Wednesday, December 30, 2020

चंबल के ‌बीहड से चल रहा देश भर में साइबर ठगी का कारोबार,साइबर सैल ने पुलिस की मदद से किया भांडा फोड 8 गिरफ्तार, 23 मोबाइल, 14 सिमकार्ड, 1 लैपटॉप बरामद

जैतपुर । खेडा राठौर में चंबल के बीहड के पास के गांव मझटीला से देश भर में साइबर ठगी का कारोबार चल रहा था। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड से लेकर यूपी के विभिन्न जिलों तक नौकरी, स्पा सर्विस, फ्रेंडशिप क्लब, वर्क फ्रॉम होम, इण्टरनेट बिल में छूट, रिवार्ड पाइण्ट को कैश कराने का खेल चलाया जा रहा था। खेडा राठौर, बाह, पिनाहट पुलिस की मदद से साइबर सैल ने ठगी के कारोबार का भांडाफोड करते हुए 8 शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके पास से 23 मोबाइल, 14 सिम कार्ड, 1 लैपटॉप बरामद किया है। सोशल साइट्स, अखबारों, जस्ट डाइल आदि पर विज्ञापन के जरिए मैनेजर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइनमैन, स्पा सर्विस, वर्क फ्रॉम होम, पार्ट टाइम जॉब, इण्टरनेट के बिल में छूट देने, रिवार्ड प्वाइंट को कैस कराने का लालच देकर पेटीएम, गूगलपे, फोनपे, भारतपे, क्यूआर कोड स्कैन आदि के जरिए बेरोजगार युवकों को ठगी का शिकार बना रहे थे। साइबर सैल ने खेडा राठौर, बाह और पिनाहट पुलिस के साथ  को छापा मारकर साइबर ठगी के इस खेल का भांडाफोड कर दिया है। पुलिस ने खेडा राठौर के मझटीला गांव के मुख्य सरगना नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले प्रेम सिंह पुत्र नंदराम, सतीश पुत्र रामरूप, दयानंद पुत्र नेतराम, गेंग के सदस्य सचिन पुत्र नेकराम, सनी पुत्र जयवीर सिंह, श्रीकिशन पुत्र किशोरीलाल, पार्ट टाइम गैंग के सरगना सुनील पुत्र रामरूप, इण्टरनेट बिल में छूट देवकिशन पुत्र किशोरीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि चन्द्रपाल पुत्र श्रीकिशन, दिनेश पुत्र वेदराम, अमिताभ पुत्र ज्ञान सिंह, उमेश पुत्र रामस्वरूप मौके से भागने में कामयाब हो गये। मामले में खेडा राठौर थाने में केस दर्ज किया गया है। पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में साइबर सैल प्रभारी सुल्तान सिंह, एसओ खेडा राठौर प्रेम सिंह, एसओ पिनाहट अमित कुमार, एसआई अरुण भाटी,  विजय तोमर, बबलू कुमार, इंतजार सिंह, जितेन्द्र कुमार, संजेश, हितेश, विकास, विपिन, सुमित, प्रवेश, अमन, कुल्दीप, दुर्गेश आदि शामिल रहे।


ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने स्कूली छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत

पिनाहट ।जैतपुर के सैनिक इंटर कॉलेज में दो दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया ।स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दो दिवसीय विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्कूली छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। 

        जानकारी के अनुसार बुधवार को जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र के सैनिक इंटर कॉलेज जैतपुर में दो दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया ।28 दिसंबर से शुरू हुए विज्ञान मेले का 30 दिसंबर को समापन किया गया ।विज्ञान मेले के समापन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने स्कूली छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नौ जवान देश का भविष्य होता है। आज लड़कियां भी लड़कों की बराबरी कर रही है। बाह क्षेत्र में कई ऐसी प्रतिभाओं ने जन्म लिया है जो देश व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने कार्यक्रम के समापन के बाद दो दिवसीय विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया ।इस मौके पर थाना प्रभारी जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह ने प्रदेश सरकार की महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा की भी जानकारी दी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत सिंह ने की। 
         इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अजमेर सिंह तोमर, कैप्टन भरत सिंह परिहार, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिववीर सिंह भदौरिया ,कैलाश सिंह गुर्जर ,रामशरण परिहार, नंदू भदौरिया ,मुकेश कुमार ,लल्ला गुर्जर ,कॉलेज के प्रबंधक जगदीश सिंह भदौरिया ,प्रधानाचार्य जगबीर सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

9 के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट, साढे चार लाख के बकाये पर 17 कनेक्शन काटे

 बाह। मंगलवार को जरार बिजली घर के फरैरा गांव में उपखण्ड अधिकारी धर्मेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। 4 को कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकडा। 5 बडे बाकीदार कनेक्शन काटने के बाद भी बिजली चोरी करते हुए मिले। सभी के खिलाफ जेई नीरज कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जबकि छापेमारी के दौरान साढे चार लाख के वकाये पर 17 कनेक्शन काटे गये है। छापामार टीम में जेई नीरज कुशवाह, लाइनमैन जितेन्द्र कुमार, गब्बर सिंह आदि मौजूद रहे। एसडीओ ने उपभोक्ताओं को अ‌सुविधा से बचने के लिए बकाये बिल का भुगतान किये जाने का आहवान किया है।


औषधीय पौधों से महकेगा सीएचसी का हर्बल गार्डन, मरीज और तीमारदारों को बताई जायेगी आयुर्वेदिक उपयोगिता

बाह। आयुर्वेद को बढावा देने के लिए बाह सीएचसी में हर्बल गार्डन विकसित किया गया है। गार्डन में रोपे गये औषधीय पौधों के आयुर्वेद के लिहाज से विभिन्न रोगों के उपचार में उपयोगिता यहां आने वाले मरीज और तीमारदारों को समझाई जायेगी। बाह सीएचसी में हर्बल गार्डन में सुरक्षा घेरा बना कर औषधीय पौधों तुलसी, ब्राह्मी, चिरायता, अडूसा, नीम, आंवला, दूवघास, बहेरा, अर्जुन, सतावर, चिरचिटी आदि रोपे गये है। डा0 पुष्पेन्द्र शर्मा, डा0 जुबेर, अजीत कुमार सिंह, संजय बघेल, मयंक भदौरिया ने मेहनत कर इसे विकसित कराया है। अधीक्षक डा0 जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि हर्बल गार्डन में विकसित पौधों की रोग निदान में औषधीय उपयोगिता यहां आने वाले मरीज और तीमारदारों को बताई जायेगी।  आयुर्वेद का स्टाफ देहात के लोगो को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित ‌करेगा।