Friday, January 1, 2021

नए साल के मौके पर बिहार सरकार ने प्रशासनिक और पुलिस स्‍तर पर व्‍यापक फेरबदल

  बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार)38 आइपी एसऔर 29आईएएस  अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. पिछले 13 साल से जमे सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव की कुर्सी पर जमे सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को हटा दिया गया है. बीजेपी ने आमिर सुबहानी के नाम पर कई बार ऐतराज जताया था. इस बार नीतीश सरकार ने बीजेपी की मांग को मान ली है. तबादले में एक दर्जन से ज्यादा जिलों के एसपी और डीएम बदले गए हैं तो 4 कमिश्नर और 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 एडीजी और 1 डीजी को इधर से उधर किया गया है. बता दें कि मुंगेर की SP लिपि सिंह को भी हटा दिया गया है. दुर्गा विसर्जन के वक्‍त हुए बवाल को लेकर उन पर सवाल उठे थे.

आईएएस अधिकारी के. सेंथिल को गृह सचिव बनाया गया है तो मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है. पटना के डीएम कुमार रवि को भवन निर्माण में सचिव बनाया गया है. पटना जिला का नया जिलाधिकरी चंद्रशेखर को बनाया गया है

पिछले 13 साल से जमे सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव की कुर्सी पर जमे सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को हटा दिया गया है. बीजेपी ने आमिर सुबहानी के नाम पर कई बार ऐतराज जताया था. इस बार नीतीश सरकार ने बीजेपी की मांग को मान ली है. तबादले में एक दर्जन से ज्यादा जिलों के एसपी और डीएम बदले गए हैं तो 4 कमिश्नर और 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 एडीजी और 1 डीजी को इधर से उधर किया गया है. बता दें कि मुंगेर की SP लिपि सिंह को भी हटा दिया गया है. दुर्गा विसर्जन के वक्‍त हुए बवाल को लेकर उन पर सवाल उठे थे.

आईएएस अधिकारी के. सेंथिल को गृह सचिव बनाया गया है तो मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है. पटना के डीएम कुमार रवि को भवन निर्माण में सचिव बनाया गया है. पटना जिला का नया जिलाधिकरी चंद्रशेखर को बनाया गया है.



ट्रांसफर लिस्ट इस प्रकार हैं-

चंद्रशेखर सिंह -पटना डीएम

अवनीश कुमार सिंह -जमुई डीएम

प्रणब कुमार -मुजफ्फरपुर डीएम

जे प्रदर्शनी- अरवल डीएम

सज्जन आर -शिवहर डीएम

श्याम बिहारी मीणा- मधेपुरा डीएम

सुब्रत कुमार सेन- भागलपुर डीएम

नवदीप शुक्ला- कैमूर डीएम

नवल किशोर चौधरी- गोपालगंज डीएम

धर्मेंद्र कुमार -सासाराम डीएम

अमित कुमार- मधुबनी डीएम

डी नीलेश रामचंद्र- सारण डीएम

पंकज दीक्षित- तकनीकी निदेशक उद्योग विभाग

पंकज कुमार- ईबीसी और ओबीसी सचिव इन्हें पथ परिवहन निगम का MD का चार्ज

एन सफीना-अल्पसंख्यक कल्याण सचिव

मयंक बड़बड़े- मगध कमिश्नर

मनीष कुमार-मुजफ्फरपुर कमिश्नर

असंगबा चुबा आओ- शिक्षा सचिव

दिवेश सेहरा- वित्त सचिव

पूणम - छपरा कमिश्नर

राधेश्याम साह- दरभंगा कमिश्नर

रवि शंकर चौधरी- अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग

वर्षा सिंह- वन विभाग के संयुक्त सचिव

वर्ष 2020 की आखिरी रात को दर्जनों आईपीएस के भी तबादले हुए हैं. आईपीएस तबादले में 13 जिलों के पुलिस कप्तान और एसएसपी के साथ 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 डीआईजी और 1 डीजी स्तर के आईपीएस अफ़सर शामिल हैं.

