ज्यादा जिलों के एसपी और डीएम बदले गए हैं तो 4 कमिश्नर और 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 एडीजी और 1 डीजी को इधर से उधर किया गया है. बता दें कि मुंगेर की SP लिपि सिंह को भी हटा दिया गया है. दुर्गा विसर्जन के वक्‍त हुए बवाल को लेकर उन पर सवाल उठे थे.

आईएएस अधिकारी के. सेंथिल को गृह सचिव बनाया गया है तो मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है. पटना के डीएम कुमार रवि को भवन निर्माण में सचिव बनाया गया है. पटना जिला का नया जिलाधिकरी चंद्रशेखर को बनाया गया है.



ट्रांसफर लिस्ट इस प्रकार हैं-

चंद्रशेखर सिंह -पटना डीएम

अवनीश कुमार सिंह -जमुई डीएम

प्रणब कुमार -मुजफ्फरपुर डीएम

जे प्रदर्शनी- अरवल डीएम

सज्जन आर -शिवहर डीएम

श्याम बिहारी मीणा- मधेपुरा डीएम

सुब्रत कुमार सेन- भागलपुर डीएम

नवदीप शुक्ला- कैमूर डीएम

नवल किशोर चौधरी- गोपालगंज डीएम

धर्मेंद्र कुमार -सासाराम डीएम

अमित कुमार- मधुबनी डीएम

डी नीलेश रामचंद्र- सारण डीएम

पंकज दीक्षित- तकनीकी निदेशक उद्योग विभाग

पंकज कुमार- ईबीसी और ओबीसी सचिव इन्हें पथ परिवहन निगम का MD का चार्ज

एन सफीना-अल्पसंख्यक कल्याण सचिव

मयंक बड़बड़े- मगध कमिश्नर

मनीष कुमार-मुजफ्फरपुर कमिश्नर

असंगबा चुबा आओ- शिक्षा सचिव

दिवेश सेहरा- वित्त सचिव

पूणम - छपरा कमिश्नर

राधेश्याम साह- दरभंगा कमिश्नर

रवि शंकर चौधरी- अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग

वर्षा सिंह- वन विभाग के संयुक्त सचिव

वर्ष 2020 की आखिरी रात को दर्जनों आईपीएस के भी तबादले हुए हैं. आईपीएस तबादले में 13 जिलों के पुलिस कप्तान और एसएसपी के साथ 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 डीआईजी और 1 डीजी स्तर के आईपीएस अफ़सर शामिल हैं.

ये रही पूरी लिस्‍ट-

संजय भारती- शिवहर एसपी

लिपि सिंह- सहरसा एसपी

दयाशंकर- पूर्णिया एसपी

संतोष कुमार -छपरा एसपी

कार्तिकेय शर्मा- शेखपुरा एसपी

सुशांत कुमार सरोज- भागलपुर एसपी

आनंद कुमार- गोपालगंज एसपी

अजीत कुमार- गया एसएसपी

राजेश कुमार- कैमूर एसपी

आशीष भारती- रोहतास एसपी

हरिप्रसाद एस- नालंदा एसपी

धुरत सियाली- नवादा एसपी

निताशा गुड़िया- भागलपुर एसएसपी

शफीउल हक- मुंगेर डीआईजी

रंजीत मिश्रा -कार्मिक डीआईजी

मनु महाराज- छपरा डीआईजी

सुरेश प्रसाद चौधरी- पूर्णिया आईजी

विजय वर्मा-आईजी प्रशिक्षण

रत्न संजय कटियार-आईजी मॉर्डनाइजेशन

बच्चू सिंह मीणा-स्पेशल ब्रांच ADG

अनिल किशोर यादव-ADG कमजोर वर्ग

पारश नाथ -ADG कल्याण

डॉ कमल किशोर सिंह-अपराध अभिलेख ADG

सुनील कुमार-विशेष निगरानी इकाई ADG

नैय्यर हसनैन खान-आर्थिक अपराध इकाई ADG

रविन्द्र शंकरण-आतंकवाद निरोधक ADG

निर्मल कुमार आजाद-ADG रेल

शोभा अहोतकर- DG होमगार्ड