संवाददाता देवेश कटियार दैनिक अयोध्या टाइम्स कन्नौज ।कानपुर में कॉलेज जाते समय अगवा हुई इंटर की छात्रा बुधवार की सुबह कन्नौज में रेलवे क्रासिंग के पास बेहोशी की हालत में मिली। छात्रा का मंगलवार को कॉलेज से घर जाते समय कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया था। जलालपुर पनवारा रेलवे क्रॉसिंग के पास से बेहोशी की हालत में मिली छात्रा को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बुधवार सुबह जलालपुर पनवारा रेलवे क्रासिंग के पास ग्रामीणों ने छात्रा को बेहोश पड़ा देखकर पुलिस को जानकारी दी। इसपर सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह, एसएसआई विक्रम सिंह, महिला एसआई पारुल चौधरी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर छात्रा ने अपना पता बताया कि वह कानपुर के नई बस्ती मंधना की है। छात्रा का मेडिकल करने वाली डाक्टर ने दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की है।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह मंधना में बीपीएमजी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा है। मंगलवार को दोपहर ढाई बजे के करीब वह कालेज से घर जा रही थी। रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक ने उसे दबोच लिया और वैन में डाल लिया। इसके बाद इंजेक्शन लगाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं है। सीओ सिटी ने बताया कि किशोरी के माता पिता को बुलाया गया है।