Wednesday, December 30, 2020

कन्नौज के जलालपुर क्रासिंग के पास बेहोसी की हालत में पड़ी मिली छात्रा

 संवाददाता देवेश कटियार दैनिक अयोध्या टाइम्स कन्नौज ।कानपुर में कॉलेज जाते समय अगवा हुई इंटर की छात्रा बुधवार की सुबह कन्नौज में रेलवे क्रासिंग के पास बेहोशी की हालत में मिली। छात्रा का मंगलवार को कॉलेज से घर जाते समय कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया था। जलालपुर पनवारा रेलवे क्रॉसिंग के पास से बेहोशी की हालत में मिली छात्रा को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बुधवार सुबह जलालपुर पनवारा रेलवे क्रासिंग के पास ग्रामीणों ने छात्रा को बेहोश पड़ा देखकर पुलिस को जानकारी दी। इसपर सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह, एसएसआई विक्रम सिंह, महिला एसआई पारुल चौधरी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर छात्रा ने अपना पता बताया कि वह कानपुर के नई बस्ती मंधना की है। छात्रा का मेडिकल करने वाली डाक्टर ने दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की है।

छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह मंधना में बीपीएमजी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा है। मंगलवार को दोपहर ढाई बजे के करीब वह कालेज से घर जा रही थी। रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक ने उसे दबोच लिया और वैन में डाल लिया। इसके बाद इंजेक्शन लगाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं है। सीओ सिटी ने बताया कि किशोरी के माता पिता को बुलाया गया है।


तहसील महसी के सभी ग्राम पंचायतों में किसान चौपाल लगाकर किसानों को किया जा रहा है जागरूक

संवाददाता सूरज त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी

बहराइच। तहसील महसी ग्राम पंचायत करेहना पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधवपुरवा करेहना व प्राथमिक विद्यालय कोढ़वा में तहसीलदार महसी व थानाध्यक्ष हरदी ने किसानों को तरह तरह की योजनाओं और जागरूकता के बारे में समझाया। सर्वप्रथम में थानाध्यक्ष आरपी यादव ने किसानों से जानकारी लेते हुए पूछा कि किसी किसान को कोई समस्या जैसे चक मार्ग, नाली, खलिहान, श्मशान, रास्ता या अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप लोग बेहिचक बता सकते हैं। क्योंकि पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग अब गांव गांव में हर महीने में एक बार किसानों के साथ चौपाल लगाकर लोगों की समस्या को सुनेंगे। फिर तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा ने बारी बारी किसानों की समस्या को सुनते हुए बताया कि अब किसी किसान को कोई शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा और तुरंत समस्या का निस्तारण किया जाएगा और तहसीलदार ने किसानों के किसान सम्मान निधि की जानकारी के बारे में किसानों से पूछा तो कुछ ही किसान सम्मान निधि से वंचित मिले। जिनके बैंक खाते  से संबंधित और पंजीकरण निरस्त होने के कारण कुछ ऐसे किसान मिले जो सम्मान निधि से वंचित हैं। इसके लिए तहसीलदार महसी ने वेद प्रकाश सिंह सहायक विकास अधिकारी व संजीव कुमार कृषि तकनीकी सहायक को तुरंत आदेशित किया कि कोई भी किसान सम्मान निधि से वंचित नहीं रहना चाहिए। क्योंकि प्रधानमंत्री की यह पहल पात्र सभी किसानों के लिए है इसमें जरा भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए और तहसीलदार ने मृतक के वारिशान के विरासत के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को तुरंत निर्देशित किया कि किसानों की वरासत आनलाइन करवा कर रिपोर्ट लगाई जाए तथा कुछ ग्राम वासी जो प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं जिनके नाम सूची में अंकित हैं और उन्हें आवास नहीं मिला है। इसके लिए वीडियो महसी एस. पी. सिंह से जानकारी ली और उनके लिए बताया की बहुत ही जल्द आवास मुहैया करवा दिया जाएगा। ग्राम पंचायत मुरौवा के कुछ मतदाता जोकि ग्राम पंचायत मुरौवा का अधिकांश भाग आबादी गांव नदी में समाहित हो गया था। जिसके कारण अब वह कुछ वर्षों से ग्राम पंचायत टिकुरी में निवास करते हैं और बाढ़ व हर प्रकार की सरकारी अनुदान टिकुरी से ही पाते हैं। अब वह मतदाता की सूची में न तो मुरौवा में बचे न ही टिकुरी में इस विषय को तहसीलदार महसी ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करवा कर उचित कार्यवाही करने को कहा और बताया कि अगर किसी ने मतदाताओं के साथ खिलवाड़ किया। बिना उनकी मर्जी से काट पीट की तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर थाना हरदी उपनिरीक्षक आदित्य कुमार, उपनिरीक्षक संजय गौतम, व कांस्टेबल पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधवपुरवा करेहना के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय लेखपाल बाला प्रसाद पांडे, ग्राम प्रधान रमाकांत मिश्रा, अम्बरीष कुमार शुक्ला, खादिम रसूल व सैकड़ों की संख्या में किसान लोग मौजूद रहे।

