Thursday, December 31, 2020

लच्छीपुर दुर्बार समिति में 70 जरूरत मंदो में स्वेटर एवं खाद्य सामग्री वितरण

नियामतपुर : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिशा रेड लाइट एरिया एन एन सी क्लब द्वारा लच्छीपुर दूरबार समिति में 70 जरूरतमंद बच्चों के बीच खाद्य सामग्री एवं स्वेटर का वितरण किया गया।

मौके पर दिशा एन एन सी क्लब के सदस्य विकास ने बताया कि यह कार्यक्रम मै अपने जीजा के पुण्यतिथि के अवसर में अपने क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर करता हूं। इस दौरान हमने दूरबार समिति में 70 जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर चादर एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया है इस ठंड में मुझे यह एहसास हुआ के जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर व चादर दिया जाए जिससे बच्चे ठंड से बच सकें।

मौके पर उपस्थित थे गौतम विश्वास, रवि घोष, मरजीना बीवी इत्यादि।

दिशा रेड लाइट क्षेत्र में लड़की का हुआ विवाह

नियामतपुर : आसनसोल जिला कुल्टी थाना अंतर्गत दिशा रेड लाइट एरिया में सासाराम से आई हुई लड़की प्रियंका कुमारी 18 वर्षीय का विवाह दिशा में रह रहे रोहित सिंह से हुआ। दिशा स्थित एनएनसी क्लब के सदस्य गौतम बिस्वास ने बताया कि प्रियंका कुमारी के माता पिता ने सासाराम से अपनी लड़की को दिशा लेकर के आए थे और यहां पर व्यवसाय करवाना चाह रहे थे किंतु दिशा में ही रह रहे रोहित सिंह को लड़की से प्रेम होने के कारण उसने यह कहा कि लड़की से मैं विवाह करना चाहता हूं उसके बाद इसकी जानकारी कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी को दी गई तो नियामतपुर फाड़ी ने लड़की से उसकी रजामंदी के विषय में पूछा तो लड़की ने कहा कि मुझे इस लड़के से विवाह करना है। जिसके बाद दिशा स्थित शीतला मंदिर में आज दोनों का शुभ विवाह सम्पन्न हुआ। दिशा के इतिहास में पहली बार ऐसा कार्य हुआ है कि कोई लड़की यहां पर देह व्यापार करने के लिए लाई गई किंतु वह लड़की देह व्यापार नहीं करके किसी के साथ अपना घर गृहस्ती बसाई हो। वहीं लड़की ने बताया कि मैं अपनी रजामंदी से यह विवाह कर रही हूं और मुझे खुशी है कि मेरे मां-बाप मुझे यहां पर व्यवसाय करने के लिए लाए थे किंतु मैं अपना परिवार बसा रही हूं। इसके लिए मैं बहुत प्रसन्न हूं।

मौके पर एनएनसी क्लब के सदस्य गौतम विश्वास, संजय सिंह, मोहम्मद चांद, बाबू मिश्रा, राजीव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

आसनसोल निगम द्वारा सब्जी विक्रेताओं में तिरपाल वितरण

बराकर : आसनसोल नगर निगम द्वारा लगातार क्षेत्र की समस्याओं के मद्देनजर अधिकारियों की टीम गली, मुहलल्लो तथा बाजारों का निरीक्षण कर लोगो की समस्याओं की जानकारी ले रहे है। अबिलम्ब कारवाई करते हुए समस्याओं का समाधान कर रहे है। गुरुवार को निगम कमिश्नर के आदेशानुसार निगम की टीम बस स्टैंड स्थित सब्जी मार्केट पोहुँची ओर सब्जी विक्रेताओं को प्लास्टिक का त्रिपाल बाँटा। इस दौरान टीएमसी के पूर्व पार्षद अजित बाउरी ने बताया कि पूर्व मे निरीक्षण करने आने वाली टीम के सदस्यों से सब्जी विक्रेताओ ने सिर पर तिरपाल ना होने की बात कही थी। जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए आज 17 सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को तिरपाल दिया गया। निगम के इस कार्य से सब्जी बेचने वालों मे काफी खुशी है ।इस अवसर पर अजित बाउरी के अलावे निगम के एस आई सुपुन मित्रा, अभियंता कुमार एवं बाबू के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे ।

Wednesday, December 30, 2020

गैस सिलेंडर मे आग लगने के कारण पुरा घर जलकर हो गया राख


महुआ (अनुमंडल संवाददाता राजेन्द्र सिह)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग स्थित बराँटी गांव निवासी पारस राय के घर मे संध्या करीव 8 बजे में खाना बनाने के क्रम मे अचानक गैस सिलेंडर मे आग पकड़ लिया जिससे  घर मे भयंकर आग लग गया  किसी ने  अग्निशमन को फोन पर सूचना दिया जबतक अग्निशमन गाड़ी पहुची तब तक पूरा घर जल कर खाक हो गया था उसके बाद अग्निशमन दस्ता ने अन्य घर जलने से बचा लिया है समाचार लिखे जाने तक क्षति हुई समान का आंकलन जारी था आग लगने से गांव में हड़कम्प मच गया था अग्निकांड स्थल पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हो गए कुछ देर के लिये सभी लोग भयभीत हो उडे किसी ने कह दिया कि सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है आपस मे ग्रामीण इधर से उधर भागने लगे। कुछ देर के बाद बराँटी थाना  अपने दस्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए थे।