ये रही पूरी लिस्‍ट-

संजय भारती- शिवहर एसपी

लिपि सिंह- सहरसा एसपी

दयाशंकर- पूर्णिया एसपी

संतोष कुमार -छपरा एसपी

कार्तिकेय शर्मा- शेखपुरा एसपी

सुशांत कुमार सरोज- भागलपुर एसपी

आनंद कुमार- गोपालगंज एसपी

अजीत कुमार- गया एसएसपी

राजेश कुमार- कैमूर एसपी

आशीष भारती- रोहतास एसपी

हरिप्रसाद एस- नालंदा एसपी

धुरत सियाली- नवादा एसपी

निताशा गुड़िया- भागलपुर एसएसपी

शफीउल हक- मुंगेर डीआईजी

रंजीत मिश्रा -कार्मिक डीआईजी

मनु महाराज- छपरा डीआईजी

सुरेश प्रसाद चौधरी- पूर्णिया आईजी

विजय वर्मा-आईजी प्रशिक्षण

रत्न संजय कटियार-आईजी मॉर्डनाइजेशन

बच्चू सिंह मीणा-स्पेशल ब्रांच ADG

अनिल किशोर यादव-ADG कमजोर वर्ग

पारश नाथ -ADG कल्याण

डॉ कमल किशोर सिंह-अपराध अभिलेख ADG

सुनील कुमार-विशेष निगरानी इकाई ADG

नैय्यर हसनैन खान-आर्थिक अपराध इकाई ADG

रविन्द्र शंकरण-आतंकवाद निरोधक ADG

निर्मल कुमार आजाद-ADG रेल

शोभा अहोतकर- DG होमगार्ड

पिकनिक स्थलों में पिकनिक प्रेमियों की भीड़

नितुरिया : पुरुलिया जिला अंतर्गत नितुरिया प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्थलों तथा आसनसोल नगर निगम के दामोदर नदी किनारे स्थित विभिन्न पिकनिक स्थलों पर नए वर्ष के अवसर पर पिकनिक प्रेमियों की भीड़ एकत्रित हुई। 

    जानकारी के अनुसार नए वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को नितुरिया प्रखंड के गढ़ पंचकोट, ब्रिंचींनाथ धाम सहित अन्य पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ी। गढ़ पंचकोट में प्रशासन की ओर से लाउड स्पीकर, साउंड बॉक्स, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली पॉलिथीन की थैलियों आदि का व्यवहार निषेध रखा गया। पुलिस की चौकसी बनी रही। 

 इधर दामोदर नदी किनारे डिसरगढ़ मजार शरीफ एवं पूर्वांचल सहित अन्य पिकनिक स्थलों पर भी पिकनिक प्रेमियों की उपस्थिति रही। डिसरगढ़ मजार शरीफ स्थित पिकनिक स्थल पर पिकनिक प्रेमियों ने शांति पूर्ण ढंग से पिकनिक का आनंद उठाया। यहां छोटे खिलौने की दुकानों के अलावा भी खाने पीने, गुपचुप, चाट, इडली आदि की दुकानें लगाई गई थी। इसी बीच लोगों ने नदी में नव वर्ष पर नौका विहार तथा घुड़सवारी कर काफी लुत्फ लिया। 

    लोगों की सेवा के लिए सांकतोड़िया पुलिस की व्यवस्था यहां पाई गई। कोरोना के मद्देनजर पुलिस द्वारा मास्क की भी व्यवस्था की गई थी। हालांकि कोई लेता नजर नहीं आया। नए वर्ष का आनंद लेने आए लोगों में मास्क यदा-कदा ही पाया गया।  जैसे कि नए वर्ष के अवसर पर मास्क की कोई आवश्यकता ही ना हो।

नववर्ष के मौके पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन

नियामतपुर : सीतारामपुर अपर बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में नववर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में श्री श्री सार्वजनिक महाबीर समिति के तत्वावधान में मंदिर के मुख्य पुरोहित श्री राजीव रंजन पाण्डेय और श्री संजीव पाण्डेय के श्री मुख से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।

सभी भक्तों ने सुन्दरकाण्ड पाठ को सुना और प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर निर्मल गुप्ता मध्यदेशिया, संजय गुप्ता, अनिल साव, बिकास पाण्डेय, जय प्रकाश वर्णवाल, श्याम साव और अन्य सदस्यों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Thursday, December 31, 2020

था कठिन समय,वह बीत गया

जो आई एक महामारी थी

माना वह विपदा भारी थी
कुछ रोग दिया, कुछ शोक दिया
जीवन ऐसे हीं चलता है
भला कौन अमर बन रहता है?
जो प्रिय तुम्हारे छूट गए
जीवन से अपने रुठ गए
अब याद उन्हें कर रोना क्या
स्मृति भंवर में खोना क्या?
था कठिन समय,वह बीत गया!

जीवन था बंधन में बँधकर
घर में तुम अपने,थे घिरकर
कुछ समय मिला, कुछ ध्यान किया
कुछ वक्त कहां मिल पाता था
राही बस चलते जाता था
वो चेहरे तो मुर्झाने थे
जो अपनों में अनजाने थे
अब अपनों से पहचान बढ़ी
देखो शीतल यह हवा चली
थोड़ा सा कुछ तो जीत लिया
था समय कठिन, वह बीत गया!

मधु का प्याला था पास तेरे
सूखे रह गए पर अधर तेरे
थे साधन , क्या उपयोग किया?
जो पास तुम्हारे संचित है
कितने उस से हीं वंचित है
अब थोड़ा सा संतोष करो
जो साधन हैं, उपयोग करो
प्याले में थोड़ी हाला भर
मधु घट को थोड़ा खाली कर
साकी ने तुझको याद किया
था समय कठिन,वह बीत गया!

मिट्टी का तन, सोने का मन
यह नश्वर सा अपना जीवन
क्या तुमने जी भर इसे जिया?
अब मस्ती की इस धारा को
जीवन की नदी में बहने दो
कुछ तुम को अपना कहना है
औरों को भी कुछ कहने दो
संवाद नया,मनुहार नया
यह नया साल, उपहार नया
था कठिन समय, वह बीत गया!