किसानों से करेंगे संवाद।
Wednesday, December 30, 2020
प्रसपा की 5 से गांव गांव पांव पांव यात्रा, बाह विधानसभा में गांव गांव लगेगी चौपाल,प्रसपाई
नगरपालिका की बोर्ड की बैठक हुई सम्पन्न
स्योहारा दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता साजिद मलिक /आज नगरपालिका मीटिंग हॉल में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व इओ एपी पांडे ने की।साथ ही सभी सभासद भी मौजूद रहें
बैठक में 14 अक्टूबर को हुई बोर्ड की बैठक की पुष्टि के अलावा केंद्रीय सरकार के भवनों प्रभार की देयता पर विचार व 15वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के अंतर्गत शासन के निर्देशो के क्रम में मानकनुसार कार्ययोजना बनाकर डीएम को भेजे जाने के पर सहमति के अलावा चिन्हित स्थानों पर परशुराम व पूर्व चेयरमैन जहीरुद्दीन के नाम पर स्वागत द्वार बनाने पर सहमति टेंकरो की मरम्मत/रंगाई पुताई पर सहमति जताई गई।
इस मौके पर नसीम ज़फ़र,यासीन उर्फ भोलू, राधा रानी ,सुभद्रा,इरफान,सनी,रस्तोगी,जयशंकर शर्मा,इकरामुद्दीन सहित सभी सभासदो के अलावा नामित सभासद,व प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह, जेई सागर आदि भी रहे।।
हास्य मज़ाहिया शायर हाजी अरमान स्योहारवी का लम्बी बीमारी के चलते इंतकाल
किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : गजेंद्र सिंह
स्योहारा। दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता शरीफ मलिक /दिल्ली में चल रहा है किसान आंदोलन में शहीद किसानों को स्थानीय किसानों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। किसान नेता ने सरकार पर किसानों पर अत्याचार करने में हठधर्मिता करने का आरोप लगाया।
दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए दो दर्जन से अधिक किसानों की मृत्यु पर क्षेत्र भर के किसानों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार पर कृषि कानून थोपे पर जाने का आरोप लगाया। दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह टिकैत ने फोन पर बताया कि सरकार किसानों पर अत्याचार भी जुल्म कर रही है वह दिन दूर नहीं जो केंद्र की सरकार मुंह के बल गिरेगी। किसानों पर अत्याचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों को काला कानून लागू कर शोषित किया जा रहा है। हम तब तक अपनी जगह से नहीं हटेंगे जब तक सरकार अपने इस काले कानून को वापस नही लिया जाएगा। उन्होंने सरकार पर अनदेखी करने व किसानों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के गग्राम मिठठेपुर, जटनंगला, किवाड़, मेवानवादा आदि ग्राम में शोक सभा कर किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह, त्रिवेंद्र सिंह, पोखर सिंह, सत्यवीर सिंह, अवनीश कुमार, अमित चौधरी, इमरान खान आदि उपस्थित रहे।