ठिठुरन भरी सर्दी से काँपते लोग,नही गिर रहा तापमान का ग्राफ

 संवाददाता देवेश कटियार दैनिक अयोध्या टाइम्स कन्नौज पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अपने यहां देखने को मिल रहा है। आंकड़ों में तापमान का ग्राफ ऊपर-नीचे हो रहा है, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिल रही है।बुधवारको न्यूनतम तापमान छः डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिली। दिन में खिली मामूली धूप भी बेदम साबित हुई।

अब जबकि मौजूदा साल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। नया साल दस्तक देने को है। सर्दी का सितम कम नहीं हो रहा है। लगातार चल रही बर्फीली हवाओं से मौसम का मिजाज रोजाना तल्ख होता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का ही असर है कि यहां चलने वाली हवाओं में भी गलन महसूस की जा रही है। हालांकि दिन में धूप निकलती जरूर है, लेकिन उसकी नरमी से गलन भरी हवाओं पर फर्क नहीं पड़ता है। बुधवार को रिकॉर्ड के मुताबिक न्यूनतम तापमान 6.01 जबकि अधिकतम तापमान 20.08 डिग्री सेल्सिअस रहा।

लगातर पड़ रही सर्दी का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। इन दिनों नजला-जुकाम से जुड़े मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में ज्यादा तर लोग इसी बीमारी से परेशान दिख रहे हैं। कोल्ड डायरिया के भी मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टर उन्हें दवा के साथ एहतियात बरतने की भी हिदायत दे रहे हैं।


हुजूर यहां मुर्दे भी लेते हैं मजदूरी

दैनिक अयोध्या टाइम्स

गोंडा: सीएम योगी के शासन में धरातल पर भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है। जांच करने पहुंची टीम को मनरेगा कार्य में भारी अनियमितता करते हुए मुर्दों के नाम धन अदायगी कर दिया गया है।
जी हां वजीरगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हजरत पुर के गांव के मनरेगा कार्यों में हुए भारी भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं ।
बता दे कि अक्टूबर माह के 14 तारीख को शासन द्वारा नियुक्त ब्लॉक समन्वयक सोशल ऑडिट टीम वजीरगंज के हजरत पुर गांव पहुंची थी जहां जांच उपरांत जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर गोंडा को प्रेषित रिपोर्ट में कहा है कि ग्राम स्तरीय सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत हजरत पुर सोशल ऑडिट करने हेतु भ्रमण किया गया ग्राम पंचायत में एम आईएस डाटा के अनुसार 3 कार्य प्रस्तावित थे जिसकी सूचना सोशल ऑडिट टीम के अगले दिन दी जा चुकी है उक्त दिवस को कार्यस्थल पर एक भी श्रमिक उपस्थित नहीं थे उसके बावजूद मस्टर रोड संख्या 5540 में 7 श्रमिकों को 1407 रुपए अनियमित भुगतान किया गया है। जमीनी स्तर से वह गौशाला बंधा सुरक्षा हेतु चारागाह के चारों तरफ बंदा निर्माण कार्य जिसकी आईडी 3147 021 10 28/एल० डी०/95848 62558 2303 8657 में मस्टर रोल नंबर 5535 में अंकित श्रमिक रामकृपाल पुत्र राम शंकर जॉब कार्ड नंबर 149 ग्यारह कार्य दिवस एवं  5539 में मेही लाल पुत्र बदलू जॉब कार्ड नंबर 249 ग्यारह कार्य दिवस  दिखा कर 4422 रुपए अनियमित भुगतान किया गया  है। जबकी इनकी मृत्यु होने के उपरांत इनका जॉब कार्ड बीस मई दो हजार बीस को डिलीट कर दिया गया है।